मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

भारत vs वेस्टइंडीज़, तीसरा वनडे at अहमदाबाद, IND v WI, Feb 11 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा वनडे (D/N), अहमदाबाद, February 11, 2022, वेस्टइंडीज़ का भारत दौरा

भारत की 96 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
80 (111)
shreyas-iyer
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
9 wkts
prasidh-krishna
नई
वेस्टइंडीज़
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच और सीरीज़ से बस इतना ही लेकिन कल हमारे साथ जुड़ना ना भूलें। आईपीएल ऑक्शन से जुड़े हर ख़बर को हम आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। साथ ही कल हमारे साथ कुछ विशेष मेहमान भी जुडे़ंगे जो वीडियो के माध्यम से हर ज़रूरी विश्लेषण को आप तक पहुंचाने का काम करेंगे। शुभ रात्रि।

रोहित शर्मा: हमारे लिए यह ज़रूरी था कि हम अपने काम को पूरा करें। अब तक हमारी टीम ने इस सीरीज़ में जिस तरीके से प्रदर्शन किया है, वह काफ़ी बढ़िया रहा है। मुझे पता कि है टीम के बाहर लोग काफ़ी बात करते रहेंगे लेकिन बाहर की बात पर ज्यादा ध्यान देना सही नहीं है। हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें और वहीं हमारा फोकस होना चाहिए। बाहरी शोर ड्रेसिंग रूम को परेशान नहीं करता है। जिस तरीके से प्रसिद्ध गेंदबाज़ी कर रहा और जिस लेंथ के साथ गेंदबाज़ी कर रहा है, वह काफ़ी सराहनीय है। हमारे तेज़ गेंदबाज़ो को देख कर अच्छा लग रहा है। सिराज ने भी काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की है। दीपक चाहर और शार्दुल को जब मौक़ा मिला उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस सीरीज़ में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने अधिक रन नहीं बनाए लेकिन जिस तरीके से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने रन बनाया. वह इस सीरीज़ में हमारे लिए सबसे सकारात्मक पक्ष रहा है। हमने इस श्रृंखला में बहुत सारे बॉक्स को टिक किए हैं। हम श्रृंखला से हमें वही मिला जो हम चाहते थे। कुलदीप और चहल दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक समूह के रूप में एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। यह ज़रूरी है कि कुलदीप को वापस टीम में लाया जाए और उन्हें मौक़ा दिया जाए। हमें अच्छे से पता है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं और टीम के लिए किस तरह का योगदान दे सकते हैं। उम्मीद है कि हम जल्दी उन्हें टीम में एक साथ खेलते हुए देखेंगे।

प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है।

श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछला दो महीना मेरे लिए काफ़ी कठिन है। अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सकता हूं लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करना मेरे लिए सहज है। दबाव वाली परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है। इन परिस्थितियों में आपको बस अपने बेसिक्स को फॉलो करना होता है और परिस्थिति के अनुसार खेलना होता है।

निकोलस पूरन- हमारे लिए यह एक बढ़िया मौक़ा था लेकिन भारतीय टीम ने बढ़िया खेल दिखाया और उसके लिए भारतीय टीम को बधाई। अल्जारी जोसेफ़ की गेंदबाज़ी निश्चित तौर पर काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की है। यह हमारे लिए इस सीरीज़ एक सकारात्मक पक्ष रहा है। 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में हमें अपनी टीम पर अभी काफ़ी काम करना होगा।

मोहम्मद सिराज : (स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए) पिछले तीन मैचों से स्विंग मिल रही थी हमें। हमारा प्लान यही था कि नई गेंद को हम स्विंग करवाए और विकेट प्राप्त करें। मैच में कैच छूटते रहते हैं। मैं उसके बारे में ज़्यादा न सोचते हुए अगली गेंद पर ध्यान दिया। ओडीन टी20 के खिलाड़ी हैं। मैं पटकी हुई गेंद करना चाहता था। मेरा प्लान यह था कि मैं अतिरिक्त उछाल से उन्हें परेशान करूं। क्रॉस सीम गेंद पर मुझे विकेट मिलती है। इसलिए मैं उसका अधिक इस्तेमाल करता हूं।

दीपक चाहर : (स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए) मेरी सोच यही रहती है कि मैं जब भी भारत के लिए खेलूं तो मैं बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करूं। मेरी तैयारी अच्छी रही थी आज। बल्लेबाज़ी करते हुए मैंने स्पिनरों को आक्रमण करने का प्रयास किया था। इस गेंद पर उछाल था इसलिए ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं थी। दूसरी पिचों पर मैं विविधता लाने का प्रयास करता हूं।

8.44 pm बतौर भारतीय वनडे टीम के पूर्णकालिक कप्तान, रोहित शर्मा ने पहली सीरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की। लगातार तीसरी बार वेस्टइंडीज़ की टीम अपने पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई। तीनों विभागों में मेज़बान टीम ने बेहतर खेल दिखाया और इसलिए हाथ मिलाते समय उनके चेहरे पर मुस्कान है और मेहमान टीम के खेमे में निराशा। 266 रनों का लक्ष्य खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार अंतराल पर विकेट लिए और वेस्टइंडीज़ को बैकफुट पर धकेला। निचले क्रम में अल्ज़ारी जोसेफ़ और हेडन वॉल्श ने 47 रनों की साझेदारी की और उन्होंने हार को टालने का काम किया।

टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने भी तीन शिकार किए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को दो-दो सफलताएं मिली। कप्तान अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से ख़ुश होंगे। लेकिन उन्हें अपने खिलाड़ियों से बेहतर फ़ील्डिंग की उम्मीद होगी।

इस पूरी सीरीज़ के दौरान औसतन 22.98 रन पर एक विकेट गिरी जो किसी भी वनडे सीरीज़ या प्रतियोगिता में सबसे कम हैं।

37.1
W
पी कृष्णा, जोसेफ़ को, आउट

शॉर्ट पिच गेंद गई हवा में और डीप स्क्वेयर लेग पर कोहली ने नहीं की कोई ग़लती और भारत ने 96 रनों से इस तीसरे वनडे मैच को अपने नाम किया, वेस्टइंडीज़ का हुआ सूपड़ा साफ़, ऑफ स्टंप के बाहर से छोटी गेंद को पुल करना चाहते थे लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण उसे नीचे नहीं रख पाए, हवा में खेला और चलते बने

अल्ज़ारी जोसेफ़ c कोहली b पी कृष्णा 29 (56b 1x4 2x6 86m) SR: 51.78

कहां ऐसा लग रहा था कि ये मैच 30 ओवरों के भीतर ख़त्म होगा और नौवीं विकेट की साझेदारी ने इसे यहां तक खींच लिया, प्रसिद्ध अब

ओवर समाप्त 37विकेट मेडन
वेस्टइंडीज़: 169/9CRR: 4.56 RRR: 7.46 • 78b में 97 रन की ज़रूरत
केमार रोच0 (4b)
अल्ज़ारी जोसेफ़29 (55b 1x4 2x6)
मोहम्मद सिराज 9-1-29-3
वॉशिंगटन सुंदर 4-0-17-0
36.6
सिराज, रोच को, कोई रन नहीं

आगे की गेंद को सीधे बल्ले से रोका रोच ने, एक और ओवर खेलने का मौका दिया अपनी टीम को

टेस्ट मैच वाली फील्ड, एक स्लिप, लेग गली और शॉर्ट लेग पर एक खिलाड़ी

36.5
सिराज, रोच को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली, ऑफ स्टंप से अंदर आती हुई, बैकफुट पर जाकर उसे मोड़ दिया लेग गली के पास

जूते में हो रही समस्या का समाधान प्राप्त करने के बाद सिराज अब ओवर द विकेट से

36.4
सिराज, रोच को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ की गेंद, कोण के साथ मिडिल स्टंप से बाहर जाती हुई, क्रीज़ में पैर जमाकर गेंद को डिफेंस किया, मिडऑन की तरफ़

36.3
सिराज, रोच को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट से छोटी गेंद पर तंग किया रोच को, उसपर खुद को बचाने का प्रयास किया रोच ने, गेंद उनकी कमर के पास से गई पंत के पास, कैच की हल्की अपील हुई पता नहीं क्यों

अंतिम बल्लेबाज़ केमार रोच के लिए शॉर्ट लेग

36.2
W
सिराज, वॉल्श को, आउट

बाउंसर के लिए जाल बिछाया था और रणनीति के तहत विकेट अपने नाम किया सिराज ने, कप्तान रोहित की बढ़िया कप्तानी, आख़िरकार इस साझेदारी का अंत हुआ, क्रॉस सीम के साथ डाली गई बाउंसर गेंद, शरीर के तरफ़, कैसे तैसे करके उसे पुल करने का प्रयास किया, तेज़ गति से परेशान हुए और ऊपरी किनारा लेकर गेंद गई लेग गली पर खड़े कप्तान के पास, कैच लपककर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया

हेडन वॉल्श c रोहित b सिराज 13 (38b 1x4 0x6 49m) SR: 34.21
36.1
सिराज, वॉल्श को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद के साथ शरीर में आक्रमण किया, तेज़ गति की गेंद पर लेग साइड पर शफल करते हुए खेलना चाहते थे, बीट हुए, थाई पैड पर लगी गेंद

इस जोड़ी ने 47 रन जोड़ लिए हैं, कैचिंग स्क्वेयर लेग के साथ सिराज ओवर द विकेट से

ओवर समाप्त 369 रन
वेस्टइंडीज़: 169/8CRR: 4.69 RRR: 6.92 • 84b में 97 रन की ज़रूरत
अल्ज़ारी जोसेफ़29 (55b 1x4 2x6)
हेडन वॉल्श13 (36b 1x4)
वॉशिंगटन सुंदर 4-0-17-0
मोहम्मद सिराज 8-0-29-2
35.6
2lb
सुंदर, जोसेफ़ को, 2 लेग बाई

मिडिल और लेग स्टंप पर आगे की गेंद, पड़कर अंदर आई, फ्लिक के प्रयास में बल्ले को बीट किया और पैड से लगकर गई लेग स्लिप के फील्डर के सिर के ऊपर से फाइन लेग की तरफ़ अतिरिक्त रनों के लिए

35.5
सुंदर, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

पैड पर जा लगी धीमी गति की ऑफ ब्रेक गेंद, टप्पा मिडिल और लेग स्टंप पर था इसलिए पगबाधा की अपील भी नहीं की

35.4
सुंदर, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

तेज़ गति की गेंद, ऑफ स्टंप पर आगे, बैकफुट पर जाकर लेग स्टंप से उसे लेग साइड पर मोड़ दिया

35.3
सुंदर, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

हल्की सी छोटी गेंद अबकी बार, जोसेफ़ ने डिफेंस किया

35.2
6
सुंदर, जोसेफ़ को, छह रन

पाले में थी गेंद और उसपर किया करारा प्रहार, ऑफ स्टंप की गेंद को मिडऑफ फील्डर के सिर के ऊपर से उठाकर दे मारा फ्लाइटेड गेंद को, बाहर बैठे कप्तान पोलार्ड इस शॉट से बेहद प्रसन्न हुए

35.1
सुंदर, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आई, धीमी गति की लेंथ गेंद, पंच किया सुंदर के बायीं तरफ़

35.1
1w
सुंदर, जोसेफ़ को, 1 वाइड

स्पिन तो हो रही है गेंद लेकिन लाइन लेग स्टंप पर थी, एक और वाइड

12 ओवर खेल चुकी हैं यह जोड़ी

ओवर समाप्त 351 रन
वेस्टइंडीज़: 160/8CRR: 4.57 RRR: 7.06 • 90b में 106 रन की ज़रूरत
हेडन वॉल्श13 (36b 1x4)
अल्ज़ारी जोसेफ़23 (49b 1x4 1x6)
मोहम्मद सिराज 8-0-29-2
वॉशिंगटन सुंदर 3-0-10-0
34.6
सिराज, वॉल्श को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला, दिशा दिखाई प्वाइंट की तरफ़, बैकफुट पर इंतज़ार किया था उस गेंद का

34.5
सिराज, वॉल्श को, कोई रन नहीं

बैकफुट से डिफेंस कर दिया लेग स्टंप के बाहर टप्पा खा कर बाहर निकलती लेंथ गेंद को, सिराज की दिशा में खेला

रोहित नाखुश थे प्रसिद्ध से

34.4
1
सिराज, जोसेफ़ को, 1 रन

हवा में थी गेंद और फाइन लेग पर प्रसिद्ध ने टपकाया कैच, दूसरी बार सिराज को विकेट मिलते मिलते रह गई, बाउंसर गेंद को पुल किया था जोसेफ़ ने, कान के पास से आड़े हाथों लिया, गेंद जा रही थी सीधे उनके हाथों में लेकिन प्रसिद्ध उसे लपक नहीं पाए

34.3
सिराज, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

लेंथ को आगे बढ़ाया लेकिन इतना आगे नहीं, गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर, बैक फुट पर रहकर पंच किया मिडविकेट की तरफ

एक लेग गली तैनात

34.2
सिराज, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

पटकी हुई गेंद एक बार फिर, 132.4 किलोमीटर की गति से मिडिल स्टंप पर, सीधे बल्ले से रोका उसे सिराज के पास

34.1
सिराज, जोसेफ़ को, कोई रन नहीं

शरीर पर आक्रमण किया छोटी गेदं के साथ, तेज़ गति से बीट किया जोसेफ़ को जो पुल कर रहे थे, थाई पैड पर जा लगी गेंद

राउंड द विकेट से सिराज

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेस्टइंडीज़ पारी
<1 / 3>

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग