मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल: सबकी नज़र मौसम पर

रिज़र्व डे का क्या नियम है? अगर रिज़र्व डे पर भी कोई परिणाम नहीं आता है तो क्या होगा ?

An aerial view of the Eden Gardens, Bangladesh vs Netherlands, Men's World Cup 2023, Kolkata, October 28, 2023

गुरुवार और शुक्रवार को कोलकाता में बारिश का पूर्वानुमान है  •  ICC/Getty Images

विश्व कप 2023 अब नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुका है और अब हर मैच के लिए रिज़र्व डे का नियम है। फ़िलहाल मौसम का पूर्वानुमान यह है कि मुंबई में बारिश नहीं होगी और कोलकाता में बारिश होगी। ऐसे में भारत-न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच के लिए शायद ही रिज़र्व डे की ज़रूरत हो लेकिन कोलकाता में होने वाले मुक़ाबले के लिए इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
क्या यह पूर्वानुमान कोलकाता में होने वाले सेमीफ़ाइनल के लिए चिंताजनक है?
हमेशा की तरह यह इस पर निर्भर करता है कि आप कौन सी वेबसाइट देखते हैं, लेकिन एक बात तो है कि सभी वेबसाइट पर कमोबेश बारिश की संभावना है। फ़िलहाल ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार को बारिश की संभावना ज़्यादा है। गुरुवार को साउथ अफ़्रीका-ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल का निर्धारित दिन है, जिसमें बारिश की लगभग 50% संभावना है।
रिज़र्व डे का नियम कब प्रयोग में लाया जाएगा?
रिज़र्व डे के नियम को लागू करने से पहले अंपायर मैच को निर्धारित दिन पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिसमें 20 ओवर तक मैच का भी कराया जा सकता है। यदि यह संभव नहीं हुआ तो ही मैच अगले दिन तक जाएगा। 2019 विश्व कप सेमीफ़ाइनल में भी भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सेमीफ़ाइनल में रिज़र्व डे का प्रयोग किया गया था।
रिज़र्व डे का नियम कैसे काम करता है?
यदि कोई मैच निर्धारित दिन पर पूरा नहीं होता है और आरक्षित दिन का उपयोग किया जाता है तो मूल रूप से दो परिदृश्य होते हैं कि मैच कैसे खेला जाएगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि अंतिम बारिश की रुकावट कब आई है।
दो उदाहरणों से इस बात को समझिए:
उदाहरण 1: 50 ओवर का एक मैच शुरू होता है और मान लीजिए कि 19 वें ओवर में बारिश का व्यवधान आता है। इसके बाद अंपायरों के द्वारा यह फ़ैसला लिया जाता है कि अब मैच 46-46 ओवरों का होगा। लेकिन कोई गेंद फेंके जाने से पहले ही बारिश शुरू हो जाती है। कुल मिला कर मामला ऐसा बनता है कि उस दिन बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ता है। चूंकि मैच संशोधित ओवरों के तहत फिर से शुरू नहीं हुआ, इसलिए मैच को रिज़र्व डे पर 50-50 ओवरों का ही मैच होगा। इसके बाद अगर ज़रूरत पड़े तो अगले दिन ओवरों में कटौती की जा सकती है।
उदाहरण 2 : एक 50 ओवरों का मैच शुरू होता है। 19वें ओवर में बारिश के कारण मैच को रोक दिया जाता है। उसके बाद अंपायर फ़ैसला लेते हैं कि अब मैच 46-46 ओवरों का होगा। जब बारिश के बाद फिर से मैच शुरू होता है तो एक ओवर पूरा होने के बाद ही फिर से बारिश शुरू हो जाती है और मैच को उस दिन के लिए रोक दिया जाता है। ऐसे में रिज़र्व डे पर मैच 46-46 ओवर का ही होगा। इसके अलावा अगर ज़रूरत पड़ी तो रिज़र्व डे पर भी ओवरों में कटौती की जा सकती है।
यदि मैच का कोई नतीजा नहीं निकला तो क्या होगा?
यदि दो दिनों में प्रति पक्ष कम से कम 20 ओवरों का मैच संभव नहीं हुआ और मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ग्रुप चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम फ़ाइनल में पहुंच जाएगी। इसका मतलब है कि अगर बारिश के कारण कोलकाता में होने वाले सेमीफ़ाइनल का कोई परिणाम नहीं निकला तो 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका खेलेगा।

ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं