मैच (11)
WI vs BAN (1)
SA vs PAK (1)
नेपाल प्रीमियर लीग (2)
SMAT (2)
BAN vs IRE [W] (1)
SA vs SL (1)
Sheffield Shield (3)
ख़बरें

पर्दे के पीछे बहुत मेहनत कर रहे हैं कोहली: हेसन

माइक हेसन का मानना है कि कोहली एक बड़ी पारी के आसपास ही हैं

Virat Kohli's season went from bad to worse as he collected another golden duck, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 8, 2022

कोहली इस सीज़न में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने कहा है कि विराट कोहली को भरोसा है कि उनकी बड़ी पारी आसपास ही है। वहीं टीम के कोच माइक हेसन भी इस बड़ी पारी को लेकर काफ़ी आश्वस्त हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बड़ी पारी बेंगलुरु के अंतिम मैच में कोहली के बल्ले से निकल सकती है।
कोहली ने 2019 के अंत के बाद से ही कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन और भी चिंताजनक है। इस सीज़न वह तीन बार पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं, दो बार रन आउट और शुक्रवार को गेंद उनके थाई पैड से लगकर शॉर्ट फ़ाइन लेग के हाथों में समा गई। आउट होने से पहले वह लय में नज़र आ रहे थे लेकिन इस तरीके से आउट होने के कारण वह बेहद निराश दिखे।
मैच के बाद डुप्लेसी ने कोहली की फ़ॉर्म को लेकर कहा, "वह इसका हल्का पक्ष देख रहे हैं। खेल ऐसे ही काम करता है, है ना? जब आप दबाव में होते हैं तो खेल आपको और दबाव में डालने के तरीके खोजता है। आपके हाथ में कड़ी मेहनत है, अच्छा अप्रोच बनाए रखें, सकारात्मक रहें यह जानते हुए कि एक बड़ी पारी आसपास ही है। आज शाम उन्होंने बेहद अच्छे शॉट्स खेले, जाहिर तौर पर वह अपनी पारी को आगे लेकर जाना चाहते थे। वह इसे अच्छे ढंग से नियंत्रित कर रहे थे। हर किसी के करियर में मुश्किल वक़्त आता है, लेकिन उनका आत्मविश्वास नहीं डगमगाया है। उन्हें भरोसा है कि एक बड़ी पारी उनके आसपास ही है।"
हेसन ने भी कोहली के दुर्भाग्य के संबंध में कहा, "मुझे लगता है कि आज वह अच्छी लय में थे और आक्रामक भी लग रहे थे। मुझे लगा कि आज उनका दिन है लेकिन एक बार फिर...अगर गेंद थाई पैड के दूसरे हिस्से में लगती तो वह नीचे जाती और उन्हें सिंगल मिलता।"
हेसन यह भी मानते हैं कोहली के खेल के तरीके में कोई ग़लती नहीं है। हेसन से जब पूछा गया कि आख़िर ग़लती कहां हो रही है तब उन्होंने कहा, "देखिए, आरसीबी के लिहाज़ से वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वह अद्वितीय खिलाड़ी हैं। वह जितने रन बनाना चाहते हैं, ज़ाहिर तौर पर उतने रन उनके बल्ले से नहीं निकले हैं। आज वह लय में भी थे, लेकिन यह कोई तकनीकी पहलू नहीं है। पर्दे के पीछे वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। आज सच में वह लय में थे, हमें लग रहा था कि आज हमें उनके बल्ले से कुछ ख़ास देखने को मिलेगा लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह आउट हो गए। किसी अन्य व्यक्ति की तरह विराट भी निराश हैं लेकिन हम जानते हैं कि बड़ी पारी आसपास ही हैं। हमारे सामने एक और बड़ा मैच आने वाला है, लिहाज़ा यह आने वाले कुछ दिनों में ही हो सकता है।"
किसी भी फ़ॉर्मेट में कोहली की बड़ी पारी को लेकर कम से कम पिछले एक साल से चर्चा हो रही है। इस अवधि में उन्होंने एक-एक कर भारतीय टीम और बेंगलुरु की कप्तानी भी छोड़ दी। पूर्व भातीय कोच और उनके विश्वासपात्र रवि शास्त्री पहले ही यह कह चुके हैं कि कोहली को ब्रेक की ज़रूरत है

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिसटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एडिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।