पहले T20I में भारत के ख़िलाफ़ मिली क़रारी शिक़स्त के बाद इंग्लैंड
दूसरे T20I में निश्चित रूप से वापसी करने का प्रयास करेगा। हालांकि अगर उन्हें वापसी करनी है तो जॉस बटलर एंड कंपनी को भारतीय स्पिनरों का तोड़ निकालना होगा। रविवार को भारत और इंंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां भी इस बात की उम्मीद है कि स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी।
भारतीय स्पिन गेंदबाज़ों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की परेशानी नई नहीं है। पिछले मैच से पहले तक इंग्लैंड की टीम भारत के ख़िलाफ़ (T20 वर्ल्ड कप से अब तक ) औसतन हर 13.88 रनों पर अपना एक विकेट गंवाती है। T20 वर्ल्ड कप के
सेमीफ़ाइनल में रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 12 ओवरो में 58 रन देकर छह विकेट लिए थे। इसके अलावा कोलकाता में वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने 67 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
हालांकि एक बात यह है कि अमूमन स्पिनरों की मददगार माने जाने वाली चेपॉक की पिच ने IPL 2024 में तेज़ गेंदबाज़ों को ज़्यादा विकेट दिए थे। उस सीज़न तेज़ गेंदबाज़ों ने 74 विकेट लिए थे, जबकि स्पिनरों को सिर्फ़ 25 विकेट ही लिए थे।
हालिया प्रदर्शन
भारत : WWWLW
इंग्लैंड : LLWWW
T20 प्रारूप में भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने साउथ अफ़्रीका को उसके घर में जाकर 4-1 से पटखनी दी थी। उसके अलावा भारत ने ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश और श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी T20 श्रृंखला जीती। पहले T20I में भी भारत को जीत मिली थी, जिससे उनका आत्मविश्वास काफ़ी ऊपर होगा।
वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी नवंबर महीने में वेस्टइंडीज़ को पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 से हराया था। भारत और इंग्लैंड का इस प्रारूप में आमना-सामना पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में हुआ था जहां भारतीय टीम को 68 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। वहीं कोलकाता में उन्हें क़रारी हार मिली थी।
चर्चा में: वरुण चक्रवर्ती और जेमी ओवर्टन
वरुण चक्रवर्ती और चेपॉक के बीच एक अद्भुत प्रेम कहानी है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खेलने से पहले ही वरुण ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL नेट बॉलर के रूप में चेपॉक में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। छह साल बाद वरुण ने इसी मैदान पर IPL और TNPL दोनों जीते, और अब वह यहां अपने दोस्तों और परिवार के सामने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ईडन गार्डन्स में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अपने उस प्रदर्शन को वरुण ने 10 में सात अंक दिए थे। अब उनका परफ़ेक्ट 10 कैसा होगा, ये देखने लायक बात है।
6 फ़ीट 5 इंच लंबे ओवर्टन किसी भी विपक्षी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। पहले T20I में उन्होंने बल्ले या गेंद से ज़्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन बिग बैश लीग (बीबीएल) में उनका हालिया प्रदर्शन उत्साहजनक था। उन्होंने नौ पारियों में से सात में नाबाद रहते हुए 156.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 11 विकेट भी लिए।
टीम समाचार: क्या शमी वापसी करेंगे?
मोहम्मद शमी फ़िलहाल एड़ी और घुटने की समस्याओं उबरने के बाद भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह पहले T20 से बाहर थे। यदि वह फ़िट और चयन के लिए उपलब्ध हैं, तो भारत को अपने आक्रमण में बदलाव करना पड़ सकता है। वह शुक्रवार शाम को ट्रेनिंग करने वाले भारत के शुरुआती खिलाड़ियों में शामिल थे। हालांकि उनके दोनों घुटनों पर स्ट्रेप बैंड थी।
भारत (संभावित टीम):
अभिषेक शर्मा, 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड (संभावित टीम):
फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6. जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड
पिच और परिस्थितियां: ओस का पड़ सकता है असर
दूसरा T20 एक नई काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। ओस गिरने की काफ़ी उम्मीद है। चेन्नई में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम फ़ायदे में रह सकती है।
Deivarayan Muthu is a sub-editor at ESPNcricinfo