मैच (16)
CPL 2024 (2)
AFG vs NZ (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA v SL [A-Team] (1)
ENG v AUS (1)
ख़बरें

पीसीबी ने वेस्‍टइंडीज़ संग सीरीज़ स्थगित की, न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ अब खेलेंगे टी20

कार्यक्रम बदलने के बाद पाकिस्तान अब से लेकर 2024 टी20 विश्‍व कप तक खेलेगा 19 टी20आई

Shaheen Shah Afridi is engulfed by his team-mates after dismissing Travis Head on the first ball, Pakistan vs Australia, 3rd ODI, Lahore, April 2, 2022

पाकिस्‍तान ने अपने भविष्‍य के कार्यक्रम में बदलाव किए हैं  •  AFP/Getty Images

पाकिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ जनवरी-फ़रवरी 2024 में होने वाली दो टेस्‍ट मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ को जनवरी 2025 में ख‍िसका दिया है, जबकि इसकी जगह वे न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ उनके घर में पांच टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेंगे।
कार्यक्रम के बदलने से पाकिस्‍तान अब से लेकर 2024 टी20 विश्‍व कप तक 19 टी20 मैच खेलेगा। यह विश्‍व कप जून 2024 में वेस्‍टइंडीज़ और अमेरिका में आयोजित होना है। जिसमें से न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ अकेले वह दस मैच (पांच घर में और पांच बाहर) खेलेंगे। वहीं नीदरलैंड्स के ख़‍िलाफ़ (तीन), आयरलैंड (दो) और इंग्‍लैंड (चार) के ख़‍िलाफ़ भी वे मैच खेलेंगे।
न्‍यूज़ीलैंड में होने वाली सीरीज़, जिमसें तीन वनडे और पांच टी20 खेले जाएंगे, उसको जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 में खिसका दिया है। इसका मतलब यह है कि पाकिस्‍तान घर में इस साल के अंत तक एक भी टेस्‍ट नहीं खेलेगा। वे साल के अंत में तीन टेस्‍ट खेलने ऑस्‍ट्रेलिया जाएंगे। अभी चल रही टेस्‍ट सीरीज़ के बाद यही सीरीज़ होगी। इसके बाद वे अगस्‍त 2024 में टेस्‍ट सीरीज़ खेलेंगे, जब वे टेस्‍ट के लिए बांग्‍लादेश की मेज़बानी करेंगे।
अब क्‍योंकि पीएसएल फ़रवरी और मार्च में होता है तो पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में तीन टेस्‍ट खेलेगा। इसके बाद टीम न्‍यूज़ीलैंड में पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।
पीएसएल अब 34 दिन तक चलता है और क्‍योंकि उन दिनों रमजान होंगे तो मौजूदा विंडो फ़रवरी 12 से मार्च 10 तक ही है।
पीसीबी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से भी आईएलटी20 को दस दिन आगे खिसकाने की मांग की है।

2023-24 सीज़न

जुलाई : श्रीलंका में पाकिस्‍तान (दो टेस्‍ट) अगस्‍त : अफ़ग़ानिस्‍तान में पाकिस्‍तान (तीन वनडे) सितंबर : पाकिस्‍तान और श्रीलंका में वनडे एशिया कप अक्‍तूबर-नवंबर : भारत में वनडे विश्‍व कप दिसंबर-जनवरी : ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तान (तीन टेस्‍ट) जनवरी : न्‍यूज़ीलैंड में पाकिस्‍तान (पांच टी20) अप्रैल : पाकिस्‍तान में न्‍यूज़ीलैंड (पांच टी20) मई : नीदरलैंड्स में पाकिस्‍तान (तीन टी20), आयरलैंड में (दो टी20) और इंग्‍लैंड में (चार टी20) जून : अमेरिका और वेस्‍टइंडीज़ में टी20 विश्‍व कप

2024-25 सीज़न

अगस्‍त : बांग्‍लादेश में पाकिस्‍तान (दो टेस्‍ट) अक्‍तूबर : पाकिस्‍तान में इंग्‍लैंड (तीन टेस्‍ट) नवंबर : ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्‍तान (तीन वनडे और तीन टी20) नवंबर-दिसंबर : ज़‍िम्‍बाब्‍वे में पाकिस्‍तान (तीन वनडे और तीन टी20) दिसंबर-जनवरी : साउथ अफ़्रीका में पाकिस्‍तान (दो टेस्‍ट, तीन वनडे, तीन टी20) जनवरी : पाकिस्‍तान में वेस्‍टइंडीज़ (दो टेस्‍ट) फ़रवरी : पाकिस्‍तान में न्‍यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका (वनडे त्रिकोणीय सीरीज़) फ़रवरी-मार्च : पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी अप्रैल : न्‍यूज़ीलैंड में पाकिस्‍तान (तीन वनडे और पांच टी20) मई : पाकिस्‍तान में बांग्‍लादेश (तीन वनडे और तीन टी20)