फ़ैंटसी XI : भारी मात्रा में अंक दिला सकते हैं कुंग फ़ू पंड्या
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में यह खिलाड़ी करवाएंगे आपका फ़ायदा
राहुल मणिराजा
16-Apr-2022
इस सीज़न में हार्दिक पंड्या का बल्ला बढ़-चढ़कर बोल रहा है • BCCI
17 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एमसीए स्टेडियम पुणे
सुरक्षित एकादश : मैथ्यू वेड, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, शिवम दुबे, शुभमन गिल, रवींद्र जाडेजा, मोईन अली (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, महीश थीक्षना, लॉकी फ़र्ग्युसन
कप्तान : हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या की बल्लेबाज़ी इस सीज़न में काफ़ी निखर कर आई है। पिछले कुछ सीज़नों में मुंबई के लिए छठे और सातवें स्थान पर खेलने के बाद अब वह चौथे स्थान को अपना बना चुके हैं। आईपीएल करियर में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 12 मैचों में हार्दिक ने 72.60 की अद्भुत औसत और 148.77 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं। इसी वजह से वह हमारी फ़ैंटसी टीम में कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं।
उपकप्तान : मोईन अली
इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी मोईन अली ने इस सीज़न में 35 और 48 रनों की बढ़िया पारियां खेली हैं। हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 150 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने नौ विकेट भी अपने नाम किए थे।
धाकड़ खिलाड़ी
शिवम दुबे : 176.02 के स्ट्राइक रेट से 207 बनाकर शिवम दुबे इस सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस सीज़न में मध्य ओवरों के दौरान शिवम के बल्ले से सर्वाधिक 151 रन निकले हैं।
लॉकी फ़र्ग्युसन : गुजरात टाइटंस के तूफ़ानी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्युसन ने एक हाई स्कोरिंग मैच में तीन विकेट लेकर राजस्थान की गाड़ी पर ब्रेक लगा दिया था। आठ विकेटों के साथ वह गुजरात के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। पुणे में खेले गए पिछले दो मैचों में कुल मिलाकर उन्होंने 4.38 की इकॉनमी से छह शिकार किए हैं।
ज़रा हट के
महीश थीक्षना : आरसीबी के विरुद्ध चेन्नई के पिछले मैच के हीरो रहे थे महीश थीक्षना। श्रीलंका के इस 21 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर ने साल 2021 की शुरुआत से टी20 मैचों में पावरप्ले के दौरान 6.83 की किफ़ायती इकॉनमी के साथ 18 विकेट झटके हैं।
डेविड मिलर : इस सीज़न में मध्य ओवरों के दौरान रक्षात्मक अंदाज़ अपनाने वाले डेविड मिलर हालिया समय में टी20 क्रिकेट के ख़तरनाक फ़िनिशर बनकर उभरे हैं। साल 2021 से उन्होंने टी20 मैच के डेथ ओवरों में 193.54 के स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, शिवम दुबे (कप्तान), अभिनव मनोहर, मोईन अली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, लॉकी फ़र्ग्युसन, महीश थीक्षना (उपकप्तान)