मैच (17)
IPL (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ACC Premier Cup (2)
Women's QUAD (2)
परिणाम
दूसरा मैच (D/N), पुणे, May 24, 2022, टी20 चैलेंज

वेलॉसिटी की 7 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
71 (51) & 2 catches
harmanpreet-kaur
रिपोर्ट

शेफ़ाली के आतिशी अर्धशतक ने हरमनप्रीत की मेहनत पर फेरा पानी

महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलॉसिटी ने सुपरनोवास को सात विकेट से दी मात

अर्धशतक बनाने के बाद शेफ़ाली वर्मा  •  BCCI

अर्धशतक बनाने के बाद शेफ़ाली वर्मा  •  BCCI

वेलॉसिटी 151/3 (शेफ़ाली 51, वुलफ़ॉर्ट 51*, डॉटिन 2-14) ने सुपरनोवास 150/5 (हरमनप्रीत 71, तानिया 36, क्रॉस 2-24) को सात विकेट से हराया
बड़ी कहानी
इस मैच की बड़ी कहानी शेफ़ाली की आक्रामक बल्लेबाज़ी रही। घरेलू क्रिकेट के शानदार फ़ॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए और दूसरी पारी के पहले ही ओवर से मैच को वेलॉसिटी की तरफ़ मोड़ दिया। 151 रन के एक बड़े स्कोर का दबाव उनके ऊपर कभी नहीं दिखा और उन्होंने खुल कर अपने शॉट खेलें। 33 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक दर्शनीय छक्का लगाया।
उन्होंने जहां ऊपर रह रही गेंदों पर क्रीज़ से आगे निकलकर गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से प्रहार किया, वहीं छोटी गेंदों का उन्होंने क्रीज़ में ही इंतजार करते हुए कुछ शानदार पुल और कट भी लगाए। पारी के पांचवें ओवर में सोफ़ी एकलस्टन की दो लगातार गेंदों पर आगे निकलकर खेले गए हवाई ड्राइव उनके आज के कुछ शानदार शॉट में से एक थे।
टर्निंग प्वाइंट
इस मैच की टर्निंग प्वाइंट केट क्रॉस की गेंदबाज़ी रही। उन्होंने पारी की शुरुआत में ही दो इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज़ों प्रिया पूनिया (4) और हरलीन देओल (9) को पवेलियन भेज सुपरनोवास पर दबाव बना दिया। सोमवार को ट्रेलब्लेज़र्स के ख़िलाफ़ मैच में प्रिया ने 22 और हरलीन ने 35 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम के बड़े स्कोर का आधार रखा था। इसके पहले ये दोनों बल्लेबाज़ सीनियर वीमेन चैलेंजर ट्रॉफ़ी (भारत की महिला घरेलू क्रिकेट) में भी शानदार फ़ॉर्म में थीं। प्रिया और हरलीन का विकेट गिर जाने के बाद दूसरी छोर से दीप्ति शर्मा ने भी ख़तरनाक डिएंड्रा डॉटिन को आउट कर दिया।
चौथे ओवर में 18 के स्कोर पर ही तीन विकेट गिर जाने के बाद सुपरनोवास की पारी को तानिया भाटिया (36) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (71) ने पटरी पर लाने की कोशिश तो की, लेकिन पारी को उतनी गति नहीं दे पाईं। इस वज़ह से पहले मैच में 163 रन बनाने वाली सुपरनोवास की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 150 रन ही बना पाई, जिसे शेफ़ाली और वुलफ़ॉर्ट की बल्लेबाज़ी ने वेलॉसिटी के लिए आसान बना दिया।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं @dayasagar95

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेलॉसिटी पारी
<1 / 3>

टी20 चैलेंज

टीमMWLअंकNRR
SNO21120.912
VEL2112-0.022
TBL2112-0.825