मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

चहल का चौका : एक लाजवाब हैट्रिक

जानिए एक रोमांचक मुक़ाबले के निर्णायक ओवर की कहानी

Yuzvendra Chahal strikes a pose after his hat-trick, Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, IPL 2022, Brabourne Stadium, April 18, 2022

हैट्रिक लेने के बाद चहल  •  BCCI

218 रनों का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स 16 ओवरों में 178 रन बना कर खेल रही थी और उनके सिर्फ़ चार विकेट गिरे थे। उसके बाद युज़वेंद्र चहल गेंदबाज़ी करने आए और एक ही ओवर में चार विकेट लिए। उसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के ज़रिए जानिए कि उस ओवर में क्या कुछ हुआ।
16.1 - चहल, वेंकटेश को, आउट
कदमों का किया इस्तेमाल और अब इन्हीं कदमों के सहारे ड्रेसिंग रूम में जाना होगा, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर चकमा दिया , गुगली गेंद को पढ़ ही नहीं पाए, सैमसन ने गेंद को लपका और गिल्लियां बिखेरने में कोई ग़लती नहीं की, चहल इस विकेट से काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं, अपनी टीम को ज़रूरत के समय फिर एक बार सफलता दिलाई चंचल चहल ने
16.2 - चहल, जैक्सन को, कोई रन नहीं
बाल बाल बच गए, अंदरूनी किनारा लेकर 86.1 किलोमीटर की गुगली गेंद कहीं भी जा सकती थी, बच गए कि गेंद स्टंप्स की जगह पैड पर जा लगी, ऑफ स्टंप के बाहर थी फ्लाइटेड गेंद
नए बल्लेबाज़ शेल्डन जैक्सन, क्या पहली गेंद पर गुगली परोसेंगे चहल?
16.3 - चहल, जैक्सन को, 1 रन
मिडिल और लेग स्टंप पर अंदर आती फुल गेंद को स्पिन के साथ मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग पर
16.4 - चहल, श्रेयस को, 1 वाइड
ऑफ स्टंप के बाहर रखना चाहते थे आगे की लेग ब्रेक गेंद को, वाइड
चहल और कप्तान के बीच लंबी बातचीत, फ़ील्ड में बदलाव होता हुआ, डीप प्वाइंट पर एक खिलाड़ी अब
16.4 - चहल, श्रेयस को, आउट
पगबाधा की बड़ी अपील और चहल ने विपक्षी कप्तान के रूप में बड़ी मछली को फंसाया जाल में, श्रेयस ने रिव्यू की मांग की, फुल लेंथ की गेंद थी लेग स्टंप पर, लेग ब्रेक गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में मारना चाहते थे, चूक गए, बल्ले पर तो गेंद लगी नहीं, टप्पा लेग स्टंप पर था और तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद लेग स्टंप के बीच में जाकर लगती, जाते जाते श्रेयस रिव्यू भी अपने साथ लेकर गए
16.5 - चहल, मावी को, आउट
हवाई फायर करन का प्रयास किया और चहल को चौथी विकेट दे बैठे मावी, इस बार मावा खाने को नहीं मिलेगा, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्पिन के विरुद्ध लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे, लॉन्ग ऑन पर रियान ने गेंद पर नज़र बनाए रखी और एक मुश्किल कैच को आसान बनाया, चहल अब हैट्रिक पर
दो और गेंदें शेष हैं चहल के स्पेल में, क्या एक और विकेट मिलेगी राजस्थान को? नए बल्लेबाज़ शिवम मावी
16.6 - चहल, कमिंस को, आउट
हैट्रिक मिल गई जी, हैट्रिक मिल गई, मैच को पूरी तरह से राजस्थान की झोली में डाल दिया फिरकी के इस जादूगर ने, इस सीज़न में नायर ने हैट्रिक गेंद पर कैच टपकाया था लेकिन इस बार सैमसन ने कोई ग़लती नहीं की, ऑफ स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद थी, कवर पर ड्राइव लगाना चाहते थे, गेंद बाहर निकली, बाहरी किनारे को चूमा और इस ओवर में चहल को मिली चौथी सफलता, कोलकाता की गाड़ी पटरी से नीचे उतरती ही जा रही है