मैच (16)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
WI vs PAK (1)
ख़बरें

'राहुल और मेरी साझेदारी ने चिंगारी जलाई' - गिल ने मैनचेस्टर ड्रॉ का आनंद लिया

भारतीय टीम ने टेस्‍ट बचाने के लिए चौथी पारी में 143 ओवर खेले, जिसमें गिल, राहुल, वॉशिंगटन और जाडेजा सभी ने योगदान दिया

Shubman Gill celebrates his century, England vs India, 4th Test, 5th Day, Manchester, July 27, 2025

Shubman Gill ने अपनी टीम को महान बताया  •  Getty Images

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से पहले चौथे टेस्‍ट को ड्रॉ कराने के लिए अपनी टीम के संघर्षपूर्ण प्रयास की सराहना की है, जिससे मेहमान टीम के पास एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी साझा करने का मौक़ा है।
गिल भारत की ओर से लड़ने में सबसे आगे रहे और उन्होंने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों ने लगभग 70 ओवर तक बल्लेबाज़ी की, जबकि भारत पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन के विकेट खो चुका था और भारत 311 रन से पीछे था।
गिल ने BCCI.tv से कहा, "0/2 के स्कोर से, फिर केएल भाई और मेरी साझेदारी ने, मुझे लगता है कि चिंगारी जलाई कि हां हम यह काम कर सकते हैं। मैं बेहद खु़श हूं। कल हम जिस स्थिति में थे, उससे ड्रॉ हासिल कर पाना बेहद संतोषजनक है। मेरी यह पारी मेरे लिए सबसे ज़्यादा खु़शी देने वाली रही।"
गिल ने सीरीज़ का अपना चौथा शतक लगाया और इंग्लैंड में एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। इसके साथ ही गिल का सीरीज़ में कुल स्कोर 722 रन हो गया, जो किसी भारतीय द्वारा एक सीरीज़ में सर्वाधिक रनों के गावस्कर के सर्वकालिक रिकॉर्ड से 52 रन कम है।
इस बीच, राहुल ने सीरीज़ में अपने कुल स्कोर को 511 रन तक पहुंचाया। पहली बार उन्होंने किसी सीरीज़ में 500 या उससे अधिक रन पूरे किए। चौथी पारी में उन्होंने 90 रन बनाए, जो इस सीरीज़ में अब तक उनका चौथा अर्धशतक या उससे अधिक का स्कोर है।
गिल ने रवींद्र जाडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की भी उतनी ही प्रशंसा की। राहुल और गिल के आउट होने के बाद 4 विकेट पर 222 रन पर भारत अभी भी 91 रन पीछे था।
जाडेजा ने लगातार संघर्ष करते हुए छह पारियों में अपना पांचवां अर्धशतक या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया। जब इंग्लैंड मैच ड्रॉ कराने के लिए हाथ मिलाने को आतुर था, तब उन्‍होंने छक्‍का लगाकर अपना शतक पूरा किया जो पूरी तरह से साहसपूर्ण था। आर्चर की गेंद पर पहली स्लिप में जो रूट द्वारा पहली गेंद पर कैच छूटने के बाद, जाडेजा ने बिना किसी और कमजोरी के बल्लेबाज़ी की और 107 रन बनाकर नाबाद रहे।
वाशिंगटन का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2021 में इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ 96 रन था। उन्‍होंने भी अपना पहला शतक लगाया। सीरीज़ की शुरुआत आठवें नंबर पर करने वाले वाॅशिंगटन को पंत की अनुपस्थिति में पांचवें नंबर पर पदोन्नत किया गया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
गिल ने कहा, "जब जड्डू भाई और वाॅशी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो यह आसान नहीं था। गेंद कुछ हरक़त कर रही थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने शांति से बल्लेबाज़ी की और टेस्ट शतक जड़े, उससे पता चलता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है।"
चौथे दिन की शुरुआत में ड्रॉ बचाने की संभावना पर अपनी विचार प्रक्रिया को समझाते हुए गिल ने कहा, "140 [143] ओवरों तक एक ही मानसिकता बनाए रखना बहुत मुश्किल है। एक अच्छी टीम और एक महान टीम के बीच यही अंतर है। हमने आज दिखाया कि हम एक महान टीम क्यों हैं।"