साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने 2023 विश्व कप के लिए टीम बनाने पर ज़ोर दिया है। पिछले कुछ वर्षों में उनके लिए परेशानी का सबब रहा है पावरप्ले और मध्य ओवरों में विकेट चटकाने वाले तेज़ गेंदबाज़ की कमी। उन्होंने साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध तीसरे वनडे में अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए
पटकी हुई गेंदबाज़ी करने वाले लंबे क़द के प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया और इसे वर्तमान सीरीज़ में जारी रखा है।
इस रणनीति का फल टीम को नज़र आ रहा है। शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी करते हुए प्रसिद्ध ने पहले वनडे में 29 रन देकर 2 और दूसरे वनडे में केवल 12 रन देकर 4 सफलताएं अपने नाम की। यह भी कहा जा सकता है कि उन्होंने
जसप्रीत बुमराह और
मोहम्मद शमी की वापसी के बाद टीम में तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर बने रहने की क्षमता दिखाई है। बल्लेबाज़ी विभाग में
सूर्यकुमार यादव ने मध्य क्रम में अपने स्थान को और पक्का कर लिया है। अब जब भारत ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है, टीम तीसरे वनडे में प्रयोग करने पर सोच विचार कर सकती हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ बल्लेबाज़ी ने वेस्टइंडीज़ को निराश किया है। सीरीज़ से पहले उनके कप्तान कायरन पोलार्ड ने पूरे 50 ओवर खेलने पर ज़ोर दिया था लेकिन उनकी टीम पहले दोनों मैचों में ऐसा करने में विफल हुई है। देखा जाए तो मेहमान टीम के पास बल्लेबाज़ी में गरहाई है क्योंकि
ओडीन स्मिथ पिछले मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए। लेकिन उनके बल्लेबाज़ लंबी पारियां नहीं खेलते हैं। क्या शे होप, डैरन ब्रावो और निकोलस पूरन लंबी पारी खेलने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे? यह तो वक़्त ही बताएगा। वेस्टइंडीज़ ने भले ही सीरीज़ गंवा दी हो, वह सूपड़ा साफ़ होने से बचना चाहेंगे। तीसरे मैच में विश्व कप सुपर लीग के 10 अंक दांव पर होंगे और अंक तालिका में नौवें स्थान पर स्थित वेस्टइंडीज़ के लिए यह अहम साबित हो सकते हैं।
भारत जीत, जीत, हार, हार, हार
वेस्टइंडीज़ हार, हार, हार, हार, जीत
अपने पिछले वनडे शतक के बाद से
विराट कोहली ने
20 पारियों में 10 अर्धशतक बनाए हैं। हालांकि पिछले कुछ हफ़्तों में उनके शतक की नहीं बल्कि उन्हें आराम देने पर चर्चा हो रही है। पहले वनडे में उन्होंने अतिआक्रामक रुख़ अपनाया और चार गेंदों में चलते बने। दूसरे वनडे में उन्होंने संयम दिखाया लेकिन ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। शुक्रवार को फिर एक बार सभी के मन में एक ही सवाल रहेगा : क्या कोहली अपना 71वां शतक बनाएंगे?
वेस्टइंडीज़ के लिए
वनडे में कम के कम 1000 रन बनाने वाले सभी बल्लेबाज़ों में
शे होप की औसत सर्वाधिक है। उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा कम ज़रूर है लेकिन उनके पास एक छोर को संभालने की क़ाबिलियत है जो उन्हें इस वेस्टइंडीज़ टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है। 50 ओवर खेलनी के प्रयास में टीम को अपने अनुभवी विकेटकीपर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरे वनडे के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि शिखर धवन अंतिम मैच में वापसी करेंगे। इसका अर्थ यह है कि सूर्यकुमार या दीपक हुड्डा को बाहर जाना होगा। इसलिए श्रेयस अय्यर के खेलने की संभावना और भी कम है। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव को मौक़ा दिया जा सकता है।
भारत (संभावित): 1रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दीपक हुड्डा/सूर्यकुमार यादव, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज, 10 युज़वेंद्र चहल/ कुलदीप यादव, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
ओडीन ने बल्ले और गेंद के साथ दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था। तो अगर पोलार्ड टीम में वापस आते हैं, तो मेहमान टीम को एक कठिन फ़ैसला लेना होगा। क्या वह ओडीन को बरक़रार रखने के लिए ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे डैरन ब्रावो को बाहर कर सकते हैं?
वेस्टइंडीज़ (संभावित): 1 शे होप (विकेटकीपर), 2 ब्रैंडन किंग, 3 डैरन ब्रावो, 4 शमार ब्रूक्स, 5 निकोलस पूरन, 6 कायरन पोलार्ड (कप्तान), 7 जेसन होल्डर, 8 फ़ेबियन ऐलेन, 9 अकील हुसैन, 10 अल्ज़ारी जोसेफ़, 11 केमार रोच
अब तक तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों को मदद मिली है और शुक्रवार को भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। मैच के दौरान गर्मी कम रहने की संभावना है। दूसरे वनडे में ओस का आगमन नहीं हुआ था और यह तीसरे मैच में भी बरक़रार रह सकता है।
इस पूरी सीरीज़ में प्रसिद्ध ने 2.15 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की हैं