मैच (13)
T20 वर्ल्ड कप (3)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SL vs WI [W] (1)
फ़ीचर्स

टी20 विश्‍व कप : 10 साल बाद टी20 विश्‍व कप खेलेगा नेपाल

नेपाल के दिपेंद्र सिंह ऐरी के नाम है टी20आई में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड

The 15-member Nepal squad for the T20 World Cup poses for an official photo, Kathmandu, May 4, 2024

हाल के सालों में नेपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है  •  NurPhoto via Getty Images

2023 में नेपाल ने 12 चमत्‍कार करते हुए पहले वनडे विश्‍व कप क्‍वाल‍िफ़ायर में जगह बनाई और इस दशक में पहली बार टी20 विश्‍व कप के लिए क्‍वाल‍िफ़ाई कर लिया। विश्‍व कप एशिया क्‍वालिफ़ायर के ग्रुप स्‍तर में उन्‍होंने सिंगापुर और मलेशिया को हराया और नॉकआउट में जगह बनाई लेकिन ओमान से हार गए। सेमीफ़ाइनल में उन्‍होंने यूएई को हराया जो नॉकआउट में अजेय रहते हुए पहुंची थी। घर में नेपाल ने यूएई को नौ विकेट पर 134 रनों पर रोका और 17 गेंद रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की और फ़ाइनल में जगह बनाई, जिससे उनका टी20 विश्‍व कप में क्‍वालीफ़‍िकेशन पक्‍का हो गया। फ़ाइनल में ओमान से वे सुपर ओवर में हारे लेकिन अपना विश्‍व कप टिकट पक्‍का कर लिया।

मुख्‍य खिलाड़ी

पिछले साल रोहित पौडेल नेपाल के लिए सबसे अधिक टी20आई रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जहां पर उन्‍होंने 13 पारियों में 50.37 की औसत से 403 रन बनाए। नेपाल के कप्‍तान टी20 विश्‍व कप में भी कमाल की फ़ॉर्म के साथ जा रहे हैं, उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज़ ए के ख़‍िलाफ़ घर में हुई सीरीज़ में चार मैचों में 265 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
दिपेंद्र सिंह ऐरी पिछले 12 महीनों में टी20आई की 56 पारियों में 1626 रन बना चुके हैं। पिछले साल मंगोलिया के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने टी20 के सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा जहां पर उन्‍होंने एशियन गेम्‍स में नौ गेंद में अर्धशतक लगा दिया था। हाल ही में उन्‍होंने क़तर के ख़‍िलाफ़ छह गेंद में छह छक्‍के लगाए। ऐरी एक अच्‍छे ऑफ़ स्पिनर भी हैं। उनके नाम 37 टी20आई विकेट भी हैं और वह एक अच्‍छे क्षेत्ररक्षक भी हैं।
20 साल के कुशल मल्‍ला के नाम टी20आई में दूसरे सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड है, उन्‍होंने पिछले साल मंगोलिया के ख़‍िलाफ़ 34 गेंद में शतक लगाया था। 2023 में उनकी फ़ॉर्म शानदार रही जहां पर उन्‍होंने 12 पारियों में 193.26 के स्‍ट्राइक रेट से 402 रन बनाए। मल्‍ला बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ भी हैं जहां उनके नाम टी20आई में 6.18 कीी इकॉनमी से 19 विकेट हैं।

बड़े टूर्नामेंट में नेपाल

2014 से नेपाल का यह पहला टी20 विश्‍व कप होगा। उन्‍होंने पिछले साल 2023 वनडे विश्‍व कप क्‍वालिफ़ायर में जगह बनाई थी लेकिन मुख्‍य टूर्नामेंट में जगह बनाने से चूक गए थे। 2023 में नेपाल ने पहली बार एशिया कप में जगह बनाई लेकिन दो मैचों में एक भी जीत नहीं पाए।

हाल‍िया फ़ॉर्म*

हार, जीत, हार, जीत, जीत

टीम

रोहित पौडेल (कप्‍तान), आस‍िफ़ शेख, अनिल साह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्‍ला, दिपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढकल, कमल ऐरी

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।