मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

IPL 2025 ऑरेंज और पर्पल कैप - करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क नंबर दो पर

जानें IPL 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीन खिलाड़ी कौन हैं

Mitchell Starc got rid of Ishan Kishan, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Visakhapatnam, IPL 2025, March 30, 2025

Mitchell Starc ने करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया  •  BCCI

रविवार को हुए डबल हेडर के बाद पर्पल कैप तालिका में नए नंबर 2 और नंबर 3 पर खिलाड़ी आए हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया।
IPL 2025 में 11 मैचों के बाद नौ विकेट लेकर नूर अहमद इस सूची में अपना शीर्ष स्थान बरक़रार रखते हैं। RR के ख़‍िलाफ़ CSK की हार के बावजूद नूर ने एक बार फिर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 28 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़‍िलाफ़ मैच में उन्होंने एमएस धोनी की तेज़ स्टंपिंग की मदद से RCB के ओपनर फ़‍िल साॅल्ट को 32 रन पर आउट किया। इसके बाद उन्‍होंने 31 रन पर विराट कोहली और लियम लिविंगस्‍टन के विकेट लिए। चेन्नई में MI के ख़‍िलाफ़ शुरुआती मैच में नूर ने प्लेयर ऑफ़ द मैच प्रदर्शन में 18 रन देकर चार विकेट लिए।
मिचेल स्टार्क ने SRH के ख़‍िलाफ़ DC के मैच में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ T20 आंकड़े हासिल करने के बाद शीर्ष तीन में प्रवेश किया। एक ख़तरनाक शुरुआती स्पेल में उन्होंने पावरप्ले में ख़तरनाक ट्रैविस हेड, इशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट किया। वह 18वें ओवर में वापस आए और हर्षल पटेल और वियान मुल्डर को आउट करके 35 रन देकर 5 विकेट लिए। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़‍िलाफ़ DC के सीज़न के पहले मैच में उन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अब उनके पास कुल आठ विकेट हैं।
CSK के ख़लील अहमद शुक्रवार को RR के ख़‍िलाफ़ 38 रन देकर 2 विकेट लेकर गेंदबाज़ी सूची में शीर्ष तीन में शामिल हो गए। पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल को 4 रन पर आउट करने के बाद ख़लील ने जोफ़्रा आर्चर को शून्य पर आउट किया। मुंबई इंडियंस के ख़ि‍लाफ़ पहले मैच में उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट लिए और उसके बाद RCB के ख़‍िलाफ़ 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
निकोलस पूरन अभी भी DC के ख़‍िलाफ़ 30 गेंदों में 75 और SRH के ख़‍िलाफ़ 26 गेंदों में 70 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पहले मैच में वह दूसरी पारी में ओर दूसरे मैच में पहली पारी में बल्‍लेबाज़ी करने आए। वह दो पारियों में 13 छक्‍के लगाकर भी सबसे आगे हैं और इस समय किसी का स्ट्राइक रेट 258.92 से ज़्यादा नहीं है।
ऐसा लग रहा है कि बीसाई सुदर्शन तेज़ी से रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन वे ऐसा कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने IPL 2025 में अपनी दो पारियों में किया है। उन्‍होंने इस समय आठ छक्कों के साथ 167.07 की औसत से रन बनाए हैं। इससे वे स्ट्राइक-रेट की तालिका में शीर्ष पर तो नहीं पहुंच पाते, लेकिन दो पारियों में उनके 137 रन ने उन्हें ऑरेंज कैप तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। गुजरात टाइटंस के सीज़न ओपनर में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़‍िलाफ़ सुदर्शन ने 74 रन बनाए और MI के खिलाफ 63 रन बनाए। दोनों बार वह ठीक 41 गेंदों तक टिके रहे। शीर्ष क्रम में GT के लिए यह अच्छे संकेत हैं।
ट्रैविस हेड ने DC के ख़‍िलाफ़ 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष तीन में प्रवेश किया है, जिससे उनके तीन मैचों में 136 रन हो गए हैं। RR के खिलाफ 67 रन बनाने के बाद, उन्होंने LSG के ख़‍िलाफ़ 47 रन बनाए, लेकिन DC के ख़‍िलाफ़ स्टार्क ने उन्हें शांत रखा।