राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ी कोच बने विक्रम राठौड़
द्रविड़ हाल ही में RR के मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं, जिनके सहायक राठौड़ भारतीय टीम में भी थे
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Sep-2024
द्रविड़ के साथ चर्चा करते राठौड़ • Associated Press
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपना बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया है। राठौड़ की नियुक्ति राहुल द्रविड़ के RR के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। द्रविड़ और राठौड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम तीनों प्रारूप में रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी और T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफ़ी भी अपने नाम किया था।
राठौड़ का RR में स्वागत करते हुए द्रविड़ ने कहा, "विक्रम के साथ मैंने काफ़ी सालों से काम किया है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी क्षमता, शांत स्वभाव और भारतीय परिस्थितियों की बेहतर समझ उन्हें इस भूमिका के लिए एकदम उपयुक्त व्यक्ति बनाती है। हमने साथ मिलकर भारत की सफलता में अपना योगदान दिया है और मैं उनके साथ दोबारा जुड़ने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं। युवा प्रतिभाओं को निखारने की उनकी क्षमता RR को विश्व स्तरीय टीम बनाने के हमारे उद्देश्य में मददगार साबित होगी।"
राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेले थे। वह 2019 में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच बने थे। भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले वह राष्ट्रीय चयनकर्ता की भूमिका भी निभा चुके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में वह पंजाब और हिमाचल की टीम को भी बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके थे।
राठौड़ ने RR के साथ जुड़ने पर कहा, "रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का विषय है। राहुल के साथ दोबारा काम करने और युवा खिलाड़ियों के साथ जुड़ने को लेकर मैं काफ़ी उत्साहित हूं। मैं टीम के उद्देश्य और रॉयल्स के लिए विश्व स्तरीय प्रतिभाओं को तराशने में अपना योगदान देने की ओर देख रहा हूं।"
राजस्थान रॉयल्स के नाम अब तक IPL में सिर्फ़ एक ट्रॉफ़ी है जो उन्होंने शेन वॉर्न की कप्तानी में पहले संस्करण में जीता था। ख़ुद द्रविड़ पूर्व में RR के कप्तान रह चुके हैं। 2022 में संजू सैमसन के RR का कप्तान बनने के बाद टीम फ़ाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों हार झेलनी पड़ी। जबकि 2024 के संस्करण में RR प्लेऑफ़ से बाहर हो गई थी।