मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

शिवम दुबे: रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में चुने जाने के पहले ही संकेत दे दिए थे

ऑलराउंडर ने बताया कि भारतीय कप्तान ने उनसे कहा था कि वह दुनिया को दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं

टी20 विश्व कप में चयनित होने से पहले भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की कई रातें बेचैनी में गुजरीं। हालांकि उन्हें इस बात का आभास था कि वह टीम प्रबंधन की योजनाओं का हिस्सा हैं।
पिछले साल IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अगस्त 2023 में तीन साल बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी। उस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए उन्होंने स्पिनरों के ख़िलाफ़ 176.47 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए और उन पर कुल 22 छक्के जड़ें, जो कि उस साल किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक था। हालांकि वह जनवरी 2024 में ही अपनी IPL सफलता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जा पाए। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू सीरीज़ में लगातार दो नाबाद अर्धशतक (60* and 63*) बनाए और सात ओवर भी फेंका।
bcci.tv से बात करते हुए दुबे ने कहा, "जब अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मेरा चयन हुआ था, तो रोहित (शर्मा) भाई ने मुझसे कहा था, 'तुम्हें गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों मिलेगी, बस हमें दिखाना कि तुम क्या कर सकते हो।' जब कप्तान ख़ुद आपके पास आकर ऐसा कहता है तो आप भी अपने आपको खुलकर एक्स्प्रेस करते हो। मुझे जब लग गया कि मैं खेल ही रहा हूं तो मेरे दिमाग़ में बस यही विचार था कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाऊं।"
दुबे ने अपनी फ़ॉर्म को IPL 2024 में भी बरकरार रखा है। वह फ़िलहाल 26 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
दुबे ने इस परिवर्तन का श्रेय अपनी IPL टीम CSK को दिया। उन्होंने कहा, "जब मैं CSK की सेटअप में आया तो माही (एमएस धोनी) भाई और स्टीवन (फ़्लेमिंग) ने मुझसे कहा कि तुम्हें बस हिट करना है। हालांकि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि ऐसा पहली ही गेंद से करना है। उनको भी पता है कि ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है। मेरे भी दिमाग़ में यह था कि अगर उन्हें मुझ पर भरोसा है तो फिर मैं पहली 10 गेंदों पर ग़ैर-ज़रूरी जोख़िम क्यों लूं? मानसिक रूप से मैंने अपने आपको तैयार किया कि अगर कोई गेंदबाज़ कोई विशेष गेंद करता है तो मुझे कैसे रिएक्ट करना है। मुझे इसे मैदान पर लागू करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं अब सेट हूं। अब मैं जब हिट करता हूं तो मुझे पता चल जता है कि यह गेंद छक्के के लिए जाएगी। इसका विशेष धन्यवाद CSK को जाता है, जिन्होंने मुझे इसके लिए तैयार किया।"
दुबे की बैट स्विंग और उनके लंबे छक्के मारने की क्षमता के कारण उनकी तुलना युवराज सिंह से भी की जाती है। दुबे ने कहा, "अच्छा लगता है जब मेरी बल्लेबाज़ी शैली को उनसे जोड़ा जाता है। अगर मैं उनकी तरह प्रदर्शन करूं तो यह और भी बेहतर होगा। जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया था तो उस समय के कोच रवि (शास्त्री) भाई ने भी कहा था कि मैं युवराज सिंह की तरह छक्के मारता हूं। मैं उनको खेलते देख बड़ा हुआ हूं और उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।"