मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े: भारत की 462 रनों की पारी के दौरान पंत और सरफ़राज़ ने बनाए कुछ अनोखे रिकॉर्ड

पंत के नाम टेस्ट शतकों से अधिक 90s के स्कोर हैं, जो कि उनके लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड है

4 बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के चार बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (52), विराट कोहली (70), सरफ़राज़ ख़ान (150) और ऋषभ पंत (99) ने भारत के पहली पारी के स्कोर 46 को पार किया। इससे पहले 1924 के बर्मिंघम टेस्ट के दौरान साउथ अफ़्रीका के पांच बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम के पहली पारी के स्कोर (30) को पार किया था।
416 भारत ने अपनी पहली पारी में 46, जबकि दूसरी पारी में 462 रन बनाए। इस तरह से भारत की पहली और दूसरी पारी का अंतर 416 रन रहा। यह किसी टीम के दो पारियों के बीच दूसरा सर्वाधिक अंतर है। रिकॉर्ड भी भारत के नाम है, जब उन्होंने 1999 के मोहाली टेस्ट के दौरान न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 83 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में 505/3 रन बनाए थे। तब दोनों पारियों के बीच का अंतर 422 रन था।
462 दूसरी पारी में भारत के पहले पांच बल्लेबाज़ों ने कुल मिलाकर 400 से अधिक रन बनाए, लेकिन टीम 462 पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले 1970 ऐशेज़ के ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 433 रन बनाए थे। तब ऑस्ट्रेलिया के पहले चार बल्लेबाज़ों ने ही 418 रन बना लिए थे।
3 भारत के टेस्ट इतिहास में तीन भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे रहे हैं, जिनके नाम पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 150+ का स्कोर दर्ज हुआ है। इस सूची में नया नाम सरफ़राज़ का है, जबकि माधव आप्टे (बनाम वेस्टइंडीज़, पोर्ट ऑफ़ स्पेन 1953) और नयन मोगिया (बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 1996) अन्य दो नाम हैं। ऐसा करने वाले सरफ़राज़ दुनिया के सिर्फ़ 13वें बल्लेबाज़ हैं।
59 सरफ़राज़ ने अपनी 150 की पारी के दौरान विकेट के पीछे 59 रन बनाए, जो कि भारत के टेस्ट इतिहास में किसी एक पारी के दौरान इस क्षेत्र में तीसरा सर्वाधिक है। राहुल द्रविड़ ने 2004 में रावलपिंडी टेस्ट के दौरान 270 में से 61 रन विकेट के पीछे बनाए थे, जबकि कोहली ने 2019 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ नाबाद 254 रनों की पारी के दौरान 60 रन इसी क्षेत्र में बनाया था।
7 टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सातवीं बार हुआ, जब ऋषभ पंत 90 से 100 के बीच आउट हुए। पंत के डेब्यू करने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ इतनी बार 90 से 100 के बीच में आउट नहीं हुआ है। पंत के नाम सिर्फ़ छह शतक हैं, जबकि उनके 90 से 100 स्कोरों की संख्या सात है, जो कि एक अनोखा रिकॉर्ड है।
2014 के ऐडिलेड टेस्ट में मुरली विजय के 99 पर आउट होने के बाद 99 पर आउट होने वाले पंत पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
7 इस टेस्ट में सात भारतीय बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए, जो कि भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। इससे पहले 1952 के लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के सात बल्लेबाज़ों को शून्य पर आउट किया था।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं