मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज़
रोहित शर्मा चोटिल हो गए और शुक्रवार को
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ लखनऊ में खेले गए मैच से बाहर हो गए। टॉस के समय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि मैच से पहले रोहित के घुटने में चोट लग गई थी और उन्हें बाहर बैठना पड़ा।
हार्दिक ने LSG के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करने का विकल्प चुना और जब उनसे पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह कब तक फिट होंगे तो उन्होंने कहा, "उन्हें जल्द ही वापस आ जाना चाहिए।"
महेला जयवर्दने ने कहा, "रो (रोहित) के घुटने में चोट आई है, कल उन्होंने बल्लेबाज़ी करने की कोशिश की थी, लेकिन वे उस पर कोई भार नहीं डाल पाए। आज फिर से वे फ़िटनेस टेस्ट के लिए आए और उन्होंने प्रयास किया, लेकिन उनके लिए उस पर भार डालना असुविधाजनक था, इसलिए उन्हें लगा कि वे इस खेल में सौ प्रतिशत फ़िट नहीं हैं। इसी वजह से हमने सोचा कि उन्हें इससे उबरने के लिए कुछ और दिन दिए जाएं। नेट्स में जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।"
गेंदबाज़ी में मुंबई ने तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर राज बावा को शामिल किया है, जो पंजाब किंग्स के लिए दो IPL मैच खेल चुके हैं। वह चंडीगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बावा 2022 में अंडर-19 विश्व कप में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
रोहित का फ़ॉर्म भी IPL 2025 में अब तक सवालों के घेरे में था, उन्होंने तीन मैचों में केवल 13, 8 और 0 रन बनाए थे। हालांकि, टॉस से पहले वह मैदान पर मौजूद थे और अपनी ट्रेनिंग किट में सूर्यकुमार यादव के साथ पिच के पास बातचीत कर रहे थे।
शुक्रवार को सूर्यकुमार 100 मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले रोहित, हार्दिक, कायरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, बुमराह और अंबाती रायुडू ऐसा कर चुके हैं।
मुंबई इंडियंस पहले कुछ मैचों में बुमराह के बिना खेल रही थी और अपने पहले मैच में हार्दिक भी नहीं खेल पाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर अपना ख़ाता खोलने से पहले उन्होंने अपने पहले दो मैच गंवा दिए थे। मुंबई इंडियंस फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
इस बीच, LSG ने एक बदलाव करते हुए एम सिद्धार्थ की जगह फिर से फ़िट हो चुके आकाश दीप को टीम में शामिल किया। LSG खु़द चोटों से परेशान है, मोहसिन ख़ान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और मयंक यादव, आकाश और आवेश ख़ान अलग-अलग चोटों के कारण पहले कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं। आवेश ने फ़िटनेस हासिल करने के बाद शुक्रवार से पहले दो मैच खेले हैं, जबकि आकाश के ठीक होने से उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मज़बूती मिलेगी।
यह दिसंबर 2024 के बाद आकाश का पहला पेशेवर मैच होगा। वह ऑस्ट्रेलिया में एमसीजी टेस्ट खेले थे जहां पर उनको कमर में चोट लगी थी।
LSG ने भी इस सीज़न तीन मैचों में से केवल एक मैच जीता है और फिलहाल MI से नीचे है।