मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

बुमराह की वापसी के साथ MI बजाना चाहेगा जीत का बिगुल

मुंबई में होने वाले MI बनाम RCB मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, प‍िच परिस्थिति और संभावित 12 पर एक नज़र

Jasprit Bumrah at Eden Gardens, Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, IPL 2024, Kolkata, May 11, 2024

Jasprit Bumrah टीम के साथ जुड़ गए हैं  •  BCCI

IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडिंयस (MI) को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना करना है। MI अभी तक चार में से केवल एक ही मैच जीत पाई है और तालिका में आठवें स्‍थान पर काबिज है, तो वहीं दूसरी ओर RCB तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है। RCB के विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ी क्रम के आगे MI की कड़ी परीक्षा होगी। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, प‍िच परिस्‍थि‍ति और संभावित 12।

टीम न्‍यूज़

MI के लिए अच्‍छी बात यह है कि यह मैच वे अपने घर में खेल रहे हैं जहां पर उन्‍हें एकमात्र जीत मिली है। उससे भी बड़ी बात यह है कि उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर टीम से जुड़ गए हैं और इस मैच में खेलने को लेकर तैयार हैं। वहीं पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा का फ़िटनेस आज के अभ्यास सत्र में जांचा जाएगा। अगर वो अनुपलब्ध होते हैं तो राज अंगद बावा उनकी जगह फिर से टीम में आएंगे। हालांकि तब रायन रिकल्टन के साथ ओपनिंग विल जैक्स करेंगे।
RCB अपने पहले दोनों ही मुक़ाबले जीती लेकिन पिछले मुक़ाबले में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास फ़‍िल सॉल्‍ट, लियम लिविंगस्‍टन और टिम डेविड जैसे तीन विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ हैं, साथ ही किंग कोहली का भी उनके साथ हैं। मुंबई के मैदान पर स्विंग देखने को मिलती है, तो स्विंग की जंग भी इस मैदान पर देखने को मिलेगी।

पिच परिस्‍थि‍ति

मुंबई की पिच लाल मिट्टी वाली होती है, जहां पर गेंद को अधिक उछाल तो मिलता ही है, साथ ही पिच पर स्विंग भी देखने को मिलती है। मुंबई के पास ट्रेंट बोल्‍ट और दीपक चाहर हैं तो बेंगलुरु के पास भी भुवनेश्‍वर कुमार हैं। इन तीनों को ही यहां पर अच्‍छी स्विंग मिल सकती है। वहीं उछाल का मतलब ये भी है कि गेंद आसानी से बल्ले पर आएगी, जिससे अच्छे खासे रन भी बन सकते हैं।

संभावित 12 :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा/राज अंगद बावा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़‍िल साॅल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26