मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

शाहीन, बाबर, और रिज़वान को ग्लोबल टी20 कनाडा के लिए नहीं मिला एनओसी

PCB ने इस फ़ैसले का प्रमुख कारण पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम को बताया है

Shaheen Shah Afridi, Babar Azam and Mohammad Rizwan have a discussion, India vs Pakistan, T20 World Cup, Melbourne, October 23, 2022

पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के कारण तीनों खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दिया गया है  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने शाहीन शाह अफ़रीदी, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को ग्लोबल टी20 कनाडा के लिए एनओसी (नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने से इनकार कर दिया है। PCB ने अपने एक बयान में कहा कि यह फै़सला "तीनों खिलाड़ियों और चयन समिति से सलाह लेने के बाद" लिया गया है।
इससे पहले पिछले हफ़्ते PCB ने नसीम शाह को भी द हंड्रेड खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया था। नसीम को बर्मिंघम फीनिक्स ने 125,000 पाउंड (लगभग 1 करोड़ 35 लाख रूपए) में साइन किया था।
जैसा कि ESPNcricinfo ने कुछ दिन पहले बताया था, PCB को इन चारों खिलाड़ियों को एनओसी देने से इनकार करने की उम्मीद थी क्योंकि वे सभी फ़ॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और उनकी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हवाला देते हुए ही, उन्हें एनओसी नहीं दी गई है।
PCB ने अपने बयान में कहा, "यह याद रखना चाहिए कि अगस्त 2024 और मार्च 2025 के बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नौ टेस्ट, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी, 14 वनडे और नौ T20 मैच खेलने हैं। तीनों खिलाड़ी तीनों फ़ॉर्मेट खेलते हैं और पाकिस्तान को अगले आठ महीनों में उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी।"
एनओसी देने से इनकार संबंधित खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता पर निर्भर करता है। उस्मा मिर्जा, हारिस रऊफ़, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज और आसिफ़ अली को हाल ही में कई T20 टूर्नामेंटों के लिए एनओसी मिली थी, लेकिन आने वाले महीनों में व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम के साथ, PCB ने अगस्त में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले के दिनों में रेड-बॉल क्रिकेटरों को टूर्नामेंट से रोकने के लिए कदम उठाया है।
कनाडा में लीग से तीन प्रमुख खिलाड़ियों और नसीम को द हंड्रेड से बाहर करने का फै़सला महत्वपूर्ण है। पिछले साल PCB और खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित तीन साल के केंद्रीय अनुबंधों में प्रति वर्ष दो विदेशी फ्रेंचाइज़ी प्रतियोगिताओं की अनुमति दी गई थी, बशर्ते कि वे पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल के साथ न टकराएं। हालांकि अनुबंधों में यह भी कहा गया है कि अगर PCB को लगता है कि यह पाकिस्तान टीम के सर्वोत्तम हित में है तो वह एनओसी देने से इनकार कर सकती है।
हालांकि अगर ग्लोबल T20 के मामले में एनओसी नहीं देने का कारण अलग है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के किसी भी अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल के साथ नहीं टकरा रहा है। इस कारण से प्रभावित खिलाड़ियों के बीच एक असंतोष देखने को मिल सकता है।
ख़ासकर अफ़रीदी को को यह लग रहा था कि उन्हें ग्लोबल T20 कनाडा में भाग लेने की अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने पिछले महीने द हंड्रेड से भी हटने की घोषणा कर दी थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्लोबल T20 टूर्नामेंट के अलावा भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाक़ी की T20 लीग के लिए एनओसी नहीं मिलेगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनका अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल काफ़ी व्यस्त है।