मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
ख़बरें

पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हुए गिल

WACA में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लग गई

Shubman Gill was seen in a good mood batting in match simulation, WACA, Perth, November 15, 2024

Shubman Gill भारतीय पारी का आग़ाज़ करने का दावेदार भी माने जा रहे हैं  •  Getty Images

WACA में भारत के इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन स्लिप में फ़ील्डिंग के दौरान शुभमन गिल को हाथ में चोट लगने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय शीर्ष क्रम को लेकर असमंजस की स्थिति बढ़त गई है।
गिल को बाएं हाथ में चोट लग गई जिसके बाद वह पूरे दिन फ़ील्डिंग के लिए नहीं आए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस चोट के चलते 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए गिल के खेलने पर सवाल खड़ा हो सकता है या नहीं।
गिल नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं लेकिन दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा की संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए वह भी यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदार माने जा रहे हैं। बच्चे के जन्म की तारीख़ पर्थ टेस्ट के आसपास होने के चलते रोहित ने BCCI और चयनकर्ताओं को यह सूचित किया था कि वह पर्थ टेस्ट के लिए अनुपलब्ध रह सकते हैं।
ऐसी ख़बर थी कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर सूपड़ा साफ़ होने के बाद रोहित ने टीम के साथ पहले ऑस्ट्रेलिया जाकर अभ्यास करने और फिर बच्चे के जन्म के दौरान भारत वापस आने की योजना भी बनाई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह अब पर्थ टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं।
पारी की शुरुआत करने के एक अन्य दावेदार केएल राहुल को मैच सिमुलेशन के पहले दिन शॉर्ट गेंद पर कोहनी में चोट लग गई थी। वह इसके बाद बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। वहीं शनिवार को उन्होंने फ़ील्डिंग भी नहीं की।
भारतीय टीम के पास शीर्ष क्रम में अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में भी एक विकल्प मौजूद है। शुक्रवार को दो बार बल्लेबाज़ी करने वाले गिल ने पहली बार में 28 रन मारे थे, नवदीप सैनी की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर वह गली में कैच आउट हो गए थे।