मुकेश के चार विकेट और सैमसन के अर्धशतक से भारत ने 4-1 से जीती सीरीज़
शिवम दुबे ने भी तेज़ 26 रन बनाने के बाद दो विकेट भी लिए
निखिल शर्मा
14-Jul-2024
मुकेश कुमार ने चार विकेट अपने नाम किए • Associated Press
संजू सैमसन (58) के अर्धशतक और बाद में मुकेश कुमार (4/22) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर भारतीय टीम ने पांचवें T20I में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ 4-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट पर 167 रन बनाए, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 125 रन ही बना सकी।
कौन रहा मैच का हीरो
इस मैच में दो हीरो थे। पहले सैमसन जिनकी वजह से भारतीय टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। सैमसन ने 45 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे। यह T20I में सैमसन का दूसरा अर्धशतक था। इसके अलावा आख़िरी मैच खेलने दोबारा प्लेयिंग इलेवन में लाए गए मुकेश ने बेहतरीन शुरुआती स्पेल डाला। वह लगातार स्विंग से बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे। उन्होंने पहले स्पेल में दो विकेट लिए और बाद में अंतिम ओवर में भी हुए दो विकेट निकाले। उनके नाम पांच विकेट हो सकते थे लेकिन तड़िवनाशे मारुमानी को जिस गेंद पर उन्होंने बोल्ड किया था वह नो बॉल हो गई थी। अब 22 रन देकर चार विकेट मुकेश का T20I में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट कहा जाए तो सैमसन और रियान पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 56 गेंद में 65 रनों साझेदारी रही। उस समय अगर यह साझेदारी नहीं हुई होती और सैमसन अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाते तो भारत की मुश्किलें बहुत बढ़ सकती थी क्योंकि शुरुआत में ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ों ने काफ़ी बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी और पावरप्ले के भीतर ही भारत के तीन विकेट गिर गए थे। पराग जरूर आउट हुए लेकिन बीच सैमसन को क्रीज़ पर टिकने का मौक़ा मिल गया और उन्होंने अंत में अर्धशतक लगाकर भारत को मुश्किलों से निकाला।
क्या रहा मैच का तात्पर्य
इस मैच का तात्पर्य वैसे तो अधिक नहीं है क्योंकि भारत पहले ही सीरीज़ जीत चुका था, लेकिन अब भारत 4-1 से सीरीज़ जीतकर स्वदेश लौटेगा। यह एक युवा टीम थी जिसमें ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ियों को पहली बार खेलने का मौक़ा मिला था। सैमसन के आने के बाद जुरेल को जरूर बाहर बैठना पड़ा लेकिन अभिषेक ने शतक लगाया तो तुषार भी आख़िरी दो मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी करने में सफल रहें।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26