मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

IPL 2024: RCB के ख़िलाफ़ मैच का हिस्सा नहीं होंगे ऋषभ पंत

स्लो ओवर रेट के कारण DC के कप्तान पर लगा एक मैच का प्रतिबंध

Rishabh Pant had a tough day as captain, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, IPL 2024, Kolkata, April 29, 2024

पंत ने IPL 2024 में वापसी करते हुए शानदार फ़ॉर्म दिखाया है  •  AFP/Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है और वह रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ मैच में नहीं खेल पाएंगे। 7 मई को दिल्ली में खेले गए राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच के दौरान DC की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवरों को पूरा नहीं कर पाई थी। टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने साफ़ किया है कि इस मैच में अक्षर पटेल टीम की कप्तानी करेंगे।
IPL के नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम को 20 ओवर पूरा करने के लिए 85 मिनट (4.25 मिनट/ओवर) निर्धारित हैं, जबकि RR के ख़िलाफ़ DC ने 117.82 मिनट लिए थे। पंत पर इसके अलावा 30 लाख रूपये का जुर्माना भी लगा है, वहीं इंपैक्ट खिलाड़ी सहित DC एकादश के अन्य खिलाड़ियों को भी 12 लाख या मैच फ़ीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माने के रूप में देना होगा। यह इस IPL सीज़न पंत का तीसरा स्लो ओवर रेट उल्लंघन है।
BCCI द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार DC ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ रिव्यू अपील दायर की थी, लेकिन BCCI के लोकपाल ने एक वर्चुअल सुनवाई के बाद मैच रेफ़री के फ़ैसले को कायम रखा। इस सुनवाई में पंत के अलावा DC के क्रिकेट डायरेक्ट सौरव गांगुली, मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और CEO सुनील गुप्ता भी मौजूद थे।
RCB के ख़िलाफ़ DC का यह मैच बहुत अहम है और अगर उन्हें प्ले ऑफ़ की अपनी संभावनाओं को बनाए रखना है तो उन्हें इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। देखने वाली बात होगी कि इस मैच में DC की कप्तानी कौन करेगा। उनके पास डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का विकल्प मौज़ूद है, जिन्होंने पिछले सीज़न पंत की अनुपस्थिति में क्रमशः कप्तानी और उपकप्तानी थी।