मैच (5)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
ख़बरें

मैच सिमुलेशन के दौरान केएल राहुल के कोहनी में लगी चोट

इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान राहुल को कोहनी पर चोट लगी और इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा

KL Rahul was struck on the arm by a Prasidh Krishna delivery, WACA, Perth, November 15, 2024

प्रसिद्ध कृष्णा की एक उठती हुई गेंद पर राहुल चोटिल हो गए  •  Getty Images

वाका स्टेडियम में इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दौरान केएल राहुल को उनकी कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें रिटायरहर्ट होना पड़ा। चोट की गंभीरता का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन यह साफ़ था कि किसी बड़े चोट के डर के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
वहीं विराट कोहली ने अपनी फ़िटनेस की अटकलों को दरकिनार करते हुए, इस इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा लिया। लेकिन उनकी पारी ज़्यादा देर तक नहीं चली और वह कीपर को कैच देते हुए, जल्दी ही आउट हो गए।
तीन दिन WACA के नेट्स में बिताने के बाद भारत ने श्रृंखला की शुरुआत से एक हफ़्ते पहले ऑप्टस स्टेडियम में अपने मुख्य खिलाड़ियों को मैदान पर उतारकर अपनी तैयारियों पर ज़ोर दिया है। इस इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन में विरोधी टीम के रूप में भारत ए और कुछ अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया था।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल ओपनिंग कर रहे थे, जो इस बात के संकेत हैं कि अगर रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो राहुल और यशस्वी ओपन करेंगे। राहुल अच्छे फ़ॉर्म में दिख रहे थे और शॉर्ट बॉल को भी अच्छी तरह से संभाल रहे थे। लेकिन तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की एक उठती हुई गेंद से उनकी दाहिनी कोहनी पर चोट लगी। चोट के बाद वह दर्द में दिखे और मेडिकल सहायता लेने के बाद मैदान से चले गए।
जायसवाल ने कवर की दिशा में एक शानदार शॉट के साथ आक्रामक शुरुआत की, लेकिन 15 रन पर उन्होंने दूसरे स्लिप के फ़ील्डर को कैच दे दिया।
हालिया कुछ ख़बरो के मुताबिक कोहली ने कुछ दिन पहले स्कैन कराया था, लेकिन वह अच्छी फ़ॉर्म में दिखे और कवर दिशा में कुछ शानदार शॉट्स लगाए। हालांकि 15 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने मीडियम पेसर मुकेश कुमार की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच थमा दिया। इसके बाद उन्होंने नेट्स में क़रीब 30 मिनट तक समय बिताया।
गुरुवार को भारत के बल्लेबाज़ों के लिए शॉर्ट-पिच गेंदों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां लोकल क्लब के तेज़ गेंदबाज़ों ने तेज़ गति से गेंदबाज़ी की। इसके अलावा एक ड्रिल में बल्लेबाज़ों पर नज़दीक से टेनिस बॉल को सिर की तरफ फेंका गया।
WACA की पिच इस सिमुलेशन में अभी तक इस सीज़न के शील्ड मैचों की तुलना में काफ़ी कम बाउंस और कैरी दे रही है। हालांकि गेंद थोड़ी हरकत ज़रूर कर रही है, जिससे भारतीय बल्लेबाज़ थोड़े असहज दिखे।
ऋषभ पंत इस सप्ताह के पहले नेट सेशन में शॉर्ट गेंदों के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने पारी की शुरुआत में ऑफ़ साइड में एक शानदार चौका लगाया, लेकिन ग्रोइन पर चोट लगने के बाद वह थोड़े असहज दिखे। नितीश कुमार रेड्डी की एक तेज़ गेंद पर वह बोल्ड हो गए। इसके बाद रेड्डी ने ध्रुव जुरेल को भी स्लिप में कैच आउट कराया।
नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर रहे शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की और अपने दो घंटे के समय में स्ट्राइक हासिल करने में संघर्ष किया। वह 28 रन के निजी स्कोर पर सहज नजर आ रहे थे लेकिन नवदीप सैनी की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर गली में कैच दे बैठे।
लंच से ठीक पहले WACA पर दोनों छोर से स्पिन देखने को मिला, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर और तनुष कोटियन एक साथ गेंदबाज़ी कर रहे थे। बल्लेबाजी पक्ष ने ब्रेक तक 28 ओवरों में 106 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।