लेंथ गेंद लेग स्टंप पर और उसे मिलर ने टहला दिया डीप स्क्वायर लेग की तरफ इस सीरीज़ की लगातार दूसरी जीत के लिए, साउथ अफ़्रीका ने अब इस सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है
भारत vs साउथ अफ़्रीका, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Cuttack, IND v SA, Jun 12 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मिलते हैं अगले मंगलावर को अगले टी20 में तब तक लिए अपना ख़याल रखें। शुभ रात्रि।
हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
विपिन त्रिपाठी: "पिछले मैच में कान्फ्रेस मीटिंग में बॉलर्स ने हार की जिम्मेदारी ली। आज श्रेयस को ये काम करना पड़ेगा क्योंकि भुवी ने आज मस्त स्पेल डाला है।"
ऋषभ पंत: पहले सात-आठ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन दूसरे चरण में हम अपनी योजनाओं के मुताबिक गेंदबाज़ी नहीं की। हम 10-15 रन पीछे रह गए थे। मध्य ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की। लेकिन हम आगे सुधार करेंगे और आख़िरी तीन मैच जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।
डेविड मिलर : एक शानदार जीत, यह थोड़ा मुश्किल विकेट था। हम मुसीबत में थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की। क्लासेन की पारी शानदार रही। यह ट्रैक अपना खेल खेलने के लिए था, आप अपना विकेट बचाकर रखने की चिंता नहीं कर सकते। [इस सतह पर] आप कभी भी निश्चित नहीं होते कि आपको आगे जाना है या पीछे जाना है। यह सब सीधे खेलने और विकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोचने के बारे में था। मेरे लिए छठे नंबर पर जाने का फैसला कोच और कप्तान का था। उन्होंने मुझे अंतिम 10 के लिए रोक दिया था, लेकिन क्लासेन ने एक शीर्ष पारी खेली। भारत में जीतना बहुत कठिन है, लेकिन हमें अभी भी काफ़ी मेहनत करनी है। हम सही रास्ते पर हैं लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
शशांक: "ये हार अगर सीरीज हार में बदली तो कहने को तो टीम की हार होगी लेकिन हारेंगे चयनकर्ता...आराम करा कर क्या बदलेंगे...जब वापसी में उन्हें खेलना ही है.. मैं इस मसले पर अलग मत रखता हूं, भविष्य की टीम तैयार करना भी बेहद ज़रूरी है, कुछ ही महीने में टी20 विश्व कप भी है। साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम की भी ज़रूरत थी। ज़ाहिर है नई टीम के साथ खेलने का कोई एक कारण नहीं है। लेकिन इन दोनों मुक़ाबलों में इस टीम ने उतनी बुरी क्रिकेट भी नहीं खेली है। आपको साउथ अफ़्रीका की बल्लेबाज़ी की भी दाद देनी होगी।
10.25 PM पावरप्ले में तीन झटके मिलने के बाद भी भारतीय टीम ने इस मुक़ाबले पर अपनी पकड़ को खो दिया। भुवनेश्वर की धारदार स्पेल के बाद मध्य ओवरों में क्लासेन और कप्तान बवूमा ने साउथ अफ़्रीका की पारी को संभाल लिया। जब तक चहल बवूमा को आउट करते तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। हालांकि ऐसा नहीं था कि मैच पूरी तरह से समाप्त हो गया था लेकिन क्लासेन ने चहल के ओवर में तीन शिकार कर मैच को साउथ अफ़्रीका के पलड़े में पूरी तरह से झुका दिया।
श्रेयस अय्यर आए हैं गेंदबाज़ी करने, राउंड द विकेट लेंथ गेंद को बैकफुट से जाकर कट किया मिलर ने कवर की तरफ
रबाडा नए बल्लेबाज़
चौथा विकेट चटकाया है भुवनेश्वर ने, लेंथ गेंद की मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में, ऑन द अप खेलने गए और गच्चा खा गए पार्नेल गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से लगकर पार्नेल की विदाई संदेश लेकर आई
लेंथ गेंद को मिडिल स्टंप की लाइन से खेला वापस भुवनेश्वर के पास
लेंथ गेंद को खेल दिया डीप स्क्वायर लेग की तरफ, सीमारेखा पर फील्डर तैनात है इसलिए सिंगल ही मिलेगा
राउंड द विकेट आकर फुलर गेंद की जिसे कवर की तरफ खेलते ही भाग पड़े विकेट पर थ्रो ज़रूर लगा लेकिन पार्नेल अपने छोर पर पहुंच चुके थे
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर और उसे वापस खेल दियान पार्नेल ने भुवनेश्वर के पास
भुवी आए हैं अपने आख़िरी ओवर के साथ, लेंथ गेंद की ऑफ स्टंप पर और मिलर ने उसे सिर्फ़ पुश कर दिया डीप कवर की तरफ सिंगल के लिए
बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते, लेंथ को खींचा और धीमी गेंद की क्लासेन ने लॉन्ग ऑन को क्लियर करना चाहा लेकिन फील्डर तैनात थे लॉन्ग ऑन पर और गेंद में उतना एलिवेशन भी नहीं था सीमारेखा से तीन गज़ पहले ही कैच लपक लिया फील्डर ने अपने सीने की ऊंचाई पर
लेंथ गेंद लेग स्टंप पर और उसे फ्लिक कर दिया लॉन्ग लेग की दिशा में एक और आसान से सिंगल के लिए
स्लोअर और लो फुल टॉस गेंद को हल्के हाथों से फ्लिक किया डीप स्क्वायर लेग की तरफ सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ और स्लोअर गेंद पर बीट हुए क्लासेन
अंदर आती लेंथ गेंद को हवा में खेला गेंद बल्ले के निचले हिस्से लगकर ऊपर उठ गई, बिश्नोई लॉन्ग ऑन से आगे भागते हुए आए और गोता भी लगाया लेकिन गेंद पहले गिर गयी
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद क्लासेन ने खेलना का कोई प्रयास नहीं किया और अंपायर ने हाथ खोल लिए अपने
आवेश ख़ान आ हैं मिलर हैं सामने, गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और उसे फ्लिक कर दिया बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में सिंगल के लिए
क्लासेन ने स्लॉग स्वीप कर दिया है डीप मिडविकेट के ऊपर से एक और छक्के के लिए, अब सिर्फ़ औपचारिकताएं ही बाकी रह गई हैं साउथ अफ़्रीका के लिए, चहल पूरे ओवर के दौरान काफ़ी दबाव में दिख रहे थे
रूम बनाया और इन साइड आउट खेला लेंथ गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से डबल के लिए
साउथ अफ़्रीका को इस छक्के ने जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया है, बैकफुट पर जाकर स्पिन के ख़िलाफ़ खेला क्लासेन ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से ज़ोरदार छक्के के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर कट किया डीप प्वाइंट की तरफ सिंगल के लिए
यह छक्का हक्का बक्का कर देगा भारतयी प्रशंसकों को, लेंथ गेंद थी और उसे मिलर ने हवा में उठा दिया गेंद की पिच पर पहुंच कर लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीचों बीच खेला, 91 मीटर का छक्का था
ओवर 19 • सा. अफ़्रीका 149/6
साउथ अफ़्रीका की 4 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी