Features

IPL नीलामी के बारे में हर ज़रूरी जानकारी

किस खिलाड़ी पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली? क्यों कोई विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ से अधिक की राशि नहीं पा सकेगा? सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहां

सबसे अधिक 13 रिक्त स्थान KKR के पास हैं  BCCI

यह वो समय है जब तमाम फ़्रैंचाइज़ी अपने दल को अंतिम रूप देंगी। खिलाड़ियों को रिटेन किया जा चुका है, स्काउटिंग और ट्रायल समाप्त हो चुके हैं। अब छोटी नीलामी का समय है और इससे संबंधित हर ज़रूरी जानकारी आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।

Loading ...

नीलामी कब है?

IPL 2026 के लिए नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। यह एकदिवसीय आयोजन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे और स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा।

कितने रिक्त स्थान भरे जाने हैं?

31 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 77 रिक्त स्थान भरे जाने हैं। सबसे ज़्यादा 13 रिक्त स्थान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास हैं जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के पास 10 रिक्त स्थान बाक़ी हैं। तमाम टीमों को कैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है, वो आप यहां पढ़ सकते हैं

और नीलामी के लिए कितने खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है?

1355 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें 359 खिलाड़ियों को चुना गया है, इसमें 244 भारतीय खिलाड़ी और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से 40 खिलाड़ियों ने ख़ुद के लिए दो करोड़ की बेस प्राइस तय की है। हालांकि इन खिलाड़ियों में भारत से सिर्फ़ वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं।

एक दल में अधिकतम कितने खिलाड़ी हो सकते हैं?

एक दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या आठ हो सकती है। वहीं एक दल में न्यूनतम 18 खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है।

किन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है?

कैमरन ग्रीन इस नीलामी के केंद्र बिंदु हो सकते हैं और उनके लिए बोली 25 करोड़ के पार भी जा सकती है। लियम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ और बिश्नोई भी बड़ी रक़म अपने साथ ले जा सकते हैं।

हर टीम के पास कितना पर्स है?

ट्रेड और रिटेंशन के बाद सबसे ज़्यादा 64.30 करोड़ का पर्स KKR के पास है। CSK के पास 43.40 करोड़ का पर्स है। आप तमाम टीमों के पास शेष पर्स यहां देख सकते हैं:

 ESPNcricinfo Ltd

क्या हम IPL नीलामी में पहली बार किसी खिलाड़ी के लिए 30 करोड़ की बोली लगता देखेंगे?

KKR और CSK दोनों ही ग्रीन को ख़रीदने के लिए उत्सुक होंगे लेकिन इसके बावजूद 30 करोड़ की बोली नहीं भी लग सकती है। हालांकि एक बात जो तय है वो यह है कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ से अधिक की राशि अपने साथ नहीं ले जा सकेगा, भले ही खिलाड़ी के लिए लगाई गई बोली इससे काफ़ी अधिक क्यों न हो। ऐसा IPL द्वारा तय किए गए अधिकतम फ़ीस के नियम के तहत होगा जिसके अनुसार छोटी नीलामी में खिलाड़ी की अधिकतम फ़ीस, अधिकतम रिटेंशन राशि (18 करोड़) और पिछली बड़ी नीलामी की अधिकतम बोली से अधिक नहीं होनी चाहिए। IPL 2025 के लिए बड़ी नीलामी में सबसे बड़ी 27 करोड़ी की बोली ऋषभ पंत के लिए लगी थी।

कोई अनकैप्ड खिलाड़ी भी है जो चकित कर सकता है?

हां, जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर आक़िब नबी और राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ अशोक शर्मा से फ़्रैंचाइज़ियों के स्काउट और कोच प्रभावित रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर कार्तिक शर्मा पर भी नज़र रखनी होगी। इसके साथ ही मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश पुथुर भी एक नाम हैं, जो पिछले सीज़न मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नज़र आए थे।

मार्की सेट में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?

चूंकि यह एक छोटी नीलामी है इसलिए इसमें कोई मार्की सेट नहीं है। नीलामी कैप्ड बल्लेबाज़ों के सेट से शुरू होगी। ग्रीन ने अपना पंजीकरण बल्लेबाज़ के रूप में कराया है और वह इस सेट का हिस्सा होंगे। डेवन कॉन्वे, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, डेविड मिलर और सरफ़राज़ ख़ान भी इस सेट का हिस्सा होंगे।

एक्सीलीरेटेड राउंड कब शुरू होगा?

पहले 70 खिलाड़ियों का बोली के लिए नाम पुकारे जाने के बाद यह राउंड शुरू होगा। आगे के एक्सीलीरेटेड राउंड के लिए फ़्रैंचाइज़ियों को अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों में से अपनी सूची जमा करने के लिए कहा जाएगा।

कौन से बड़े नाम इस नीलामी का हिस्सा नहीं हैं?

ग्लेन मैक्सवेल नीलामी से नदारद रहने वाले बड़े नामों में से एक हैं। उनके अलावा फ़ाफ़ डुप्लेसी और मोईन अली ने भी पंजीकरण नहीं कराया है। आंद्रे रसल को KKR ने रिलीज़ किया था लेकिन वह IPL से संन्यास लेने के बाद फ़्रैंचाइज़ी के साथ बतौर पावर कोच जुड़ चुके हैं।

क्या टीमें RTM का उपयोग कर पाएंगी?

चूंकि यह एक छोटी नीलामी है इसलिए टीमों के पास RTM का विकल्प नहीं होगा।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।