लो जी पंड्या भाई साहब ने गेम को किया फ़िनिश और भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-1 से जीता, ऑफ़ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद, बल्ले का फेस खोला पंड्या ने, बल्ले पर लग कर गेंद कीपर और थर्डमैन के बीच से सीमा रेखा के बाहर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Hyderabad, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Sep 25 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
रोहित शर्मा: इस जगह से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। भारतीय टीम के लिए भी और जब मैं डेक्कन चार्जेस के लिए खेलता था तब की भी। हर मैच में एक नए खिलाड़ी का मैच विनर बन कर आना, एक बढ़िया संकेत हैं। इस पूरी सीरीज़ में हमने काफ़ी चांस लिए और बहादुरी से खेल को आगे बढ़ाया। हमें अपने डेथ गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम करना पड़ेगा। हालांकि एक बात यह भी है कि हमारी टीम के कुछ गेंदबाज़ एक ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, आप जब अच्छा करते हो और टीम जीतती है तो अच्छा लगता है। मुझे अभी लगता है कि मैं जो लाइन लेंथ डालता हूं, उसे मैं बैक करता हूं। अगर कोई बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगा भी देता है तो मैं वही करने का प्रयास करता हूं।
सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैच की परिस्थिति थी, मुझे उसी तरह की बल्लेबाज़ी करनी पड़ती थी। मैं हमेशा अपने तरह से बल्लेबाज़ी करना चाहता हूं। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है कि मुझे पहले गेंद पर चौका मिल जाए या फिर मैं आउट हो जाऊं।
ऐरन फ़िंच: यह एक बढ़िया सीरीज़ थी। ग्रीन ने इस सीरीज़ में काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हमें लगा कि यह एक बढ़िया स्कोर था लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया विकेट बेहतर होते गया। हालांकि मैच जीतने के लिए आपको विकेट चाहिए। भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरीक़े का खेल दिखाया, वह तारीफ़ योग्य है।
विराट कोहली: मैं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने अनुभव का प्रयोग कर रहा था। सूर्या बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे थे और मैं उनका साथ दे रहा था। सूर्या के पास यह क्षमता है कि वह किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इंग्लैंड में भी उन्होंने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की थी। पिछले छह महीने से वह कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। जैम्पा एक बढ़िया गेंदबाज़ हैं लेकिन आज मैं उनके ख़िलाफ़ रन बनाने की पूरी कोशिश कर रहा था। पिछले मैच में भी मैं उन्हें दो रन के लिए शॉट लगाने गया, जो एक ग़लत फ़ैसला था, मुझे उस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहिए था। एशिया कप से वापसी करने के बाद मैं अपने खेल का काफ़ी आनंद ले रहा हूं। मैं अपने अभ्यास सत्र का आनंद ले रहा हूं। जिम में भी काफ़ी मेहनत कर रहा हूं। आज भी मैं मैदान पर 1-1.5 घंटे पहले पहुंच गया था और बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहा था।
10.38 pm इस जीत के साथ भारत अपनी धरती पर 10 लगातार श्रृंखलाएं जीत चुका है। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और उनके दो विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद सूर्यकुमार और कोहली के बीच 104 रनों की साझेदारी हुई। अंत में मैच रोमांचक ज़रूर होने लगा था लेकिन कोहली और पंड्या ने ऐसा नहीं होने दिया।
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, शफ़ल करते हुए ऑन साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, ऐसा लगा कि वाइड है लेकिन अंपायर ने नहीं दिया
धीमी गति से की गई बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में उठा कर मारा, कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं लेकिन पंड्या को स्ट्राइक मिल जाएगा
कार्तिक स्ट्राइक पर, थर्डमैन और फ़ाइन लेग सर्कल में
Sonu Darwa : "विराट कोहली को क्या अब वापिस कप्तानी मिलनी चाहिए तीनों फॉर्मेट के लिए।" - क्यों भाई साहब?
गेम में आया ट्विस्ट, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर को कैच दे बैठे कोहली, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास, कनेक्शन तो बढ़िया लेकिन ऊंचाई नहीं मिली
हैदराबाद से गेंद को सिकंदराबाद भेजा है कोहली ने, लेंथ गेंद मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा, बल्ले पर लगते ही गेंद जिद करने लगी थी कि मुझे दर्शकों का हाल-चाल जानना है
अंतिम ओवर में 11 रनों की आवश्यकता और गेंदबाज़ी करेंगे सैम्स
लो फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा लेकिन कनेक्शन बढ़िया नहीं, दो रन लेना चाह रहे थे कोहली लेकिन पंड्या ने मना किया
एक्सट्रा कवर की दिशा में मैक्सवेल ने डाइव लगा कर दो रन बचा लिए, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कमाल का ड्राइव कोहली के बल्ले से
फुलर लेंथ की गेंद लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ला दिल्ली में था और गेंद हैदराबाद मे
वाइड यॉर्कर गेंद, कोहली ने वाइड समझ कर छोड़ दिया लेकिन यह वाइड नहीं थी
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ की दिशा में खेल कर दो रन लेना चाहते हैं हार्दिक लेकिन नहीं मिलेगा
ओ भाई साहब, ये कैसा शॉट था, शफ़ल कर के ऑफ़ साइड में आई हार्दिक और मिन हेलीकॉप्टर की तरह लांग ऑन की दिशा में शॉट लगाया और फ्लेट सिक्सर लांग ऑन के फ़ील्डर के सिर के ऊपर से
19वां ओवर हेज़लवुड फेकेंगे
लो फुलटॉस गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में कोहली ने उठा कर मारा लेकिन टाइमिंग कुछ ख़ास नहीं, डीप कवर के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा
फ़ाइन लेग, थर्डमैन, बैकवर्ड प्वाइंट सर्कल में
कमाल की वाइड यॉर्कर गेंद, पंड्या ने बल्ले का फेस खोला लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
काफ़ी ऊंची बाउंसर गेंद, पुल लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लगी नहीं गेंद, कीपर के हाथ से भी छिटकी, वाइड और एक रन
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलटॉस गेंद, ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास, बाहरी किनारा लग कर गेंद शॉर्ट थर्डमैन के पास गई, रन लेना चाहते थे पंड्या लेकिन कोहली ने मना किया, फ़ील्डर ने पंड्या की तरफ ही गेंद को मारा लेकिन विकेट पर नहीं लगी और ओवर थ्रो का रन मिला
फिर से वही गेंद, फिर से वही शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले पर आई नहीं गेंद
वाइड यॉर्कर डालने का प्रयास, पंड्या ने बल्ले का फेस खोल कर, कीपर और थर्डमैन के बीच से गेंद को सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखा दिया है, ज़रूरी चौका
थर्डमैन औऱ फ़ाइन लेग सर्कल में. डीप प्वाइंट और एक्सट्रा कवर पर फ़ील्डर
फुलर लेंथ की गेंद पैरों पर, फ्लिक किया कोहली ने लेकिन गेंद सीधे बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास
यह ओवर बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर इस ओवर से 14-15 रन नहीं आए तो भारत के लिए मामला मुश्किल होगा
धीमी गति से की गई बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, डीप मिड विकेट और लांग ऑन के बीच पुल किया गया, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ भाग कर डाइव लगाया और गेंद को पकड़ा
धीमी गति से की गई लेंथ गेंद, ऑन साइड में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
पंड्या को राउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे हैं सैम्स
ओवर 20 • भारत 187/4