मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), धर्मशाला, February 26, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा
(17.1/20 ov, T:184) 186/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 17 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
74* (44)
shreyas-iyer
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shreyas-iyer
रिपोर्ट

श्रेयस और जाडेजा की पारियों से भारत ने जीती सीरीज़

बड़े स्कोरिंग मैच में सैमसन ने भी साबित की अपनी उपयोगिता

भारत 186/3 (श्रेयस 74*, जाडेजा 45*, कुमारा 2-31) ने श्रीलंका 183/5 (निसंका 75, शनका 47*, बुमराह 1-24) को सात विकेट से हराया
धर्मशाला में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पथुम निसंका ने 53 गेंदों में 75 रन और दसून शनका ने 19 गेंदों में नाबाद 47 रन जड़कर श्रीलंका को 5 विकेट पर 183 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में नाबाद 74 रन और रवींद्र जाडेजा ने 18 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर 17 गेंद शेष रहते भारत को सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।
श्रीलंका ने 16वें ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट पर 111 रन बनाए थे। उसके बाद निसंका और शनका ने अंतिम चार ओवरों में 72 रन जड़ दिए। निसंका ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए जबकि शनका ने हवाई मार्ग को चुना और 5 छक्के उड़ाए, जिसमें से आख़िरी दो गेंदों पर दो छक्के भी शामिल थे। जिससे श्रीलंका एक मज़बूत स्कोर तक पहुंच सकी।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। आठ ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन था और अंतिम 12 ओवरों में 128 रनों की ज़रूरत थी। शुरू में श्रेयस असहज लग रहे थे और क्रीज़ में शफल कर रहे थे। लेकिन एक बार जब गेंद उनके बल्ले पर आने लगी तो उनकी ताकत और टाइमिंग के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज़ बेबस नज़र आए। संजू सैमसन ने भी धीमी शुरुआत की लेकिन 13वां ओवर डालने आए लहिरु कुमारा के ओवर में उन्होंने 23 रन ठोक दिए। हालांकि वह इसी ओवर में आउट हो गए।
पहले गेंदबाज़ी करते हुए भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने पिच की नमी का अच्छा इस्तेमाल किया। दोनों गेंदबाज़ो ने गेंद को स्विंग करवाया। साथ ही बुमराह ने कुछ अच्छे यॉर्कर भी डाले। सलामी बल्लेबाज़ों निसंका और गुनातिलका ने आक्रमण करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले पर आ ही नहीं रही थी। पहले चार ओवरों में श्रीलंका ने केवल 15 रन बनाए थे जिसमें मात्र एक चौका शामिल था।
गेंद अभी भी घूम रही थी। पावरप्ले में भुवनेश्वर से तीसरा ओवर कराने की बात चल रही थी। लेकिन रोहित ने गेंद हर्षल पटेल के हाथों में थमा दी। हर्षल ने अपने धीमी गेंदों के मिश्रण को आजमाया जिससे उन्होंने बल्लेबज़ों को बीट किया, हालांकि उस ओवर में उनको दो चौके भी पड़े।
नौवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर गुनातिलका ने जाडेजा को छक्का, चौका और छक्का लगाया। जिसमें से दोनों छक्के स्लॉग स्वीप पर आए। चौथे गेंद पर भी गुनातिलका स्लॉग स्वीप लगाने गए लेकिन जाडेजा ने लेंथ को पीछे खींचा और गेंद को उनके पहुंच से दूर रखा जिससे टॉप एज लगा जिसे लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए वेंकटेश अय्यर ने कैच लपक लिया।
अगले दो ओवरों में भारत को दो और विकेट मिले। 15वें ओवर में दिनेश चांदीमल ने बुमराह की गेंद पर चौके के साथ श्रीलंका के 100 रन पूरे किए लेकिन बुमराह ने अगली ही गेंद पर ऑफ़कटर कर उन्हें आउट कर दिया। निसंका ने चहल की गेंद को चौके लिए भेज कर 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर में शनका ने हर्षल को दो छक्के जड़कर 19 रन बटोरे।
अगला ओवर डालने आए बुमराह को निसंका ने लैप और रिवर्स लैप लगाकर 14 रन जुटाए। भुवनेश्वर को इसका सबसे ज़्यादा खामियाज़ा भुगतना पड़ा क्योंकि 19वें ओवर में शनका ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया। भुवनेश्वर ने अपने स्पेल की आख़िरी गेंद पर निसंका को आउट किया लेकिन शनाका अभी भी क्रीज़ पर जमे हुए थे।
उन्होंने 20 वें ओवर में हर्षल को दो छक्के और एक चौका लगाया और कुल 23 रन बटोरे जिसमें चार लेग बाई भी शामिल थे। भुवनेश्वर और बुमराह ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ों को स्विंग से परखा तो दुष्मांता चमीरा और लहिरु कुमारा ने तेज़ रफ़्तार से भारतीय टीम को परेशान किया। पहले ओवर में रोहित ने चमीरा को खेला लेकिन ओवर की आख़िरी गेंद पर वह आउट हो गए।
यह पांचवीं बार था जब चमीरा ने उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में आउट किया, जो किसी भी गेंदबाज़-बल्लेबाज़ के संयोजन के लिए सबसे अधिक था। कुमारा ने अपने जादू की शुरुआत 146.7 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से तेज़ गेंद के साथ की। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद को बाउंसर किया जो इशान किशन को हेलमेट पर लगी। पांचवें ओवर में श्रेयस ने बिनुरा फ़र्नांडो को लगातार तीन चौके मारे लेकिन लहिरु कुमारा ने अगले ओवर की पहली गेंद पर किशन को आउट कर दिया।
पावरप्ले की समाप्ति के बाद अगले दो ओवर में केवल 12 रन बने। इसके बाद श्रेयस ने बाएं हाथ के ख़ब्बू स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा को आड़े हाथों लिया और लगातार दो छक्के जड़े। आधी पारी की समाप्ति तक भारत दो विकेट गंवाकर 80 रन बना चुका था।
जीत के लिए अब उन्हें 10 ओवरों में 104 रनों की ज़रूरत थी। श्रेयस ने अगले दो ओवरों में दो छक्के जड़े, पहले छक्के की मदद से उन्होंने मात्र 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैमसन 19 गेंदों में 17 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए कुमारा को उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया। हालांकि ओवर की आख़िरी गेंद पर एक बार फिर से गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजने के प्रयास में वह आउट हो गए। इस ओवर में 23 रन बटोरकर सैमसन ने ज़रूरी रन रेट को नीचे लाया दिया जिससे भारत को शेष 7 ओवरों में 56 रनों का आवश्यकता थी।
लगातार दूसरे मैच में जाडेजा को वेंकटेश से आगे भेजा गया। उन्होंने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चमिका करुणारत्ना को खूबसुरत चौका लगाकर अपना खाता खोला और पहली छह गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए। जल्द ही भारत को 30 गेंदों में केवल 31 रनों की ज़रूरत थी। 16वें ओवर में जाडेजा, चमीरा के उपर टूट पड़े, उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के एडिटोरियल सहयोगी कुणाल किशोर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
श्रीलंकाभारत
100%50%100%श्रीलंका पारीभारत पारी

ओवर 18 • भारत 186/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 17 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>