मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

टी20 विश्व कप के लिए रोहित ने की थी चार स्पिनर्स की मांग

भारतीय कप्तान ने इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया

Rohit Sharma and Kuldeep Yadav have a chat in the middle, India vs Australia, 3 rd ODI, Chennai, March 22, 2023

रोहित शर्मा के पास टी20 विश्व कप में होंगे काफ़ी स्पिन विकल्प  •  Getty Images

2024 टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में चार स्पिनर्स को मौक़ा दिया गया है क्योंकि इसकी मांग कप्तान रोहित शर्मा ने ही की थी।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए रोहित ने कहा, "मैं बहुत अधिक जानकारी नहीं देना चाहता हूं क्योंकि मुझे भरोसा है कि विपक्षी कप्तान भी इसे सुन रहे होंगे। मैं निश्चित तौर पर चार स्पिनर्स चाहता था। हमने कैरेबियन में काफ़ी क्रिकेट खेला है और हम वहां की परिस्थितियां जानते हैं।"
भारतीय टीम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जाडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। ऐसा करने की वजह से केवल तीन तेज़ गेंदबाज़ों को ही टीम में जगह मिली और रिंकू सिंह को भी रिजर्व का हिस्सा बनना पड़ा। भारत की पिछली दो सीरीज़ का हिस्सा नहीं रहने के बावजूद IPL 2024 के शानदार प्रदर्शन के दम पर चहल ने टीम में जगह हासिल कर ली है।
रोहित ने चार स्पिनर चुनने पर कहा, "शायद जब मैं वेस्टइंडीज में पहली प्रेस कॉन्फ़्रेंस करूंगा तो मैं अधिक जानकारी दूंगा। चार स्पिनर्स चुनने के पीछे एक कारण है जिसे अभी मैं सार्वजनिक तौर पर नहीं बताउंगा, लेकिन निश्चित तौर पर मैंने इसकी मांग की थी। दो स्पिनर्स ऐसे हैं जो बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और दो स्पिनर्स आक्रामक गेंदबाज़ी करते हैं तो इससे आपको बैलेंस मिलेगा। विपक्षी टीम को देखते हुए हम अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे।"

दुबे को मध्यक्रम की ताकत के लिए चुना गया

रोहित ने इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया है कि उनके साथ पारी की शुरुआत विराट कोहली करेंगे या यशस्वी जायसवाल को यह मौक़ा दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने मध्यक्रम में अधिक ताकत की जरूरत बताई और शिवम दुबे का चयन भी इसीलिए होना बताया।
रोहित ने कहा, "हम बीच के ओवरों में बड़े हिट पर ध्यान दे रहे थे। टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज़ी ठीक रही है लेकिन वहां भी विकल्प मौजूद हैं। बीच के ओवरों में हमें ऐसे बल्लेबाज़ी की तलाश थी जो खुलकर बल्लेबाज़ी करे और उसे इससे फर्क ना पड़े कि कौन गेंदबाज़ी कर रहा है। IPL और उससे पहले के कुछ मैचों के आधार पर हमने दुबे को चुना है।"
IPL के वर्तमान सीज़न में दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 171.56 की स्ट्राइक-रेट से 350 रन बनाए हैं और तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ जनवरी में हुई सीरीज़ में उन्होंने सर्वाधिक 124 रन तीन पारियों में बनाए थे।
रोहित ने कहा, "मैं जानता हूं कि शिवम ने एक भी ओवर नहीं फेंका है, लेकिन वह पुराने क्रिकेटर हैं और लाल गेंद की क्रिकेट में काफ़ी गेंदबाज़ी करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यदि हमें उनसे कुछ ओवरों की जरूरत होगी तो वह ऐसा जरूर करेंगे। हार्दिक भी IPL में लगातार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर उन्होंने गेंदबाज़ी की है और जैसा कि अजीत ने बताया कि उन्होंने सारे मैच खेले हैं, तो फिटनेस के नजरिए से भी कोई समस्या नहीं है।"

क्यों हुए केएल राहुल बाहर

भारत ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं और केएल राहुल की जगह टीम में नहीं बन पाई।
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा, "केएल शानदार खिलाड़ी हैं और हम सभी यह जानते हैं। हम मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले लोगों को देख रहे थे और अभी केएल ओपनिंग कर रहे हैं।"
जब यह बताया गया कि संजू भी राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं तो अगरकर ने कहा, "हमें लगता है कि संजू के पास नीचे बल्लेबाज़ी करने की काबिलियत है। ऋषभ पांच या छह नंबर पर ही खेल रहे हैं। हम स्लॉट के बारे में सोच रहे थे और ये दोनों उसके लिए उपयुक्त दिखे।"
दिसंबर 2022 में भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद पंत ने शानदार वापसी की है और IPL के वर्तमान सीज़न में 11 पारियों में लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट से 398 रन बना चुके हैं। सैमसन ने भी रॉयल्स के लिए 161.08 की स्ट्राइक-रेट से 385 रन बना दिए हैं।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं