बेंगलुरु टेस्ट के पांचवें दिन बारिश का पूर्वानुमान
न्यूज़ीलैंड को आख़िरी दिन 107 रनों की ज़रूरत है
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Oct-2024
ख़राब रोशनी के कारण शनिवार को खेल जल्दी समाप्त होने से रोहित शर्मा ख़ुश नहीं थे • BCCI
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट के पांचवें दिन मौसम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस मैच में तीनों परिणाम संभव है, हालांकि न्यूज़ीलैंड का पलड़ा मैच में एक हद तक भारी भी है।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, "रविवार को दिन में एक-दो तेज़ बौछारों के साथ बारिश और तूफ़ान आ सकता है, पूरे दिन बादल बने रहेंगे। Accuweather के अनुसार शनिवार देर रात से लेकर रविवार शाम तक बारिश और आंधी की संभावना है।
न्यूज़ीलैंड को मैच के आख़िरी दिन 107 रनों की ज़रूरत है। अगर उन्हें एक सत्र भी मिलता है तो वे इस लक्ष्य को पाने की कोशिश करेंगे। हालांकि शनिवार शाम जब ख़राब रोशनी के कारण मैच रुका तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम नाख़ुश दिख रही थी। इसका अर्थ यह भी है कि कम लक्ष्य के बावजूद भारतीय टीम भी जीत के लिए जाएगी।
टेस्ट के पहले दिन का खेल भी लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण रद्द हो गया था। हालांकि दूसरे दिन खेल समय पर शुरू हुआ और विपरीत परिस्थितियों में भारतीय टीम 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने 402 रन बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 462 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया।