मैच (13)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
CPL 2024 (1)
फ़ीचर्स

IPL फ़ाइनल : CSK vs GT रिपोर्ट कार्ड : आख़िरी गेंद पर जाडेजा ने चेन्नई को जिताया पांचवां आईपीएल ख़िताब

कॉन्वे और शिवम की महत्वपूर्ण पारियों ने गुजरात को 5 विकेट से हराया

Ravindra Jadeja finished the job for CSK with a six and a four on the last two balls, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, IPL 2023 final, Ahmedabad, May 29, 2023

रवीन्द्र जाडेजा ने आख़िरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को ख़िताबी जीत दिलाई  •  AFP/Getty Images

आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराते हुए पांचवीं बार आईपीएल ख़िताब जीत लिया। मैच के हीरो रहे रवीन्द्र जाडेजा जिन्होंने आख़िरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जमाकर चेन्नई की जीत पक्की की। डेवन कॉन्वे की 47 और शिवम दुबे की 32 रनों की पारी भी अहम रही। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
गुजरात (A) -ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने आक्रामक और सधी हुई शुरुआत दी और पावरप्ले में 10 बाउंड्री (9 चौके और एक छक्का) के साथ 62 रन बना डाले। गिल ने सातवें ओवर में आउट होने से पहले 7 चौकों की मदद से 39 जोड़े। मिडिल ओवर्स में साई सुदर्शन और साहा ने मिलकर 64 रनों की साझेदारी की। साहा ने अपने 54 रनों में 5 चौके और एक छक्का जमाया। गुजरात की पारी के हीरो सुदर्शन ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए जिसमें छह छक्के और 8 चौके शामिल रहे। सुदर्शन और कप्तान पंड्या के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक ने दो छक्के लगाते हुए 21 रन जोड़े। गुजरात ने पहले दस ओवरों में 86 रन बनाए तो आख़िरी दस ओवरों में 128 रन ठोके। 15 ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 143 का स्कोर 20वें ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 214 हो गया।
चेन्नई (A+) - बारिश थमने और फिर से मैच शुरु होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और कॉन्वे रनों का तूफ़ान साथ लाए। 15 ओवर में 171 रनों के नए लक्ष्य की बढ़ते हुए इस सलामी जोड़ी ने 74 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 26 रन जोड़े तो कॉन्वे ने दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 47 रन बनाए। चेन्नई ने चार ओवर में 52 और दसवें ओवर में 100 का आंकड़ा छुआ। अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की तो अंबाती रायुडू ने 19 रनों की तेज़ पारी खेली। शिवम दुबे आख़िर तक टिके रहे और नाबाद 32 अहम रन जोड़े लेकिन मैच के आख़िरी 15वें ओवर में रवीन्द्र जाडेजा ने मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने आख़िरी दो गेंदों पर छक्का औऱ चौका जड़कर चेन्नई के लिए 171 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाज़ी
चेन्नई (B)- तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने शुरुआती पांच ओवरों में 49 रन दिए। सातवें ओवर में जाडेजा ने आते ही धोनी की चपलता के चलते शुभमन गिल को स्टंपिंग करवा दिया। लेकिन अगले सात ओवरों तक चेन्नई को कोई कामयाबी नहीं मिली। दीपक चाहर ने 14वें ओवर में साहा-सुदर्शन की साझेदारी को तोड़ने में सफलता हासिल की। लेकिन इसके बाद फिर से 20वें ओवर तक चेन्नई के गेंदबाज़ खाली हाथ रहे । सुदर्शन को पथिराना ने एलबीडब्ल्यू किया तो पारी की अंतिम गेंद पर राशिद को शून्य पर पर समेटा। तुषार देशपांडे ने 56 रन दिए और सबसे महंगे रहे जबकि पथिराना ने 44 रन दिए। चेन्नई की ओर से चार अतिरिक्त रन भी दिए गए।
गुजरात (A)- शुरुआती साढ़े छह ओवर में कड़े प्रहार झेलने के बाद आख़िरकार नूर अहमद ने सातवें ओवर में दो कामयाबी दिलाई। पहले गायकवाड़ और फिर कॉन्वे भी लौट गए। मोहित शर्मा ने 11 वें ओवर में रहाणे का अहम विकेट लिया और 13 वें ओवर पहले रायुडू का कैच खुद ही ले लिया और फिर कप्तान धोनी का सबसे महत्वपूर्ण विकेट शून्य पर निकाला। 15वें और आख़िरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए ज़रूरी 13 रन चाहिए थे और पहली तीनों गेंद यार्कर कर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन आख़िरी दो गेंदों पर जाडेजा ने छक्का और चौका लगाकर गुजरात के जबड़े से जीत खींच ली। चेन्नई की ओर से 10 छक्के और 11 चौके लगे। और गुजरात के गेंदबाज़ों ने पांच अतिरिक्त रन भी दिए।
फ़ील्डिंग
चेन्नई (A)- पारी के दूसरे ओवर में देशपांडे की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वैयर लेग पर दीपक चाहर के हाथों से शुभमन गिल का कैच छूटा। उस समय गिल 3 रन पर ही थे और गिल ने 39 रन जोड़े। वहीं पांचवें ओवर में चाहर की गेंदबाज़ी के दौरान एक हाफ चांस फॉलोथ्रू में हाथ में नहीं चिपका, इस बार ये कैच साहा के बल्ले से था इस समय साहा 21 रन पर थे और उन्होंने कुल 54 रन बनाए। सातवें ओवर में जाडेजा से साहा का रन आउट भी मिस हुआ क्योंकि वे डायरेक्ट थ्रो नहीं लगा पाए। जो गेंदबाजों से नहीं हुआ वो कप्तान धोनी की सुपरफास्ट स्टंपिंग ने कर दिखाया और गिल को चलता किया। साहा का कैच भी कप्तान के सुरक्षित दस्तानों में ही गया। पारी की आख़िरी गेंद पर गायकवाड़ ने राशिद ख़ान का कैच भी नहीं जाने दिया। हालांकि कुछ मौक़ों पर बाउंड्री पर फील्डिंग चुस्त दिखाई नहीं दी यही वजह रही की गुजरात ने 20 चौके और 9 छक्के जमाए।
गुजरात (B)- गायकवाड़ का अहम कैच राशिद ख़ान के हाथों में गया तो कॉन्वे का कैच मोहित शर्मा ने कस कर लपका। मैदान गीला होने की वजह से गेंद गीली हो रही थी औऱ फील्डरों को ग्रीप करने में भी परेशानी थी इस वजह से कुछ चौके गए तो कुछ रन आउट के चांस डायरेक्ट हिट नहीं लगने से चूक गए। विजय शंकर ने रहाणे का ऊंचा और मुश्किल कैच कुशलता के साथ लपका तो एक्स्ट्रा कवर पर डेविड मिलर ने धोनी का कैच जाने नहीं दिया। लेकिन आख़िरी गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर चौका नहीं रोक पाना गुजरात को महंगा पड़ा।
रणनीति
चेन्नई (A) - मथीशा पथिराना की जगह पर शिवम दुबे इंपैक्ट प्लेयर के रुप में आए और उन्होंने महत्वपूर्ण और नाबाद 32 रन जोड़े। धोनी का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला भी बारिश के चलते काम आया और 20 ओवर में 215 का लक्ष्य डीएलएस पद्धति की वजह से 15 ओवर में 171 का हो गया। साथ ही जाडेजा को सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजना भी धोनी का मास्टर स्ट्रोक रहा। धोनी की टीम ने कप्तान की तरह ही आख़िरी गेंद तक हार नहीं मानी और आख़िरी गेंद पर मैच पलट दिया।
गुजरात (B)- फ़ाइनल में साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर उतारा और खुद कप्तान हार्दिक चौथे नंबर पर आए और बल्लेबाज़ी क्रम का ये बदलाव गुजरात के बड़े स्कोर के लिए सफल साबित हुआ। सुदर्शन की जगह जोश लिटिल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया। मोहित शर्मा को 11वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए लाना भी गुजरात के पक्ष में गया और उन्होंने तीन विकेट भी झटके लेकिन आखिरी दो गेंदों पर कामयाब नहीं हो पाए।