मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

भारत के लिए तीनों प्रारूप खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार तमिलनाडु में बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में सरफ़राज़ ख़ान की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे

KS Bharat and Suryakumar Yadav with their Test caps, India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy, 1st Test, Nagpur, 1st day, February 9, 2023

टेस्ट कैप के साथ सूर्यकुमार यादव और केएस भरत  •  BCCI

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपना एकमात्र टेस्ट खेले एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
तमिलनाडु में खेले जाने वाले बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट के लिए चयनित मुंबई की युवा टीम में सूर्याकुमार पहले शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुंबई के चयनकर्ताओं को इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में ख़ुद के उपलब्ध रहने के संबंध में सूचित कर दिया है। यह टूर्नामेंट अगस्त के अंत तक चलेगा।
वह इस टूर्नामेंट में सरफ़राज़ ख़ान की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे। सूर्यकुमार ने चयनकर्ताओं से कप्तानी में बदलाव ना किए जाने की भी मांग की थी। सूर्यकुमार 27 अगस्त से सलेम में खेले जाने वाले मुंबई और जम्मू कश्मीर के मैच में खेल सकते हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, "मैं भारत के लिए तीनों प्रारूप खेलना चाहता हूं। बुची बाबू में खेलने से मुझे इस सीज़न खेले जाने वाले रेड बॉल क्रिकेट का अभ्यास हो जाएगा।"
सूर्यकुमार ने हाल ही में श्रीलंका में पूर्णकालिक T20I कप्तान की भूमिका निभाई थी, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत हासिल की। उन्हें वनडे श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा था कि फ़िलहाल सूर्यकुमार भारतीय टीम की ODI योजना का हिस्सा नहीं हैं।
अक्तूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को कोई भी T20I नहीं खेलना है, ऐसे में सूर्यकुमार के पास रेड बॉल क्रिकेट के लिए अभ्यास करने और टेस्ट में अपनी दावेदारी पेश करने का अवसर है। बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद अनंतपुर में दलीप ट्रॉफ़ी होगी, जिसमें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई चार टीमें हिस्सा लेंगी।
सूर्यकुमार ने अंतिम बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट जुलाई 2023 में खेला था, उन्होंने तब दलीप ट्रॉफ़ी में ही हिस्सा लिया था। अब तक सूर्यकुमार ने 82 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.62 की औसत के साथ 5628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।