मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सिद्धार्थ कौल

नॉर्थैम्पटनशायर ने तीन मैचों के लिए किया शामिल

Siddarth Kaul appeals for a wicket, England v India, 3rd T20I, Final, Bristol, July 8, 2018

सिद्धार्थ कौल भारत के लिए भी खेल चुके हैं  •  Getty Images

पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल तीन काउंटी मैचों के लिए नॉर्थैम्पटनशायर जाएंगे।
33 वर्षीय कौल 2018 में भारत के लिए तीन वनडे और इतने ही टी20आई खेल चुके हैं। उन्होंने 2023-24 की रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान 31.26 की औसत से 15 विकेट लिया था।
उनके नाम 26.44 की औसत से कुल 286 विकेट है, जिसमें 16 बार 5-विकेट हॉल शामिल है। वह ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ क्रिस ट्रिमैन की जगह लेंगे।
कौल ने कहा, "नॉर्थैम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बेहद उत्साहित और ख़ुश हूं। मुझे भरोसा है कि मैं अपने अनुभव और सकारात्मक माइंडसेट से अपनी टीम को किसी भी परिस्थिति में मैच जीतने में मदद करूंगा।"
कौल चयन के लिए उपलब्ध हैं और वह 10 मई को ग्लॉस्टरशायर के ख़िलाफ़ मैच में खेल सकते हैं।