शार्दुल ने मैच और गिल का दिल जीत लिया है! अक्रॉस आकर स्कूप करना चाहते थे, शार्दुल ने यॉर्कर गेंद की, इसी का पूरे भारत को इंतज़ार था, मिस कर गए ब्रेसवेल और अंपायर अनिल चौधरी ने उंगली खड़ी कर दी, ब्रेसवेल ने रिव्यू की मांग की लेकिन फैसला आने से पहले ही वह गिल के साथ हाथ मिला रहे थे, जिसका मतलब था कि वह जानते थे कि आउट हैं, ग़ज़ब का मैच रहा यह
भारत vs न्यूज़ीलैंड, पहला वनडे at Hyderabad, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, Jan 18 2023 - मैच का परिणाम
ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर के बीच 162 रन की साझेदारी वनडे में 7th विकेट के लिए न्यूज़ीलैंड के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने जैकब ओरम और नील ब्रूम के 123 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
चलिए आज के लिए इतना ही, मिलते ही हैं फिर अगले मुक़ाबले में, तब तक के लिए दीजिए हमें इजाज़त। टा...
शुभमन गिल, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मैं जो चाहता था उसे करने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। मैं तेज़ बल्लेबाज़ी करना चाहता था लेकिन कई बार विकेट गिरने के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते। मैंने सोचा अंत बड़े शॉट्स खेलते हैं। जब गेंदबाज टॉप पर हों, तो आपको उन्हें दबाव में लाना होता है नहीं, तो वे आसानी से डॉट बॉल करते हैं। मैंने सिंगल और बाउंड्री हासिल करने और उन्हें दबाव में लाने की कोशिश की। 46वें या 47वें ओवर में छक्के लगाने से पहले मैं 200 के बारे में नहीं सोच रहा था। छक्के लगाने के बाद मुझे लगा कि मैं दोहरा शतक बना सकता हूं।
रोहित शर्मा: ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से ब्रेसवेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण साबित होगी। ग़बज प्रहार कर रहे थे। जब हमने उनके पांच विकेट गिरा दिए, तो हमें पता था कि हम हावी है जब तक कि कुछ हमारे हाथ से निकले नहीं। और वही हुआ। लेकिन हम लाइट के अंदर और ओस के साथ गेंदबाज़ी करने के ख़तरे को जानते थे। मैंने टॉस के दौरान ही कहा था, हम इस तरह की चुनौती चाहते हैं। गिल को बल्लेबाज़ी ज़बरदस्त थी। काफ़ी बढ़िया बड़े शॉट्स और ज़्यादा हवाईं शॉट्स नहीं।
टॉम लेथम: ब्रेसवेल की लाजवाब पारी थी। मैच की स्थिति को देखते हुए ऐसी पारी खेलना, जिसमें टीम को जीत के लिए चार गेंदों पर 12 रनों की ज़रूरत थी, इस स्थिति में लाना लाजवाब था। जीत की दहलीज़ नहीं पार करने पर निराशा हुई। बड़े लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम दबाव में थी लेकिन यह कमाल था। आप माने या ना माने हमने पहले ऐसा करते हुए उसे देखा है। उम्मीद है कि हम अगले मैच के लिए इससे आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं।
माइकल ब्रेसवेल: हम बस ख़ुद को एक मौक़ा देने की कोशिश कर रहे थे, हम एक साझेदारी बनाने में क़ामयाब रहे लेकिन दुर्भाग्य से यह पर्याप्त नहीं था। यह मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर के शुरआती दिन हैं, लिहाज़ा मेरे पास इन गेंदबाज़ों के ज़्यादा फ़ुटेज नहीं हैं, लेकिन मैं यह फ़ील करने की कोशिश करता हूं कि वे क्या गेंदबाज़ी करते हैं। एक बार जब मिच (सैंटनर) और मैं सेटल हो गए , तो हम जीतने के बारे में बहुत ज़्यादा बात नहीं कर रहे थे, हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे और ख़ुद को एक मौक़ा देना चाहते थे।
9:50pm क्या यादगार मुक़ाबला रहा यह। वनडे क्रिकेट सबसे बेहतरीन मुक़ाबलों में इसे ज़रूर गिना जाएगा। जो लोग कहें कि वनडे का रोमांच चला गया है, उनको यह मैच याद दिला दीजिएगा। एक समय 131 रन पर छह विकेट गंवा चुकी न्यूज़ीलैंड बड़ी हार की तरफ़ बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय सरज़मीं पर पहली बार खेल रहे माइकल ब्रेसवेल ने सैंटनर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी कर भारतीय ख़ेमे में खलबली मचा दी थी। लोकल ब्वॉय मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को तोड़कर मैच को अपनी तरफ़ खींचने का प्रयास किया पर ब्रेसवेल एक छोर से लगे रहे। ऐसा लग रहा था शुभमन गिल पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनका दोहरा शतक भी अपनी टीम के लिए काफ़ी साबित नहीं होगा, लेकिन शार्दुल ने आख़िरी ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेसवेल को आउट कर हैदराबाद और हर जगह मौजूद भारतीय प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।
Mustafa Moudi : "यह सबसे प्रतिस्पर्धी ODI है जिसमें एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक बनाया है। बाकी सभी टीमों ने आसानी से अपनी हार स्वीकार कर ली। इस मैच को इतना मनोरंजक बनाने के लिए धन्यवाद ब्रेसवेल !!"
Prahlad: "अंत भला तो सब भला, और अंत मे गिल के 3 छक्के ही काम आए। मज़ा आया, और ये मज़ा हर मैच में दे देते रहे।"
ब्रेसवेल पगबाधा आउट दिए गए हैं, उन्होंने रिव्यू लिया है, लेकिन वह आउट लग रहे हैं
ऑफ स्टंप की ओर हट रहे ब्रेसवेल को पटकी हुई गेंद की शार्दुल ने, पुल करने गए, लेकिन गेंद काफी ऊपर, वाइड
पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेज दिया है ब्रेसवेल ने! गिल के चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती है, रोहित नाराज, ऑफ़ स्टंप के बाहर धीमी लेंथ गेंद पर पॉजिशन में आए और उठा कर स्टैंड में दे मारा
शार्दुल पर आख़िरी ओवर में 20 रन बचाने की ज़िम्मेदारी। थर्डमैन,फाइनलेग ऊपर
छोटी गेंद पर पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में, सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे, हार्दिक ने बढ़िया ओवर निकाला
ऑफ स्टंप के आसपास फुल गेंद पर बड़े शॉट के लिए गए ब्रेसवेल, संपर्क बढ़िया नहीं, लॉन्ग ऑफ से पहले गिरी गेंद, सिंगल मना किया
ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को दिशा दे दी प्वाइंट की ओर, वहां खड़े विराट ने चीते की तरह डाइव लगाकर ब्रेसवेल के स्ट्राइक से दूर रखना चाहा, लेकिन गेंद उनके हाथ से हल्का छिटकी, उसी में भाग पड़े सिंगल
आज मोहम्मद सिराज द्वारा लिए गए चार विकेट हैदराबाद के इस मैदान पर किसी गेंदबाज़ द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज़ी प्रदर्शन है। इसे कहते हैं शानदार घर वापसी!!!
हार्दिक ने फ़र्ग्युसन को चलता कर दिया है! ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गेंद थी, फ़र्ग्युसन ने बल्ला चलाया लेकिन काफी दूर थे, लॉन्ग ऑफ पर दबाव में बढ़िया कैच
पैड पर फुल टॉस गेंद, स्कूप के लिए तैयार खड़े ब्रेसवेल बड़ा शॉट मिस कर गए, डीप स्क्वयेरलेग पर सिंगल मिलेगा
अंदर आती लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर टहलाया, ब्रेसवेल स्ट्राइक पर
ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को डीप थर्ड के ऊपर से भेजा है आधा दर्जन रनों के लिए, शमी ने पटकी थी गेंद और ब्रेसवेल ने अपर कट कर दिया
फुल गेंद, लॉकी ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन अंदरूनी हिस्से पर लगकर पैड पर लगी गेंद, रन के लिए भागे ब्रेसवेल, अगर शमी स्ट्राइक एंड पर मार देते तो रन आउट हो जाते ब्रेसवेल
छोटी गेंद को अटपटे अंदाज में लॉन्ग ऑफ पर खेला
क्या कमाल का शॉट जड़ा है ब्रेसवेल ने! ऑफ स्टंप के बाहर गए और लेंथ गेंद को शॉर्ट फाइनलेग के ऊपर से स्कूप कर दिया, अंपायर ने चेक किया कि छक्का है या चौका? एक टप्पे में गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर गई थी
लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ पीछे, प्वाइंट ऊपर
फुल गेंद, लॉन्ग ऑफ के पास खेला, ब्रेसवेल के स्ट्राइक पर लेकर आए
लॉकी फर्ग्युसन भी चौके लगा रहे हैं, ख़राब गेंद थी, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, हाथ खोलने का मौका और प्वाइंट के ऊपर से भेज दिया, रोहित निराश इस गेंद से
शमी आए हैं
धीमी शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, क्रॉस खेलने गए, चूके
डीप बैकवर्ड स्क्वेयरलेग फील्डर के ऊपर से भेज दिया है ब्रेसवेल ने! छोटी गेंद के लिए चार फील्डर डीप में लगाए गए हैं, लेकिन लंबे ब्रेसवेल ने पुल किया, बल्ले के बीचोंबीच नहीं लगने के बावजूद छक्के के लिए गई गेंद
लेग स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद, वाइड
Mustafa Moudi : "प्रिय भारतीय गेंदबाज़, कृपया इस लक्ष्य का बचाव करने में हमारी मदद करें। शुभमन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के बाद, मैं नहीं चाहता कि वह हारने वाले पहले डबल सेंचुरियन बनें !!"
लगातार उंगलियां फेर रहे हैं हार्दिक, इस बार छोटी गेंद पर, पुल करने गए ब्रेसवेल, लेकिन चूक गए
ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी लेंथ गेंद पर प्वाइंट की ओर दिशा दिखा दी
1W | ||||
3W |
1W | ||||
1W | ||||
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद | |
टॉस | भारत, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | भारत आगे 3-मैच की सीरीज़ 1-0 |
मैच नंबर | वनडे नं. 4507 |
मैच के दिन | 18 जनवरी 2023 - दिन-रात का मैच (50-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |