मैच (23)
ILT20 (2)
IND(W) vs SL(W) (1)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (19)
BBL (1)
फ़ीचर्स

फ़्लेमिंग : नीलामी में अन्य टीमों ने हमसे बेहतर किया

'कुछ चोटों और कुछ खिलाड़ियों के ख़राब फ़ॉर्म के कारण हमारा गेमप्लान चौपट हुआ'

IPL 2025 में नौ में से सातवीं हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग नीलामी की तरफ़ पीछे गए।
उन्होंने कहा, "यह कहना बहुत मुश्किल है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इसकी डिटेलिंग में जाएंगे कि हमने किस शैली में बल्लेबाज़ी की, ख़ासकर जब यह खेल हर रोज़ इंवॉल्व हो रहा है। हालांकि यह आसान नहीं है। इस टूर्नामेंट में हमारा रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है और इस पर हमें गर्व है कि हम लंबे समय तक टूर्नामेंट में कंसिस्टेंट रहे हैं। इस नीलामी में अन्य टीमों ने हमसे बेहतर ख़रीददारी की और हम ऐसा नहीं कर पाए।"
CSK ने इस दौरान काफ़ी अलग-अलग चीज़ें भी करने की कोशिश की। उन्होंने रवींद्र जाडेजा को ऊपर भेजा, शिवम दुबे का इस्तेमाल फ़िनिशर के रूप में किया, आर अश्विन पावरप्ले में आएं और महेंद्र सिंह धोनी को भी कुछ मैचों में सामान्य से अधिक बल्लेबाज़ी करनी पड़ी।
फ़्लेमिंग ने कहा, "आपको ज़िम्मेदारियां लेनी पड़ती हैं और खिलाड़ियों से भी इसके लिए कहना होता है।"
फ़्लेमिंग ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमारे लिए नीलामी उतनी भी बुरी नहीं गई थी। मुझे अभी भी लगता है कि हमें अच्छी टीम मिली थी, लेकिन कुछ चोटों और कुछ खिलाड़ियों के ख़राब फ़ॉर्म के कारण हम अपने गेमप्लान में संघर्ष करते रहे। हमने टीम में बहुत ही ज़्यादा बदलाव किए।"
इस सीज़न पहला मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ़ करते हुए फ़्लेमिंग ने कहा, "वह बेहतरीन थे, जबकि (आयुष) म्हात्रे भी एक तरोताज़ा करने वाले चेहरे हैं। हमने इन लड़कों को मौक़ा दिया, जो कि IPL में जल्दी नहीं मिलता। हम अगले मैचों में भी अगले साल के लिए कुछ जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे।"