मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

बुमराह अब भी उस बैक इंजरी से उबर रहे हैं जिसने उन्हें जनवरी से ही मैदान से दूर रखा है

Jasprit Bumrah at Eden Gardens, Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, IPL 2024, Kolkata, May 11, 2024

Jasprit Bumrah शुरुआती कुछ मैचों से हुए बाहर  •  BCCI

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं क्योंकि वह अपनी उस चोट से अभी भी उबर नहीं पाए हैं जिसने उन्हें जनवरी से ही मैदान पर लौटने नहीं दिया है। ऐसा पता चला है कि अप्रैल में शुरुआत में बुमराह टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन मार्च में ही MI को तीन मैच खेलने हैं। बुमराह तभी MI के साथ जुड़ सकेंगे जब NCA की मेडिकल टीम उन्हें फ़िट घोषित कर देगी।
बुमराह अपने पीठ के निचले हिस्से में तनाव संबंधी चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल टेस्ट के दूसरे दिन लगी थी। इसके बाद बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर होना पड़ा था, जिसे भारत ने इस महीने की शुरुआत में जीता है। यह पहली बार है जब बुमराह को मार्च 2023 में सर्जरी कराने के बाद से पीठ की चोट लगी है।
जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम का ऐलान करते हुए भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह को बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा कम से कम पांच हफ्ते (एससीजी टेस्ट से) आराम करने की सलाह दी गई थी। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी 19 फरवरी को शुरू हुई थी, बुमराह को भारत की अस्थायी टीम में शामिल किया गया था। वह फरवरी की शुरुआत में बेंगलुरु ताजे स्कैन के लिए गए थे, लेकिन उन्हें असहजता महसूस होती रही और वह अंतिम टीम में शामिल नहीं हो पाए।
यह पुष्टि नहीं हो पाई कि बुमराह कितने मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे और क्या उनकी वापसी की कोई निश्चित तारीख है।
MI के पहले दो आईपीएल 2025 मैच घर से बाहर हैं: 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ चेन्नई में अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद, वे 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से खेलेंगे। MI का पहला घरेलू मैच दो दिन बाद 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ होगा। इसके बाद वे अप्रैल के पहले हफ्ते में दो मैच खेलेंगे जिसमें 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ लखनऊ में और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ अपने घर में।
अनोखी गेंदबाज़ी शैली ने बुमराह को पीठ की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बना दिया है, जिसके कारण बीसीसीआई मेडिकल टीम, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन को उनके काम का बोझ संतुलित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उन्हें श्रृंखलाओं/टूर्नामेंट्स के बीच उचित विश्राम मिले।
हाल ही में, न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड जिन्होंने पूर्व में MI में बुमराह के साथ टीम के गेंदबाज़ी कोच के रूप में काम किया था ने चेतावनी दी थी कि यदि बुमराह को उसी स्थान पर फिर से पीठ की चोट लगती है जहां उन्होंने सर्जरी कराई थी तो यह "करियर खत्म करने वाला" हो सकता है।
बॉन्ड जिन्होंने अपने करियर में पीठ की पुरानी समस्याओं का सामना किया था ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ों के लिए "खतरे" का क्षेत्र तब होता है जब वे T20 से टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्दी स्विच करते हैं और यही उनकी बुमराह के लिए भी मुख्य चिंता थी। भारत को जून में इंग्लैंड की यात्रा करनी है जहां वे आईपीएल के 25 मई को समाप्त होने के ठीक एक महीने बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेंगे।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज एडिटर हैं