RCB के लिए उम्मीदें अभी बाक़ी हैं • AFP/Getty Images
IPL 2024 में अब सिर्फ़ 11 मैच बचे हैं और कोई भी टीम अभी तक प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाई है। हालांकि कम से दो टीमें क्वालीफ़ाई करने के बहुत क़रीब हैं, जबकि दो टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्ले ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आइए देखते हैं कि बाक़ी की टीमों के क्वालीफ़ाई करने की क्या संभावनाए बन रही हैं?
CSK को पिछले छह मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अपने बाक़ी बचे दो मैचों में जीत के साथ वे प्ले ऑफ़ के लिए आसानी से क्वालीफ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि उनका नेट रन रेट +0.491 का है। अगर CSK अपना अगला मैच RR से हार जाता है तो वे बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि ऐसे में RR, KKR, SRH और DC या LSG में से किसी एक के 16 या उससे अधिक अंक हो सकते हैं।
अगर CSK 14 अंकों पर अपने अभियान को समाप्त करता है तो वे चाहेंगे कि SRH और DC अपने दोनों मैच हार जाए, वहीं LSG भी अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस (MI) से हारकर 14 अकों पर ही समाप्त करे। इसके बाद फ़ैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा, जिसमें CSK आगे है।
CSK के ख़िलाफ़ दो अंक हासिल करने के बावजूद GT की राहें बहुत मुश्किल हैं और उनका नेट रन रेट भी -1.063 का है। वे अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं। उनका मामला तभी बन सकता है जब SRH, DC और LSG 14 अंकों पर लीग अभियान को समाप्त करें। हालांकि GT को तब भी अपने दोनों मैचों में बड़े अंतर की जीत हासिल करनी होगी।
KKR के ख़ाते में 16 अंक हैं और 1.453 के बेहतर नेट रन रेट के साथ वे प्ले ऑफ़ में लगभग पहुंच ही गए हैं। अगर वे अपने बाक़ी तीनों मैच हारते भी हैं तो भी 16 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ वे शीर्ष चार में ज़रूर होंगे। वर्तमान अंक तालिका के अनुसार KKR के अलावा RR और SRH ही 18 अंकों तक पहुंच सकते हैं, जबकि CSK और LSG या DC में से कोई दो ही 16 अंकों तक पहुंचेगा। अगर KKR शनिवार का मैच MI के ख़िलाफ़ जीत जाते हैं तो वे निश्चित रूप से शीर्ष दो में होंगे।
KKR की तरह RR को भी प्ले ऑफ़ में क्वालीफ़ाई करने के लिए सिर्फ़ एक जीत की ज़रूरत है। अगर वे बाक़ी तीन मैचों में हार भी जाते हैं, तब भी वे सिर्फ़ नेट रन रेट के आधार पर ही बाहर हो सकते हैं। हालांकि सकारात्मक 0.476 नेट रन रेट के कारण यह भी बहुत मुश्किल दिख रहा है। KKR की तरह RR की भी नज़रें शीर्ष दो में समाप्त करने की होगी, ताकि उन्हें फ़ाइनल में पहुंचने के दो मौक़े मिल सके।
LSG पर 10 विकेट की बड़ी जीत के साथ ही SRH के 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट भी 0.406 का है। वे शीर्ष दो में भी समाप्त कर सकते हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। उनके अगले दो मैच घर पर और नीचे की टीमों के ख़िलाफ़ हैं, जिसका उन्हें फ़ायदा मिल सकता है। एक जीत भी उन्हें प्ले ऑफ़ तक पहुंचा सकती है।
SRH के ख़िलाफ़ मिली 10 विकेट की हार से LSG का नेट रन रेट काफ़ी नीचे गिर गया है और इसकी वजह से भी वे लीग के अंत में प्ले ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। अगर उनको अपने अगले दो मैचों में जीत मिलती है, तब भी नकारात्मक नेट रन रेट के कारण वे 16 अंकों के बाद भी RR, KKR, SRH और CSK के नीचे जा सकते हैं। अगर उन्हें अपने दो में से एक में जीत और एक में हार मिलती है तो उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।
GT के ख़िलाफ़ CSK की हार DC के लिए अच्छी ख़बर है। हालांकि अभी भी अगर CSK अपने बाक़ी बचे दो मैचों को जीतकर 16 अंकों पर अपने अभियान को समाप्त करता है तो भी नेट रन रेट के आधार पर DC पीछे हो जाएगा और ऊपर की तीन टीमें 16 अंकों से ऊपर भी जा सकती हैं।
अगर DC, RCB को हराता है और LSG से हार जाता है तो भी वे शीर्ष चार में पहुंच सकते हैं। हालांकि इसके लिए LSG को MI से हारना होगा। तब चौथे स्थान के लिए सीधा मुक़ाबला DC और LSG के बीच नेट रन रेट के आधार पर होगा क्योंकि दोनों टीमें 14 अकों पर होंगी।
RCB ने लगातार चार मैच जीतकर वापसी किया है, लेकिन लगातार छह जीत और 14 अंक भी उनकी संभावनाओं को मज़बूत नहीं कर सकते हैं क्योंकि चार टीमें उनसे आगे 16 अंकों पर समाप्त कर सकती हैं। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वे अभी भी तीसरे स्थान तक पहुंच सकते हैं, बशर्ते SRH और CSK अपने दोनों मैच हार जाएं और LSG को सिर्फ़ एक मैच में जीत मिले। तब RCB नेट रन रेट में SRH से भी आगे जा सकता है।