बाउंसर गेंद , बल्लेबाज़ के सिर के ऊपर से गई, अंपायर ने वाइड दिया, जीत गई वेलॉसिटी की टीम
सुपरनोवास vs वेलॉसिटी, दूसरा मैच at Pune, T20 Challenge, May 24 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अगर आप आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफ़ायर मैच की कॉमेंट्री पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
दीप्ति: हम जिस आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे, वह देख कर काफ़ी अच्छा लगा। आज का पिच जिस तरीक़े का था, उसी के हिसाब से हमने ज्यादातर गेंदबाज़ी स्पिन गेंदबाज़ों से कराई है। केट क्रॉस ने आज हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद हमारे बाक़ी कें गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। शेफ़ाली और केट क्रॉस का प्रदर्शन आज हमारे लिए जीत का सबसे बड़ा कारण रहे।
हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है।
शेफ़ाली: मेरा यही प्लान था कि हम कमज़ोर गेंद का इंतेजार करें और उन पर प्रहार करें। हम पिच पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना चाह रहे थे। मैंने हवा की रूख़ का भी ध्यान रखा और उसी के हिसाब से शॉट लगाया। मैंने अपनी 2-3 शॉट पर काफ़ी काम किया है, जो आप अगले मैच में देख सकते हैं। मैं कोशिश कर रही हूं कि गेंद को बेहतर तरीक़े से टाइम किया जाए।
हरमनप्रीत: मुझे लगता है कि हमने क्षेत्ररक्षण में अच्छा नहीं किया। आज हमने कई कैच टपकाए। यह हमारी टीम का सबसे बड़ा कारण था। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब पहले छह ओवर में जैसी परिस्थिति थी, उसके हिसाब से हमें बल्लेबाज़ी करने पड़ी। हमने ।जो स्कोर बनाया, वह काफ़ी बढ़िया था लेकिन ख़राब फील्डिंग ने हमें मैच हरा दिया।
6.41pm महिला टी20 चैलेंज में यह सबसे बड़ी चेज़ है। जब से वेलॉसिटी की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी उनका अप्रोच काफ़ी सकारात्मक था। पहले शेफ़ाली ने तेज़ी से रन बटोर कर ज़रूरी रन रेट को कम किया और फिर लॉरा वुलफ़ार्ट ने कमाल की पारी खेल कर टीम को आराम से जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
गेंद चढ़ी है उड़न तश्तरी पर और जाएगी वाइड लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर, मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर लेंथ गेंद, एक पैर को बाहर निकाल कर गेंद को उड़ा कर मारा, जबर कनेक्शन
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को मिड ऑन के खिलाड़ी के पास ड्राइव किया
डॉटिन गेंदबाज़ी करेंगी
डीप मिड विकेट की दिशा में लेग ब्रेक गेंद को उड़ा कर मारा, लेंथ गेंद, शॉट में ज़्यादा ताकत नहीं, सीमा रेखा के पहले गेंद को पकड़ लिया जाएगा
लगभग इन साइड आउट शॉट, लेग स्टंप के बाहर लेग ब्रेक गेंद, आगे निकल कर शॉट लगाया लांग ऑफ़ की दिशा में
राउंड द विकेट
लेंथ गेंद को स्वीप किया मिड विकेट की दिशा में, ऑफ़ स्टंप के बाहर से लपेट कर मारा
आगे निकल कर फुलर लेंथ की गेंद को फुलटॉस बनाया और लांग ऑफ़ की दिशा में खेला
पुल किया इस बार डीप स्क्वायर लेग की दिशा में, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, मिडिल स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर शॉट लगाया
आगे निकल कर आई दीप्ति और बैक ऑफ़ लेंत गेंद को ड्राइव किया एक्सट्रा कवर के फील्डर के पास
इस बार बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में
बोलर के हाथ से छिटकी गेंद, बैकफुट पर जाकर पुश किया था, मिस फील्ड के कारण एक रन मिला
इस बार काफ़ी ख़राब लाइन की गेंद, कोण के साथ लेग स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर पुल किया, शॉर्ट बैकवर्ड स्क्वायर लेग के खिलाड़ी के पास कोई मौक़ा नहीं, वह गेंद के पीछे भागी, डाइव लगाया लेकिन रोक नहीं पाईं
लेग स्टंप के बाहर तेज़ी से की गई गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
स्क्वायर लेग की दिशा में कलाइयों के सहारे गेंद को मोड़ा, लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर
स्वीप करने का प्रयास लेकिन शरीर पर लगी गेंद, लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर
ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, बोलर की दिशा में वापस गेंद को ड्राइव किया
टाइम आउट
एक और कमाल का ड्राइव, फिर से फोटोखींचक शॉट, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, एक पैर को बाहर निकाला और गेंद को एकस्ट्रा कवर की दिशा में जबर टाइमिंग के साथ ड्राइव किया
शॉर्ट फ़ाइन लेग के फील्डर के पास गेंद को स्वीप किया, हरमन के हाथ से छिटकी गेंद, लेग स्टंप पर लेंथ गेंद
इस बार ऊपर की तरफ़ गेंद को फेंका, ड्राइव किया गया लांग ऑफ़ की दिशा में