ट्रैविषेक, क्लासन, रेड्डी और कमिंस क्या SRH को एक क़दम आगे ले जाएंगे?
पिछले साल की उपविजेता टीम के पास इस बार किशन और शमी भी मौजूद हैं
एकांत
16-Mar-2025
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा एक बार फिर टीम के लिए निभाएंगे बड़ी ज़िम्मेदारी • AFP/Getty Images
पिछला सीज़न कैसा रहा
2024 में, SRH ने छह साल में अपना पहला फ़ाइनल खेला। उन्होंने अपने पहले सात मैचों में पांच जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की। आखिरकार, तीन और जीत और एक रद्द मैच ने उन्हें ग्रुप स्टेज के अंत में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ 17 अंकों पर बराबरी पर ला दिया, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण SRH दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद वे क्वालिफ़ायर 1 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से हार गए, लेकिन क्वालिफ़ायर 2 में RR को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई, जहां पर वे दोबारा KKR से हार गए।
2025 में नया क्या है?
SRH ने पिछले साल अधिक आक्रामक बल्लेबाज़ी से तूफ़ान ला दिया था, वे तीन बार 250 रन से अधिक के स्कोर तक पहुंचे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बनाया। अभी भी लाइन अप में उनके पास अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हाइनरिक क्लासन और नीतीश कुमार रेड्डी हैं और अब उनके पास इशान किशन जैसा एक और विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ है, जिससे लगता नहीं कि SRH अपने टैंपलेट में कोई बदलाव लाएगा।
जबकि उनके पास शीर्ष पांच में शानदार खिलाड़ी हैं, SRH के पास भारतीय बल्लेबाज़ों की कमी है। अनिकेत वर्मा अपने डेब्यू सीज़न में हैं, अभिनव मनोहर ने 2024 में सिर्फ़ दो मैच खेले और सचिन बेबी ने आखिरी बार 2021 में IPL में हिस्सा लिया था। कप्तान पैट कमिंस, हेड और क्लासन की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है और चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर वह कामिंडु मेंडिस को जोड़ सकते हैं।
हालांकि SRH ने कमिंस को बरक़रार रखा और जयदेव उनादकट को शुरू में रिलीज़ करने के बाद वापस साइन किया, लेकिन 2025 में उनके पास एक नया गेंदबाज़ी आक्रमण होगा। कमिंस और उनादकट के पास अब मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर का साथ है। शमी के नई गेंद संभालने की संभावना है, क्योंकि 2014 से उनके मुख्य गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार अब SRH के साथ नहीं हैं। विदेशी गेंदबाज़ों में SRH ऐडम ज़ैम्पा और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को चुन सकता है, जबकि रेड्डी, अभिषेक, हेड और कामिंडु भी कुछ ओवरों में योगदान दे सकते हैं।
संभावित XII
1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 इशान किशन (विकेटकीपर), 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हाइनरिक क्लासन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस (c), 9 हर्षल पटेल, 10 राहुल चाहर, 11 मोहम्मद शमी, 12 ऐडम ज़ैम्पा
SRH की पूरी टीम पर एक नज़र।
बड़े सवाल
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़र
अभिषेक और हेड ने पिछले सीज़न विरोधी टीमों की हवा निकाल दी थी। उन्होंने पावरप्ले में जमकर रन निकाले। लेकिन दोनों सीज़न के आख़िरी चार मैचों में फ़ॉर्म जारी नहीं रख सके। दोनों ने केवल 15 रन जोड़े। हालांकि अगर SRH के ओपनर आधे सीज़न में भी अपनी फ़ॉर्म में रहते हैं तो विरोधी टीमों का आक्रमण मुश्किल में होगा।
कामिंडु मेंडिस का 12 मैचों के बाद टेस्ट औसत 62.31 की है। लेकिन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों के सामने अपनी पकड़ बनाए रखने की उनकी क्षमता IPL में भी काम आ सकती है। SRH की लाइन-अप में जो मुख्य रूप से ताक़त पर निर्भर करती है, अगर परिस्थितियां या मैच की स्थिति की मांग हो तो वह क्रम में ऊपर भी आ सकते हैं। उनकी फ़िंगर स्पिन भी उपयोगी साबित हो सकती है।
चोट के बाद वापसी से शमी ने 11 टी20 में 14 विकेट लिए हैं•BCCI
अहम आंकड़ें
- एड़ी की चोट से वापसी के बाद से शमी ने 11 टी20 में 14 विकेट लिए हैं। उनकी औसत 23.50 की रही और इकॉनमी 8.02 की रही।
- IPL 2024 के बाद से अभिषेक शर्मा का 200.86 का स्ट्राइक रेट है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं, जिनमें से दो पिछले छह मैचों में ही आए हैं।
कौन बाहर या किस पर संशय?
कमिंस एड़ी की चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेले थे, लेकिन उन्होंने दोबारा गेंदबाज़ी शुरू कर दी है। उन्हें सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ी और रिहैब से ही रिकवर हुए। पिछले साल जुलाई में MLC फ़ाइनल में वह पिछली बार टी20 मैच खेलते दिखे थे। IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज़ दौरा है। ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करेगा कि पूरे IPL उनको चोट नहीं लगे।
इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान ब्राइडन कार्स के बाएं पैर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से SRH ने वियान मुल्डर को उनकी जगह शामिल किया है।
एकांत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं