महिला आईपीएल के पहले सीज़न की नीलामी फ़रवरी में होगी
कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक होगा
महिला आईपीएल में पांच टीमों के शामिल होने की उम्मीद है • BCCI
पिछले साल फ़रवरी में तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में शुरू होगा। अगस्त में बीसीसीआई ने मार्च के लिए एक विंडो तय की थी। इसके बाद बीसीसीआई ने फ़्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट को समायोजित करने के लिए महिलाओं के घरेलू कैलेंडर को आगे बढ़ाया, जो आम तौर पर नवंबर से अप्रैल तक चलता है।
जब से महिला आईपीएल शुरू करने के बारे में औपचारिक घोषणा की गई थी, तब से कई पुरुष आईपीएल टीमें उन खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए टैलेंट स्काउट भेज रही हैं जिन्हें वे महिला टूर्नामेंट के लिए संभावित रूप से साइन कर सकते हैं। माना जाता है कि राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इस प्रतियोगिता में टीम ख़रीदन में रुचि रखते हैं।
2017 में एकदिवसीय विश्व कप में भारत के उपविजेता रहने के बाद से महिला आईपीएल के शुरू होने की मांग तेज़ी से बढ़ी। जब वे 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचे इस मांंग को और गति मिली।
पिछले महीने बीसीसीआई ने प्रस्तावित पांच टीमों के टूर्नामेंट के लिए 2023-27 से मीडिया अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की थी।