बोल्ड, जीत गई भारतीय टीम, कमाल की यॉर्कर लेंथ गेंद, ऑन साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेट पर लगी, साल की पहली सीरीज़ भारतीय टीम ने 2-1 से जीत ली है
भारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Rajkot, भारत बनाम श्रीलंका, Jan 07 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
अब हार्दिक पंड्या को जीत की ट्रॉफ़ी दी जा रही है। इसी के साथ आज के खेल से बस इतना ही। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ में फिर से मिलते हैं। तब तक के लिए क्रिकेट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें।
हार्दिक पंड्या: मुझे ऐसा लगता है कि सूर्या ऐसा कुछ करते हैं कि उससे लगता है कि बल्लेबाज़ी काफ़ी आसान है। वह लगातार सबको सरप्राइज कर रहे हैं। वह कुछ ऐसे शॉट्स खेलते हैं जिससे मुझे भी उनके ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करने में बुरा लगेगा। उसी तरह से राहुल त्रिपाठी ने भी आज दिखाया कि जब गेंद स्विंग कर रही है तो वह अच्छे शॉट लगा सकते हैं। अक्षर जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे यह लगता है कि टीम के लिए वह बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। आगे चल कर वह टीम के लिए काफ़ी कुछ अच्छा करेंगे। एक ग्रुप के तौर पर मैं चाहता हूं कि मैं अपने सभी खिलाड़ियों को बैक करूं। उन्हें भरोसा देता रहूं।
अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी में अच्छा करता हूं तो मुझे ज़्यादा ख़ुशी मिलती है। इस बार मुझे कप्तान बोल रहे थे कि तुझे जो करना है कर और इससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिल रहा था। इस तरह की पिच पर हम एक प्लान के साथ गेंदबाज़ी करते हैं। हम टीम मीटिंग में इसके बारे में बात करते हैं।
सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बहुत ज़रूरी है कि ख़ुद पर थोड़ा सा दबाव जाए और अभ्यास के दौरान वह सारी चीज़ें करें, जो आप मैदान पर करना चाहते हैं। मैं चीज़ों को काफ़ी साधारण रखते हुए गुणवत्तापूर्ण अभ्यास करना चाहता हूं। कुछ एक ऐसे शॉट होते हैं, जो मैं पहले से सोच कर रखता हूं, लेकिन कई ऐसे शॉट भी हैं जिसका प्रयोग मैं अलग-अलग गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ करता हूं। राहुल द्रविड़ मुझे बस कहते हैं कि अपने खेल का आनंद लेता हूं और मैं वहीं करने का प्रयास करता हूं।
दसून शानका: भारत आने से पहले मैं अच्छे फ़ॉर्म में नहीं था लेकिन यहां मैं जिस तरह से खेला, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। इस सीरीज़ में हमारी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इसमें हमें कई सकारात्मक पक्ष मिले हैं। मैं बोलिंग नहीं कर पाया हूं क्योंकि मेरी उंगली थोड़ी चोट है। उम्मीद है कि वनडे सीरीज़ के दौरान मैं गेंदबाज़ी करूंगा।
शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी हुई है। पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
आज भारतीय टीम के चयन समिति का भी चयन कर दिया गया है। यहां यहां क्लिक कर के जानिए कि उस समिति में कौन-कौन से सदस्य हैं।
10.16 pm सूर्यकुमार की चमकती हुई पारी के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी की और उन्हें सिर्फ़ 137 के योग पर समेट दिया। पिछले मैच में नो बॉल की अंबार लगाने के बाद आज भारत ने सिर्फ़ एक नो बॉल फेंका। एक युवा भारतीय टीम ने नए साल में कमाल की शुरुआत की है। लगभग सभी भारतीय गेंदबाज़ों को विकेट मिला, बस एक ओवर फेंकने वाले शिवम मावी के खाते में कोई विकेट नहीं है। कुल मिला कर भारतीय टीम के द्वारा यह एक बेहतरीन प्रदर्शन है।
धीमी गति की गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, धीमी गति से की गई गेंद
इस बार यॉर्कर फेंकने का प्रयास लेकिन फुलटॉस गिरी, कवर के फ़ील्डर के पास गई गेंद
हवा में गेंद, एक और विकेट, लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन काफ़ी जल्दी शॉट खेल गए थे शानका ने, मिड विकेट पर आसान सा कैच पकड़ा अक्षर ने, ऑप़ स्टंप के बाहर से लपेट कर गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रयास
अर्शदीप गेंदबाज़ी करेंगे
कमाल की गुडलेंथ गेंद, तेज़ गति से, रूम बना कर गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन गेंद कोलंबो में थी और बल्ला राजकोट में
एक और कड़कदार चार, रूम बना कर फुलर लेंथ की गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया गया
एक और बार यॉर्कर करने का प्रयास लेकिन ओवरपिच गिरी और स्ट्रेट ड्राइव किया गया गेंद को, कमाल का शॉट, आराम से चौका मिलेगा, लांग ऑन का खिलाड़ी ऊपर
एक-दो-तीन....गुलाटी मारी है विकेट ने, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप 146 की गति से, रूम बना कर शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले को बीट करने के बाद गेंद विकेट से मुलाक़ात करने गई, कमाल की गेंद
ओहोहोहोहो... बल्लेबाज़ के लिए तो यह गेंद अता-पता-लापता हो गई, कमाल की यॉर्कर गेंद, लेग स्टंप पर, सीधे बल्ले से रोकने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़, विकेट के काफ़ी क़रीब से गई गेंद, 148 की गति
लेग स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, वाइड
शरीर की दिशा में की गई शॉर्ट गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन बल्लेे पर ठीक से आई नहीं गेंद और फ़ाइन लेग की दिशा में जाकर गिरी, कीपर ने दौड़ लगाई लेकिन नहीं पहुंच पाए, 149 की गति
एक और धीमी गेंद, प्वाइंट की दिशा में गेंद को पुश किया गया, बल्ले का फेस खोल कर और डीप प्वाइंट की दिशा में गई गेंद
फिर से उंगलियां फेरी गेंद पर हार्दिक ने, फुलर लेंथ, मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया
शरीर की दिशा में तेज़ गति से की गई लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से रोका गया
एक और धीमी गेंद, पैड पर लगी और अंपायर ने आउट दिया, रिव्यू लिया है बल्लेबाज़ ने, सीधी लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, ऑन साइड में गेंद को खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, तीसरे अंपायर ने कहा कि मेरे साथी ने फ़ील्ड पर बिल्कुल सही फ़ैसला दिया है, पिचिंग- इन लाइन, विकेट्स - हिटिंग
धीमी गति से कई गई गेंद, ऑन साइड में गेंद को पुश करने का प्रयास लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया, शायद पैड पर लगी हो गेंद
शरीर की दिशा में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन डीप फ़ाइन लेग की दिशा में गई गेंद
हार्दिक गेंदबाज़ी करेंगे
आगे निकल कर लेग ब्रेक गेंद को मिड विकेट की दिशा मे हल्के हाथों से खेल कर स्ट्राइक अपने पास रखा
फिर से आगे निकले लेकिन इस बार गुगली गेंद, पैड पर लगी
आह...सुंदर शॉट, शानदार शब्द एक बार शरमा जाए इस शॉट पर, आगे निकल कर लेग ब्रेक गेंद को कवर के ऊपर से मारा गया
ओवर 17 • श्रीलंका 137/10