पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आख़िरकार चुनाव कराते हुए अपना चेयरमैन मोहसिन नक़वी को चुना है, जो तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। पीसीबी ने उनकी नियुक्ति की घोषणा मंगलवार को की। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन बस इतना कहा कि वह पीसीबी के 37वें चेयरमैन होंगे।
नकवी ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मुझ पर जताए गए भरोसे और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं। मैं देश में खेल के स्तर को उन्नत करने और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशासन में व्यावसायिकता लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।"
अंतरिम चेयरमैन ज़का अशरफ के पिछले महीने पद से हटने के बाद नक़वी की नियुक्ति तय मानी जा रही थी। उन्होंने पीसीबी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स में अपने पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया।
नक़वी पाकिस्तान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और साथ ही पीसीबी को भी देखेंगे। पिछले हफ्ते इस बात पर सवाल खड़े हो गए थे जब अशऱफ के इस्तीफा देने पर चुनाव आयुक्त ख़ावर शाह ने कुछ समय के लिए पीसीबी चेयरमैन पद संभाला था।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में नक़वी का कार्यकाल पहले ही संवैधानिक दायरे से काफ़ी आगे बढ़ चुका है। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, एक कार्यवाहक सरकार आगामी चुनावों की तैयारी के दौरान केवल तीन महीने तक ही उस पद पर काम कर सकती है। हालांकि, नक़वी को एक साल पहले जनवरी 2023 में नियुक्त किया गया था, क्योंकि पाकिस्तान के चुनाव कई महीनों तक आगे बढ़ा दिए गए थे। पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अंततः इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो जाएगा, जब पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा।
नक़वी का पहला बड़ा काम पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण की देखरेख करना होगा, जो
17 फरवरी से शुरू हो रहा है। जबकि ड्राफ़्ट, स्थानों पर निर्णय और टिकटों की बिक्री सहित टूर्नामेंट के अधिकांश तार्किक कार्य पहले ही हो चुके हैं।