विराट कोहली बनाम सचिन तेंदुलकर : कुछ अलग, कुछ जुदा, लेकिन काफ़ी हद तक एक जैसे सूरमा
कोहली ने तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी 174 कम पारियों में ज़रूर की, लेकिन उनके तुलनात्मक आंकड़े क्या कहानी बयां करते हैं?
कोहली ने 15 वर्षों में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की है • Getty Images
कोहली ने औसतन हर 5.65 पारी में शतक जमाया है, जबकि तेंदुलकर को हर शतकीय पारी के लिए औसतन 9.22 पारियां लगती थीं। यह फ़र्क़ काफ़ी बड़ा लगता है, लेकिन अपने समकालीन खिलाड़ियों की तुलना में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े काफ़ी एक जैसे हैं।
तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले और इस दौरान कुल 237 शतक लगाए गए थे, जिसका मतलब है कि लगभग हर 1.96 मैच में एक शतक लगाया गया था। कोहली के खेले गए 289 मैचों में 229 शतक लगाए गए थे, जो हर 1.26 मैच में एक शतक में परिवर्तित होता है। तेंदुलकर के समय भारत के बल्लेबाज़ों ने 131 शतक और यह आंकड़ा कोहली के समय में 137 का रहा है।
चेज़ में कोहली हैं अव्वल
दोनों खिलाड़ियों के शतकों के असर में पिछले 15 वर्षों में भारत के जीत प्रतिशत में बढ़ोतरी का प्रभाव साफ़ दिखता है। तेंदुलकर के टीम में रहते हुए भारत ने 50.54% मैच जीते, लेकिन यह आंकड़ा कोहली के XI में रहते हुए 61.46 तक चला गया है। इसके चलते तेंदुलकर के 49 शतकों में केवल 33 शतकों से भारत को जीत मिली, जबकि कोहली के केस में ऐसा 41 बार हुआ है।
उन्होंने अपने अधिकतर शतक कहां लगाएं हैं?
कोहली के दो-तिहाई वनडे मुक़ाबले द्विपक्षीय सीरीज़ में खेले गए हैं, जो तेंदुलकर के लिए लगभग 40% है। कोहली ने नौ देशों में क्रिकेट खेला है और हर देश में कम से कम एक शतक मारा है। तेंदुलकर ने कुल 16 देशों में क्रिकेट खेला और इनमें से 12 देशों में शतक जड़ा है।
बड़ी टीमों के विरुद्ध बड़ी पारी
कोहली ने एसोसिएट देशों के साथ केवल छह मैच खेले हैं और उनमें कभी भी 100 का स्कोर हासिल नहीं किया। इसका मतलब यह कि उनके सारे शतक फ़ुल सदस्य के विरुद्ध ही आएं हैं।
जब वह शतक बनाते हैं तो और खिलाड़ी कैसा करते हैं?
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo सांख्यिकीविद हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।