मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

मैंने हमेशा फ़ाफ़ को एक बेहतरीन कप्तान के रूप में देखा है: कोहली

विराट ने कहा कि वह आरसीबी में हो रहे बदलाव की देखरेख कर रहे हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में अपने उत्तराधिकारी को "सक्षम कप्तान" बताते हुए विराट कोहली ने कहा है कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने नए कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी के द्वारा निर्धारित "दृष्टिकोण" में ढलना शुरू कर दिया है। कोहली ने कहा कि वह अभी भी फ़्रैंचाइज़ी के " बड़ी तस्वीर" का हिस्सा बनकर ख़ुश हैं और आरसीबी में हो रहे बदलाव की देखरेख कर रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद कप्तानी का पद छोड़ दिया था।
कोहली ने आरसीबी की वेबसाइट से कहा, "वह एक बहुत ही काबिल कप्तान हैं, उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। एक विपक्षी कप्तान के रूप में भी मैंने हमेशा उनको सराहा है, जिस तरह से फ़ाफ़ अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को एक साथ लेकर आए हैं, वह तारीफ़ योग्य है। यह किसी भी कप्तान के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है।"
फ़ाफ़ ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अभी उनकी उम्र 37 साल के आसपास है। लेकिन अभी भी वह न केवल सबसे फ़िट खिलाड़ियों में से हैं, बल्कि आईपीएल में बेहद सफल बल्लेबाज़ भी हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चार बार ख़िताब जीता है। फ़रवरी में हुए आईपीएल निलामी में मार्की सेट में शामिल फ़ाफ़ के लिए आरसीबी ने 7 करोड़ की बोली लगाई थी। फाफ़ को ख़रीदने के लिए चेन्नई सपुर किंग्स और अन्य टीमें भी होड़ में थी लेकिन आरसीबी ने बाजी मार ली। कप्तान के रूप में कार्यभार संभालते हुए फ़ाफ़ डुप्लेसी ने कहा उनकी नेतृत्व की शैली "संबंधपरक" होगी।
कोहली ने कहा कि पूर्व साउथ अफ़्रीकी कप्तान ने पिछले हफ़्ते तैयारी शिविर के दौरान पहले ही इस शैली को अभ्यास में ला दिया था। "यहां तक ​​​​कि आप देख सकते हैं कि वह टीम में सभी के साथ सामान्य रूप से पूरे माहौल में सहज हैं। टीम के सदस्यों में उनके प्रति सम्मान की भावना है, जहां अगर वह योजना बना रहे हैं या उन चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं, तो सभी कहते हैं रुको, चलो वास्तव में इसमें शामिल होते हैं, उन्हें सुनते हैं, हमें उनकी सोच के आसपास एक योजना बनानी होगी।"
कोहली अभी भी आरसीबी के सारथी हैं, और फ़ाफ़ के लिए प्रमुख हथियार बनने के लिए बाध्य हैं क्योंकि वह खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ़ और टीम प्रबंधन से निरंतर वाकिफ़ रहे हैं।
पिछले साल कोहली ने घोषणा किया था कि वह संन्यास लेने तक आरसीबी के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह फ़ाफ़ की हर चीज़ में मदद करेंगे। "बहुत से लोग महसूस करते हैं कि बदलाव तब होता है जब वे सिस्टम से दूर होते हैं। मैं काफ़ी भाग्यशाली हूं कि यह मेरी आंखों के सामने हुआ, जबकि मैं अभी भी बड़ी तस्वीर का हिस्सा हूं। मेरे लिए यह एक बहुत ही रोमांचक जगह है क्योंकि आख़िरकार अभी भी स्वंय आप एक टीम का हिस्सा हैं चाहे आप कप्तान हों या नहीं। आपको अभी भी टीम के माहौल में योगदान करने के तरीक़ों की तलाश करनी है। मैं निश्चित रूप से एक ऐसी जगह पर हूं जहां मैं उसकी हर संभव मदद करने जा रहा हूं।"
कप्तानी से मुक्त कोहली अब छोटी-छोटी चीज़ों का आनंद उठाकर खुश हैं, जैसे कि एक खुले दिमाग के साथ नेट सत्र करना। कोहली ने बताया ऐसे करने की ख़ुशी मैच में अधिक ऊर्जा के साथ जाने का उसका अमौलिक प्रभाव है। "जब आप इस तरह का निर्णय लेते हैं (कप्तानी छोड़ने के बारे में) तो बहुत से लोग कहते हैं: ओह ठीक है, किसी को ज़िम्मेदारी के निगाह से चीज़ों को देखना चाहिए और आपको ज़िम्मेदारी लेनी होगी। लोग यह नहीं समझते हैं कि यदि आप एक खिलाड़ी के रूप में मैदान पर सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकते हैं, तो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से उस ज़िम्मेदारी का कोई मतलब नहीं है। आप अभी भी टीम के भीतर एक नेतृत्वकर्ता हो सकते हैं, टीम को सफलता की ओर ले जा सकते हैं और ट्राफ़ियां और ख़िताब जीत सकते हैं, लेकिन मुझे टीम में योगदान करने में बहुत गर्व महसूस होता है।
अगर किसी वजह से आपके लिए क्रिकेट खेलने का जो मूल आनंद है वह चला जाए तो आपको सोचना पड़ता है कि क्या आपके पास ऐसे क़ाबिल लोग हैं जो टीम को आगे ले जा सकते हैं ताकि आप अपने लिए भार थोड़ा कम कर सकें? ऐसे में आप एक क़दम पीछे हट सकते हैं और अपनी गेम पर फिर से ध्यान देते हुए अपनी शैली का पुनर्गठन कर सकते हैं। तो मुझे भी यह मौक़ा मिला है कि फिर से अपनी गेम में सुधार ला सकूं और इससे अभ्यास सत्रों में भी अधिक प्रयोग करने का अवसर मिला है।

नागराज गोलापुडी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।