RCB vs DC, Preview: अक्षर पटेल बनेंगे RCB के लिए बड़ी मुसीबत?
रविवार को IPL 2024 में होने वाले डबल हेडर के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए अभी प्ले-ऑफ़ में जाने की उम्मीदें ज़िंदा हैं और वे इस मैच में जीत दर्ज करके इसे जारी रखने की कोशिश करेंगी। ख़ास तौर से RCB के लिए जीत बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार के साथ ही उनका सफर समाप्त हो सकता है। DC को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके कप्तान ऋषभ पंत इस मैच के लिए निलंबित हो चुके हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 18 में RCB और 11 में DC ने जीत हासिल की है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है।
घर में DC के ख़िलाफ़ भारी है RCB का पलड़ा
RCB ने DC के ख़िलाफ़ अपने घर में खेले 10 में से केवल चार मैच ही गंवाए हैं और छह में उन्हें जीत मिली है। इस टीम के ख़िलाफ़ उनका घर में जीत प्रतिशत 60 का है। कम से कम पांच पूरे खेले गए मैचों की बात करें तो यह अपने घर में RCB का किसी टीम के ख़िलाफ़ दूसरा सर्वोच्च जीत प्रतिशत है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपने घर में खेले आठ में से पांच मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 62.5 का रहा है। RCB ने लगातार अपने चार मैच जीते हैं जो संयुक्त रूप से उनके द्वारा लगातार जीते गए तीसरे सर्वाधिक मैच हैं। उन्होंने 2011 में लगातार सात मैच जीतते हुए प्ले-ऑफ़ में जगह बनाई थी। 2009 और 2016 में उन्होंने लगातार पांच मैच जीते थे और प्ले-ऑफ़ में पहुंचे थे।
डेथ ओवर्स में हो सकती है रनों की बरसात
इस सीज़न चिन्नास्वामी में अंतिम पांच ओवरों में 11.80 रन प्रति ओवर बने हैं जो किसी भी मैदान पर डेथ ओवर्स में तीसरी सर्वाधिक इकॉनमी है। कोलकाता में 13.08 और दिल्ली में 13.07 की इकॉनमी से रन डेथ ओवर्स में बने हैं। DC और RCB दोनों के ही गेंदबाज़ अंतिम पांच ओवरों में काफ़ी महंगे साबित हुए हैं। DC के गेंदबाज़ों ने अंतिम पांच ओवरों में 12.84 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं जो इस सीज़न किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक है। दूसरी ओर RCB ने भी 11.37 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, जो इस सीज़न पांचवें सबसे अधिक हैं।
पाटीदार बन रहे हैं स्पिनर्स का काल
रजत पाटीदार को जबसे चार नंबर पर भेजा जाने लगा है तब से ही उनकी बल्लेबाज़ी एकदम बदल गई है। उन्होंने पिछली छह पारियों में चार अर्धशतक लगा दिए हैं। हर बार एक चीज़ देखने को मिली है कि वह आतिशी अर्धशतक लगाते हैं और फिर तुरंत आउट भी हो जाते हैं। ख़ास तौर से स्पिनर्स के ख़िलाफ़ वह काफ़ी आक्रामक नजर आए हैं। पाटीदार ने इस सीज़न स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 77 की औसत और 229 की स्ट्राइक-रेट से 154 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न स्पिनर्स के ख़िलाफ़ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं और साथ ही उनकी स्ट्राइक-रेट भी दूसरी सर्वाधिक है। उन्होंने संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 17 छक्के भी स्पिनर्स के ख़िलाफ़ लगाए हैं।
RCB के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगे अक्षर?
पंत की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को DC की कप्तानी मिली है और वह इस दौरान अपने प्रदर्शन को भी और अच्छा करना चाहेंगे। RCB के ख़िलाफ़ उन्होंने 18 पारियों में 19 विकेट लिए हैं, जो उनका किसी एक टीम के ख़िलाफ़ सर्वाधिक विकेट हैं। बाएं हाथ के स्पिनर्स के ख़िलाफ़ RCB की टीम ने 119 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं, जो इस सीज़न दूसरी सबसे है। फ़ाफ़ डुप्लेसी को अक्षर ने 12 पारियों में तीन और विराट कोहली को 11 पारियों में एक बार आउट किया है। पाटीदार ने उनके ख़िलाफ़ एक ही पारी खेली है और उनका शिकार बने हैं। दिनेश कार्तिक को भी वह नौ पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। पाटीदार (83.3), डुप्लेसी (108.9) और कोहली (109.9) के स्ट्राइक-रेट भी अक्षर के ख़िलाफ़ काफ़ी कम हैं।