पिछले साल का प्रदर्शन
अंक तालिका में सबसे नीचे। 2013 के बाद से पहली बार मुंबई इंडियंस (MI) को नया कप्तान मिला था और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान बने थे। हालांकि टीम 14 में से सिर्फ़ चार ही मैच जीत पाई।
2025 में उनके लिए नया क्या है?
हार्दिक, रोहित, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव रिटेन हुए, जबकि ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई। शुरुआती मैचों में बुमराह की अनुपस्थिति के कारण बोल्ट ही तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करेंगे। दीपक चाहर पहली बार इस फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े हैं, लेकिन टीम में एक बड़े स्पिनर की कमी है। इसके अलावा टीम में बोल्ट और मिचेल सैंटनर के अलावा कोई बड़ा विदेशी नाम भी नहीं है।
MI ने रीस टॉप्ली, विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश (लिज़ाड विलियम्स की जगह) और मुजीब उर रहमान (अल्लाह ग़ज़नफ़र की जगह) जैसे नामों पर बहुत ही अधिक विश्वास जताया है। इसके अलावा टीम ने न्यूज़ीलैंड घरेलू क्रिकेट की एक युवा प्रतिभा बेवन-जॉन जैकब्स को भी जोड़ा है। रोहित के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ रायन रिकलटन ओपनिंग कर सकते हैं, जिससे टीम को शुरूआत में दाएं और बाएं हाथ का संयोजन भी मिलेगा।
शुरुआत के कुछ मैचों में चोट के कारण बुमराह नहीं खेलेंगे और उनके पास राज अंगद बावा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार और सत्यनारायण राजू के रूप में सिर्फ़ अनुभवहीन विकल्प ही मौजूद हैं। ऐसे में उनकी डेथ गेंदबाज़ी कमज़ोर दिख रही है।
संभावित XII
1 रोहित शर्मा, 2 रायन रिकलटन (विकेटकीपर), 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 विल जैक्स/बेवन-जॉन जैकब्स, 7 नमन धीर/रॉबिन मिंज, 8 दीपक चाहर, 9 मुजीब-उर-रहमान, 10 कर्ण शर्मा, 11 ट्रेंट बोल्ट, 12 राज अंगद बावा/अर्जुन तेंदुलकर
बड़ा सवाल
Will MI bounce back to make the playoffs?
6.5K votesYes, their squad is much stronger this year
No, Bumrah’s injury worries is a problem
Maybe, depends on how long Bumrah is out for
इन पर रहेंगी निगाहें
बेवन-जॉन जैकब्स : न्यूज़ीलैंड के घरेलू सर्किट से लिए गए जैकब्स ने नवंबर 2024 में MI द्वारा ख़रीदे जाने से पहले 10 T20 मैच भी नहीं खेले थे। 22 वर्षीय जैकब्स एक मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने कैंटरबरी के लिए न्यूज़ीलैंड की घरेलू T20 प्रतियोगिता (सुपर स्मैश) के 2023-24 सीज़न में 188.73 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। हाल के सुपर स्मैश में उन्होंने ऑकलैंड के लिए आठ पारियों में 140.64 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए, जिसमें नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के ख़िलाफ़ 56 गेंदों में 90 रनों की पारी शामिल है। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के ख़िलाफ़ 157 रन बनाकर अपना पहला शतक भी बनाया।
MI फ़्रैंचाइज़ी ने उन्हें IL20 में अपनी टीम MI एमिरेट्स के लिए भी चुना था, लेकिन जैकब्स को वहां केवल 27 गेंदों का सामना करने को मिला, जहां उन्होंने तीन पारियों में केवल 26 रन बनाए।
चोट के कारण दीपक चाहर पिछले सीज़न CSK के लिए 14 में से केवल आठ मैच ही खेल पाए थे और अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म से भी दूर थे। उन्होंने इस दौरान 8.59 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए और उन्हें केवल पांच विकेट मिले। उन्हें वानखेड़े में एम चिदंबरम स्टेडियम की तुलना में गति और उछाल दोनों से अधिक मदद मिलेगी और साथ ही स्विंग भी मिलेगा, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
प्रमुख आंकड़े
* MI ने पिछले चार सीज़न में केवल एक बार 2023 में प्लेऑफ़ में जगह बनाई है और दो बार (2022 और 2024) सबसे नीचे रहे हैं।
* सूर्यकुमार यादव IPL में ख़राब T20 फ़ॉर्म के साथ आ रहे हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उनके स्कोर 2, 0, 14, 12 और 0 थे। उससे पहले भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था और उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में केवल 132 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया था।
* बोल्ट MI केपटाउन के विजयी SA20 अभियान के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच थे और उन्होंने 11 विकेट के साथ लीग समाप्त की।
कौन बाहर, कौन संदिग्ध?
बुमराह को फिर से पीठ में चोट लगी है और बेंगलुरु में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब के लिए जाने के बाद यह पता चला है कि वह अप्रैल में टीम में शामिल होने से पहले MI के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जून-जुलाई में इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के दौरे को देखते हुए, BCCI और MI उनका कार्यभार प्रबंधन कैसे करता है, यह देखने वाली बात होगी। इसके अलावा उन्होंने चोटिल लिज़ाड विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश और अल्लाह ग़ज़नफ़र की जगह मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है।
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं