मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : हसरंगा पर लगाएं दांव लेकिन न सौंपे टीम की कमान

आरसीबी के ख़िलाफ़ केएल राहुल ने 90.20 के औसत से रन बनाए हैं

KL Rahul pulls one through square leg, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, April 16, 2022

स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेलते हुए केएल राहुल  •  BCCI

अप्रैल 19, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 31वां मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम
सुरक्षित XI : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, फ़ाफ़ डुप्लेसी, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई
कप्तान : केएल राहुल
मुंबई इंडियंस की ही तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ भी राहुल का रिकॉर्ड कमाल-लाजवाब है। आईपीएल 2018 से लेकर अब तक केएल राहुल ने आरसीबी के ख़िलाफ़ खेले दस मुक़ाबलों में 83.5 के औसत से 501 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा है। मुंबई के ख़िलाफ़ 60 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद केएल राहुल से उम्मीदें काफ़ी बढ़ गयी हैं।
आरसीबी के लिए पिछले दो मुक़ाबलों में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बोला है। उन्होंने अपनी टीम के लिए 26(11) और 55(34) रनों की पारी खेली है। मैक्सवेल पिछले सीज़न में भी आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 14 मुक़ाबलों में 42.75 के औसत और 144.10 के स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए थे। आईपीएल के पिछले सीज़न से उन्होंने स्पिनर्स के ख़िलाफ़ आक्रामक शैली में बल्लेबाज़ी करते हुए 46.57 के औसत और 163.81 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक : दिनेश कार्तिक इस सीज़न में अब तक आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा 197 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 209.57 का रहा है। डेथ ओवर्स में भी वह इस सीज़न के सबसे ज़्यादा 136 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। कार्तिक ने इस अवधि में 238.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जबकि वह सिर्फ़ एक मर्तबा ही डेथ ओवर्स में आउट हुए हैं।
वनिंदु हसरंगा : श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा इस टूर्नामेंट के उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं, जिन्होंने हर मुक़ाबले में एक न एक विकेट अपने नाम किया है। हसरंगा ने इस सीज़न के छह मुक़ाबलों में कुल ग्यारह विकेट लिए हैं, जो कि उन्हें फ़ैंटसी टीम का पसंदीदा विकल्प बनाता है। हालांकि हसरंगा को अब तक बल्लेबाज़ी में ज़्यादा अवसर नहीं मिले हैं, लेकिन वह एक बल्लेबाज़ के तौर पर भी आपको बैटिंग प्वाइंट अर्जित करा सकते हैं।
ज़रा हट के
मोहम्मद सिराज : शुरुआती कुछ मुक़ाबले में उम्मीद के मुताबिक़ गेंदबाज़ी न कर पाने वाले मोहम्मद सिराज लय में लौट चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ खेले पिछले मुक़ाबले में उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए थे। आईपीएल 2020 से पावरप्ले में सिराज ने कुल 28 ओवर डाले हैं, जिनमें 6.98 की इकॉनमी से रन देकर उन्होंने तेरह मर्तबा बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है।
रवि बिश्नोई : राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज़ ने इस सीज़न में काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी की है, लेकिन विकेटों के लिहाज से वह थोड़ा बदकिस्मत भी रहे हैं। छह मुक़ाबलों में रवि बिश्नोई ने कुल पांच बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं इस दौरान उन्होंने 7.16 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। आरसीबी के ख़िलाफ़ भी बिश्नोई का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : दिनेश कार्तिक (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन होल्डर,शाहबाज़ अहमद, जॉश हेज़लवुड, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), रवि बिश्नोई