WPL 2025 की नीलामी में डॉटिन, राणा और नाइट पर होंगी नज़रें
पांच टीमों में कुल 19 स्थान रिक्त हैं और नीलामी में 120 खिलाड़ियों का नाम शामिल होगा
Sneh Rana नीलामी का हिस्सा होने वाली प्रमुख खिलाड़ियों में एक हैं • BCCI
- DC : चार रिक्त स्थान, एक विदेशी खिलाड़ी सहित
- GG : चार रिक्त स्थान, दो विदेशी खिलाड़ी सहित
- MI : चार रिक्त स्थान, एक विदेशी खिलाड़ी सहित
- RCB : चार रिक्त स्थान, कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं
- UPW : तीन रिक्त स्थान, एक विदेशी खिलाड़ी सहित