हवा में है गेंद और दूसरे प्रयास में लपक लिया मलिंगा ने, पहली बार में कैच छिटक गया हाथ से लेकिन दूसरे बार में आगे की ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया, लेग साइड में खेलने गए थे राणा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लिया और ऑफ साइड में प्वाइंट की दिशा में हवा में खड़ी हो गई और मलिंगा खुद दौड़कर कैच लपकने के लिए गए
SRH vs KKR, 68वां मैच at दिल्ली, IPL, May 25 2025 - मैच का परिणाम
रेट करने के लिए टैप करें
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
हाइनरिक क्लासन - सीज़न की शुरुआत हमारे लिए अच्छी नहीं हुई लेकिन अंतिम चरण में हमने अच्छी वापसी की। इस सीज़न मैंने कई बार अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें भुना नहीं पाई लेकिन आज आख़िरकार एक बड़ी पारी आई। आज बाउंड्री छोटी थी और मैंने सीधा खेलने की कोशिश की। मैंने लेंथ को जज करने के लिए काफ़ी मेहनत की है, मैंने नेट्स पर काफ़ी अभ्यास किया है।
हाइनरिक क्लासन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
पैट कमिंस, कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद - यह अंत सुखद रहा। अंतिम चरण में काफ़ी चीज़ें अच्छी हुई हैं। हमने इस चरण में दिखाया कि हम एक बहुत मज़बूत टीम हैं। हमने इस पर चर्चा की थी कि कई बार ऐसी विकेट भी होंगी जहां हम 250 से अधिक स्कोर बनाएंगे तो कभी 170 वाली विकेट मिलेगी।
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - उन्होंने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की, हमने कुछ ख़राब गेंदें भी की लेकिन उन्होंने मौक़े को पूरा भुनाया इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है। हमने स्लोअर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन हम अपनी योजनाओं को पूरी तरह से अमली जामा नहीं पहना पाए। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, यह लीग काफ़ी कठिन है। लेकिन हमारे पास कई मौक़े भी आए थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं पाए। हमारे पास ऐसे मौक़े आए थे जिन्हें हम भुनाते तो अंक तालिका में पहले या दूसरे स्थान पर भी रह सकते थे। लेकिन हमें पछतावा नहीं है, हम अपनी ग़लतियों से सबक लेकर आगे बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
11.17 pm पिछले सीज़न की दो फ़ाइनलिस्ट के बीच आज का मुक़ाबला था और सनराइज़र्स हैदराबाद ने जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने अभी भी कई सवाल हैं जिनके जवाब उन्हें अगले सीज़न से पहले तलाशने हैं। इस मैच में जीत के हीरे हाइनरिक् क्लासन रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली और वह IPL इतिहास में संयुक्त तौर पर तीसरा सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बने। क्लासन की पारी की बदौलत हैदराबाद ने इतना विशालकाय स्कोर खड़ा कर लिया था जिसका पीछा करने असंभव के बराबर था। गेंदबाज़ी में ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने काफ़ी प्रभावित किया।
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट गेंद और उसे पुल का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास, कॉट बिहाइंड की अपील को अंपायर ने नकारा, और रिव्यू ले लिया कमिंस ने, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद और बल्ले के बीच में गैप है, उन्होंने अल्ट्रा एज से भी पुष्टि की, यानी मलिंगा को दोबारा गेंद डालने आने होगा
धीमी गति की शॉर्ट गेंद और उसे पुल का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास एक टप्पा में और अंपायर ने ओवर की पहली चेतावनी दी
धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में पुल किया और फील्डर ने दायीं ओर दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
ओवर द विकेट
ऑफ स्टंप के हल्का बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और ऑफ स्टंप के एकदम करीब से गई, कीपर ईशान किशन भी गेंद को नहीं रोक पाए
धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास एक टप्पा में
राउंड द विकेट
धीमी गति की शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डिफेंड का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगकर ऑफ साइड में लुढ़की, लेग बिफोर की दबी हुई अपील और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट, टीवी अंपायर ने देखा कि वैभव अरोड़ा का पैर हवा में ही था इसलिए उन्हें जाना होगा पवेलियन, उनागकट ने गेंद पकड़ते हुए सटीक निशाना लगाया था
शॉर्ट गेंद पटकी हुई और उसे पुल किया लेकिन डीप में लपके गए अभिनव मनोहर के हाथों मनीष पांडे, संपर्क अच्छा नहीं हुआ क्योंकि गेंद पड़ने के बाद हल्का बाहर की ओर भी निकली और टॉप एज लेकर गेंद डीप मिडविकेट की दिशा में चली गई
धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास एक टप्पा में
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला एक टप्पा में
गेंद बदली जा रही है, उनादकट आक्रमण पर
फिर से शॉर्ट गेंद लेकिन इस बार मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे बैकफुट से मिडविकेट की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास एक टप्पा में, अंपायर ने भी अपने हाथ खोल लिए और गेंद दोबारा डालनी होगी हर्षल को
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद पर पुल किया लॉन्ग ऑफ की ओर एक टप्पा में
फुलर गेंद और जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की ओर उठाया और बटोर लिए आधे दर्जन रन, ऑफ कटर गेंद डाली थी हर्षल ने
एक बार फिर पुल का प्रयास और एक बार फिर धीमी गति की शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद पर बीट हुए
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास एक टप्पा में
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, हर्षित अपने स्टांस से हटे थे रूम बनाकर खेलना चाहते थे
हर्षल पटेल ओवर द विकेट
एक बार फिर लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा है, धीमी गति की शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और इस बार चढ़कर मारा और साइट स्क्रीन की ओर गेंद को भेजा
लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा और मनीष पांडे ने जड़ा एक और छक्का, मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और खड़े खड़े खेला पांडे ने
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | |
टॉस | सनराइज़र्स हैदराबाद, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.15, Second Session 21.15-22.45 |
मैच के दिन | 17 मई 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 5.3 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 6.5 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | सनराइज़र्स हैदराबाद 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 19 • KKR 168/10