मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Dharamsala, भारत बनाम श्रीलंका, Feb 26 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), धर्मशाला, February 26, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा
(17.1/20 ov, T:184) 186/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 17 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
74* (44)
shreyas-iyer
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shreyas-iyer
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए कॉमेंट्री में बस इतना ही कल एक बार दोबारा हम होंगे आपके साथ। तब तक के लिए मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।

प्लेयर ऑफ द मैच - श्रेयस अय्यर : जब मैं इस तरह से कदम चलाता हूं पिच पर तो मुझे आराम मिलता है। अगर गेंदबाज तेज होगा तो यॉर्कर डालेगा जैसा आज भी हुआ। मैंने रिकैप में देखा कि मैं वहां कितना गलत शॉट खेलने जा रहा था। उस समय पर गेंद स्विंग हो रही थी, इशान भी जल्द आउट हो गया, उसके बाद संजू सैमसन आए उन्होंने मेरा साथ दिया लेकिन उसके बाद जड्डू भाई आए और मैच को खींच कर ले गए। मैंने लाहिरु की गेंदबाजी पर ध्यान नहीं दिया, हम टीम मीटिंग में भी बात करते हैं कि हमें खुद के बारे में सोचने की जरूरत है।

रोहित शर्मा : मध्य क्रम इस तरह से आए और इस तरह की साझेदारी करे तो यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने मैच खत्म किया। हम गेंदबाजों पर इतना सख्त नहीं होना चाहते हैं, हमने तो 15 ओवर तक उनको रोकने की कामयाबी भी पाई लेकिन मैदान इस तरह का था कि हर गेंद मैदान से बाहर जाती। टीम में कुछ ऐसे लड़के हैं जो बस मौका चाहते हैं और अच्छा करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि इनके अंदर ऐसी ताकत है जो अपने आप को मौका मिलने पर साबित करना चाहते हैं। जाडेजा तो शानदार थे, वह शुरुआत से ही पॉजिटिव दिख रहे थे और श्रेयस अय्यर जिस तरह की फॉर्म में है, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। हो सकता है कि आप कल मेरे से पूछे कि आपका दल 27 खिलाड़ियों का है, लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसे खिलाड़ियों के लिए मौका है जिन्हें मौका नहीं मिल पाता है, हमें रोटेट करते रहना होगा।

दसून शनाका : यहां की परिस्थिति हमें पसंद आई, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और बाद में नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। आज का विकेट अच्छा था, तो मैंने अपनी ताकत के साथ बल्लेबाजी की। अगर हम कल जीते तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।

अनुज धामा: "सर जडेजा और अय्यर की साझेदारी में अय्यर ने केवल 6 रन बनाए जिनमे से एक 4 भी था जो अंत में आया। "

संजू सैमसन : विकेट बहुत अच्छा खेल रहा था, बाउंड्री अच्छी थी। हम लोग अच्छी लय में थे, इस मैदान पर एक ओवर में 10 रन बनाना मुश्किल नहीं था। श्रेयस और मैंने आपस में बहुत मैच खेले हैं, लेकिन मैं अपना समय लेना चाहता था। बबल में आकर मैच खेलना काफी समय बाद मुश्किल था, लेकिन मैंने जब पहला चौका लगाया तो मुझे सही लगने लगा। बल्लेबाजी करते हुए यहां पर ठंड नहीं लगी, लेकिन क्षेत्ररक्षण और डगआउट में रहकर जरूर लगी थी। हमारी ड्रेसिंग रूम में बस यही बात हुई थी कि अपने भारतीय क्रिकेट के रूतबे को बनाकर रखना है और हमारे पास इतना अनुभव था कि हम इसको बरकरार रख सकें। आज ही के दिन मैंने सात साल पहले डेब्यू किया था और आज ऐसी पारी खेलकर अच्छा लगा।

इसी के साथ भारतीय टीम ने टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय में लगातार 11वीं जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है

17.1
4
चमीरा, जाडेजा को, चार रन

लगा दिया है चौका, जीत गई है टीम इंडिया, चौथे स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ के बायीं ओर से कमाल की ड्राइव लगाकर निकाला है यह जीत दिलाने वाला चौका, सात विकेट से जीत लिया है भारतीय टीम ने यह मैच

ओवर समाप्त 177 रन
भारत: 182/3CRR: 10.70 RRR: 0.66 • 18b में 2 रन की ज़रूरत
श्रेयस अय्यर74 (44b 6x4 4x6)
रवींद्र जाडेजा41 (17b 6x4 1x6)
बिनुरा फ़र्नांडो 4-0-47-0
दुश्मांता चमीरा 3-0-35-1
16.6
बी फ़र्नांडो, श्रेयस को, कोई रन नहीं

शफल किया ऑफ स्‍टंप पर, सातवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर, कोई संपर्क नहीं कर सके

16.5
4
बी फ़र्नांडो, श्रेयस को, चार रन

लेट कट और मिल गया है चौका, केवल दिशा दिखाई है गेंद को, चौथे स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर, शॉर्ट थर्ड मैन के पास किसी तरह का मौका नहीं

16.4
बी फ़र्नांडो, श्रेयस को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर, गेंद को छेड़ने का प्रयास लेकिन बल्‍ले से कोई संपर्क नहीं हो पाया

16.3
1
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है लेकिन डीप मिडविकेट पर फ‍िल्‍डर तैनात, एक ही रन मिलेगा

16.2
1
बी फ़र्नांडो, श्रेयस को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, हल्‍का सा शफल करके करारी कवर ड्राइव लगाई लेकिन एक्‍स्‍ट्रा कवर के पास गेंद

16.1
1
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट किया लेकिन प्‍वाइंट के पास सीधी गई गेंद

ओवर समाप्त 1622 रन
भारत: 175/3CRR: 10.93 RRR: 2.25 • 24b में 9 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा39 (15b 6x4 1x6)
श्रेयस अय्यर69 (40b 5x4 4x6)
दुश्मांता चमीरा 3-0-35-1
बिनुरा फ़र्नांडो 3-0-40-0
15.6
1
चमीरा, जाडेजा को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, इस बार वाइड लांग ऑफ की ओर उठाकर मारा है, टाइम नहीं हुआ वरना यह भी बाउंड्री होती

15.6
1w
चमीरा, जाडेजा को, 1 वाइड

सातवें स्‍टंप पर फुलर, अंपायर को दोनों हाथ उठाने ही पडे़, वाइड बॉल

15.5
4
चमीरा, जाडेजा को, चार रन

लीजिए इस बार भी गैप मिल गया है और नतीजा चौका, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्‍ले का किनारा लेती हुई गेंद डीप प्‍वाइंट के दायीं ओर से निकली चौके के लिए, डाइव का भी कोई फायदा नहीं

15.4
4
चमीरा, जाडेजा को, चार रन

एक और बार उसी जगह पर लगाया है शॉट, शरीर पर बैक ऑफ लेंथ, क्‍या यहां पर डीप मिडविकेट था भी, बेहतरीन बल्‍लेबाजी जाडेजा के द्वारा

15.3
4
चमीरा, जाडेजा को, चार रन

एक और चौका, इस बार पुल पर, मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिडविकेट के बायीं ओर से लगाया है यह शानदार चौका

डीप कवर अंदर

15.2
6
चमीरा, जाडेजा को, छह रन

रोककर दिखाइए जाडेजा को, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया था, हवा में गेंद थी, दूर जरूर नहीं गई लेकिन गेंद की लाइन में आकर लांग ऑन के फ‍िल्‍डर के हाथ से लगकर सीधा गेंद सीमा रेखा के पार

15.1
2
चमीरा, जाडेजा को, 2 रन

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑन की ओर फ्लिक करके तेजी से दो रन चुरा लिए, मिसफील्‍ड जरूर हुई वहां पर

ओवर समाप्त 1517 रन
भारत: 153/3CRR: 10.20 RRR: 6.20 • 30b में 31 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा18 (9b 3x4)
श्रेयस अय्यर69 (40b 5x4 4x6)
बिनुरा फ़र्नांडो 3-0-40-0
चमिका करुणारत्ना 3-0-24-0
14.6
1
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर फ्लिक करके आसानी से सिंगल निकाला है जाडेजा ने

14.5
1
बी फ़र्नांडो, श्रेयस को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर लगाया है शॉट तेजी से, लेकिन एक ही रन मिलेगा

14.4
2
बी फ़र्नांडो, श्रेयस को, 2 रन

शफल किया ऑफ स्‍टंप पर, चौथे स्‍टंप पर यॉर्कर और डीप प्‍वाइंट पर बल्‍ले का मुंह खोलकर दो रन चुरा लिए

विकेट के बीच से भाग रहे हैं जाडेजा, ध्‍यान देना होगा उनको

14.3
1
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती हुई बैक ऑफ लेंथ, थर्ड मैन की ओर बल्‍ले का मुंह खोलकर आसान सा सिंगल निकाला

14.2
2
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट और डीप स्‍क्‍वायर लेग के बीच में हल्‍के हाथ से धकेलकर तेजी से दो रन चुरा लिए

14.2
1w
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, 1 वाइड

धीमी गति की लेग साइड पर बाउंसर, खेलने का प्रयास ही नहीं क्‍योंकि जानते थे कि यह लेग साइड की वाइड होगी और हुआ भी ऐसा ही

14.1
4
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, चार रन

डाउन द ग्राउंड चौका, जाडेजा कहां यह मौका छोड़ने वाले थे, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, एक तरह से ऑन ड्राइव बिल्कुल गेंदबाज के बायीं ओर से, लांग ऑफ के फ‍िल्‍डर के पास कोई मौका नहीं

और यह नो बॉल

14.1
5nb
बी फ़र्नांडो, जाडेजा को, (नो बॉल) चार रन

कमाल का शॉट जाडेजा का, चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट कर दिया है टाइमिंग के साथ, डीप प्‍वाइंट के फ‍िल्‍डर के पास कोई मौका नहीं

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
श्रीलंकाभारत
100%50%100%श्रीलंका पारीभारत पारी

ओवर 18 • भारत 186/3

भारत की 7 विकेट से जीत, 17 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>