मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दर्ज की टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत

मीरपुर में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने 14 विकेट लिए, जो कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

Ebadot Hossain celebrates the wicket of Nasir Jamal, Bangladesh vs Afghanistan, Only Test, Mirpur, 4th day, June 17, 2023

इबादत हुसैन ने मैच में पांच विकेट लिए  •  AFP/Getty Images

546 बांग्लादेश की अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 546 रन की जीत रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1928 के गाबा टेस्ट में 675 और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 1934 के ओवल टेस्ट में 562 रन से हराया था।
661 दूसरी पारी के बाद बांग्लादेश की बढ़त 661 रन थी। सिर्फ़ सात बार ही किसी टीम ने दूसरी पारी के बाद इससे अधिक की बढ़त ली है। यह पांच दिन के टेस्ट मैच में दूसरी पारी के बाद सबसे अधिक बढ़त है। (पहले छह और उससे अधिक दिन का भी टेस्ट होता था।) इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम था, जिन्होंने 2018 के क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका पर 659 रन की बढ़त ली थी।
14 मीरपुर में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने 14 विकेट लिए, जो कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 2022 में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने 13 विकेट लिए थे। पहली पारी में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ों ने अफ़ग़ानिस्तान के आठ विकेट लिए, जो कि घर में उनके लिए सर्वाधिक है।
2 नज़मुल हुसैन शांतो, मोनिमुल हक़ के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ़ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। मोनिमुल ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2018 में चटगांव टेस्ट में बनाया था। शांतो ने इस मैच में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 270 रन बनाए, जो कि मोनिमुल के श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच के 281 रनों के बाद बांग्लादेश के लिए दूसरा सर्वाधिक है।
82.82 शांतो ने इस मैच में 82.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ का एक पारी में चौथा सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है। यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जब उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2014 के केपटाउन टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाते हुए 90.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
261 इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 261 रन बनाए। यह बांग्लादेश के ख़िलाफ़ किसी भी टीम का अब न्यूनतम योग है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के नाम था, जब उन्होंने 2018 के मीरपुर टेस्ट की दोनों पारियों में ऑलआउट होने के बाद 354 रन बनाए थे। यह बांग्लादेश में किसी भी टीम का तीसरा न्यूनतम टोटल भी है।
151 मेहदी हसन मिराज़ के टेस्ट मैचों में 151 विकेट हो गए हैं। शाकिब हल हसन (233) और तैजुल इस्लाम (177) के बाद वह 150 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज़ हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं