T20 World Cup में डॉटिन का स्ट्राइक रेट 162.16 का था • Getty Images
2025 WPL ऑक्शन में कुल 120 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। यह नीलामी 15 नवंबर को बेंगलुरू में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 19 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाई जाएगी। आइए देखते हैं कि इस नीलामी में किन खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई जा सकती है।
एक विवादास्पद शुरुआत के बाद डॉटिन को WPL के पहले सीज़न से बाहर रहना पड़ा था और अगले साल वह अनसोल्ड रहीं। हालांकि डॉटिन के हालिया फ़ॉर्म को देखते हुए ऐसा साफ़ प्रतीत होता है कि उन्हें आसानी से WPL में मौक़ा मिल जाएगा।
UAE में इस साल हुए T20 विश्व कप में उन्होंने 162.16 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए, जो कम से कम 20 गेंदें खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट था। इसके बाद WBBL में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की ख़िताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके लिए खेले गए 11 मैचों में डॉटिन ने 151.02 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए और 10 विकेट भी हासिल किए।
मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स जैसी टीमें अपने मध्यक्रम में ऐसी पावर-हिटर को शामिल कर काफ़ी फ़ायदा उठा सकती हैं।
यूपी वॉरियर्ज़ द्वारा रिलीज़ की गई बेल X-फैक्टर सीमर साबित हो सकती हैं। वह शांत पिचों पर भी तेज़ बाउंस निकाल सकती हैं और गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकती हैं। इस जुलाई में अपने एक्शन को फिर से नए सिरे से तैयार करने के बाद, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने पहले वनडे पांच विकेट हासिल किए।
वॉरियर्ज़ की स्पिनरों पर निर्भरता और साइमा ठाकोर के उभार ने पिछले सीज़न में बेल को ज़्यादा मौके़ नहीं दिए। साथ ही वॉरियर्ज़ के मुख्य कोच जॉन लुईस ने बेल के वापसी की संभावना को भी नहीं नकारा है। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें शायद उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।
एक मज़बूत ऑफ़-साइड खेल वाली मध्यक्रम की बल्लेबाज़ बिष्ट ने अगस्त में मकाय में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ इंडिया ए के वनडे मैचों के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी। वहां उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक बनाए, जिसमें तीसरे मैच में 53 रनों की मैच जिताऊ पारी भी शामिल थी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू T20I सीरीज़ के लिए अपनी पहली बार भारतीय टीम का बुलावा मिला।
घरेलू क्रिकेट में वह लगातार प्रभाव डाल रही हैं। वह 2021 और 2022 में उत्तराखंड की सफल U-19 महिला वनडे अभियानों का हिस्सा रही थीं और इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल के सफ़र के दौरान भी टीम का हिस्सा थीं। पिछले महीने उन्होंने T20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में 51 गेंदों में 71 रन बनाकर अपनी टीम को ख़िताब दिलाने में मदद की थी।
21 वर्षीय तनिषा सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता की झलक तब दिखाई थी, जब उन्होंने अक्तूबर में सीनियर महिला T20 ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए असम के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 50 गेंदों में 94 रन बनाए। 50 ओवर वाले टूर्नामेंट में वह पांचवीं सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं, जहां उन्होंने सात पारियों में 359 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 71.80 और स्ट्राइक रेट 104.97 था।
वह ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ भी हैं और अपनी गति में मिश्रण और फ़्लाइट के साथ बल्लेबाज़ों को चकमा दे सकती हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में चार मैचों में पांच विकेट लिए थे। वह इस टूर्नामेंट में 121 रन बनाकर तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं। तनिषा ने जनवरी में अंडर-23 महिला टूर्नामेंट में दिल्ली की अजेय ख़िताबी दौड़ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
क्रिकेट में दस साल की उम्र में क़दम रखने वाली प्रतिका रावल तनिषा से दो साल बड़ी हैं। वह 2021 में पहली बार सुर्ख़ियों में आईं थीं, जब उन्होंने घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता के नॉकआउट में दिल्ली को पहुंचाने के लिए 155 गेंदों पर नाबाद 161 रन बनाए थे।
इस साल की शुरुआत में वह दिल्ली की अंडर-23 महिला टीम की अविजित ख़िताबी दौड़ का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने तनिषा के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा रन (182 रन) बनाएं। प्रतिका ने अपने पावर गेम से DPL में सबको काफ़ी प्रभावित किया था। शुक्रवार को उन्हें वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए भारत की वनडे टीम में भी नामित किया गया है।
तमिलनाडु की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक कमलिनी अगले साल की शुरुआत में मलेशिया में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल की जा सकती हैं। एक ताकतवर हिटर के रूप में उन्होंने इस महीने की शुरुआत में तमिलनाडु को अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने आठ मैचों में 311 रन बनाए।
इसके बाद उन्होंने इंडिया A के लिए साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के फ़ाइनल में 79 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अगले सप्ताह होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की टीम में जगह मिली। पिछले साल कमलिनी को चेन्नई में सुपर किंग्स अकादमी में एक प्रशिक्षु के रूप में शामिल किया गया था।